Blog Archive

Nihilistic attitude

Nit-ac., Syph.

उपरोक्त रुब्रिक दो शब्दों से मिलकर बना है जिनके अर्थ निम्न प्रकार है

Nihilistic

Adjective

A person who believes that life is meaningless.

ऐसा व्यक्ति जो मानता है कि जीवन निरर्थक है।

ऐसे व्यक्ति जो किसी धार्मिक मान्यता  व सिद्धांत में विश्वास नहीं रखते है।  वे ऐसी मानसिकता रखते हैं की सभी राजनीतिक व धार्मिक संगठन प्रपंच के अखाड़े हैं, बुरे हैं और उनमें कोई भी बात ऐसी नहीं है जिसका अनुसरण किया जाना चाहिये।

Attitude 

Noun

The way one think, feel or behave

सोचने, अनुभव करने और दृष्टिकोण का तरीका

इस रुब्रिक का अर्थ इस प्रकार होना चाहिए की इस व्यक्ति का दृष्टिकोण, सोचने का व अनुभव करने का तारिक इस प्रकार का हो गया है कि उसे किसी भी धार्मिक मान्यता व सिद्धांत में विश्वास नहीं रहा। उसके मन मे इन सब के प्रति कड़वाहट है।

वह मानव अस्तित्व के सामान्यतः स्वीकृत मौलिक पहलुओं जैसे नैतिकता आदि पर विश्वास नहीं करता है। यह मानते हैं कि जीवन निरर्थक है ज्ञान संभव है मानवीय मूल्य निराधार है और धार्मिक सिद्धांतों का अस्तित्व ही नहीं है वह अर्थहीन और निरर्थक है।

इस व्यक्ति का दृष्टिकोण ही इस प्रकार का हो गया है अभी ऐसा जरूरी नहीं कि यह nihililistic हो गया हो परंतु इसका अनुभव करने का तरीका वह दृष्टिकोण एक nihililistic जैसा हो गया है। अच्छा उसके मन में इस सब के प्रति एक कड़वाहट है वह इन चीजों को स्वीकार नहीं कर पा रहा है उसे यह यकीन है कि यह सब चीज़ बकवास है।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...