Blog Archive

Perfidious

Adjective

Someone who is not loyal, obedient or faithful to someone or something he should be in allegiance with.

One deliberately breaks a promise, good faith, loyalty or trust is known as perfidious.

ऐसा व्यक्ति जो किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के प्रति वफादार, ईमानदार व आज्ञाकारी नहीं है, जिसके प्रति उसे निष्ठा रखनी चाहिए।

जैसे एक व्यक्ति किसी संस्था में काम करता है और वह उसे संस्था की गोपनीय बातें किसी अन्य संस्था,जो उसकी संस्था के प्रतिद्वंद्वी है, के साथ उसे गोपनीय जानकारी को साझा करता तब ऐसे व्यक्ति को perfidious कहा जाता है।

एक राष्ट्र के नागरिक यदि वे अपने राष्ट्र  के प्रति अपेक्षित निष्ठा का पालन न करें और अपने देश के प्रति निष्ठाबान न रहकर ऐसी गतिविधियां जो राष्ट्र की संप्रभुता के लिए हानिकारक हो, उनको करें अथवा दूसरों द्वारा की जा रही ऐसी गतिविधियों में शामिल हो तो ऐसा व्यक्ति perfidious कहलाएगा।

जैसे यदि कोई होम्योपैथिक चिकित्सक है और इसी के द्वारा रोगों का उपचार करता हैं यही उसकी रोजी-रोटी भी जुटाती है और तब भी यदि वह होम्योपैथी के प्रति सच्ची निष्ठा नहीं रखता हैं, तब वह perfidious है।


2 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...