Blog Archive

Insolence

 Noun

It is a state of being insultingly contemptuous in speech and conduct.

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमे वाणी व व्यवहार  से अपमानजनक अवमानना की जाती है।

जब कोई व्यक्ति अपने वचन अथवा किसी भाव भाव से किसी ऐसे व्यक्ति, जो आयु मे अधिक हो अथवा किसी उच्च पद पर स्थित हो, जिसका सम्मान किया जाना अपेक्षित हो, उसके आदेश के प्रति अवमानना करे या अपमानजनक व्यवहार करता है  तो उसे हम Insolence कहते है।

ऐसा  व्यवहार Haughtiness, Pride व Arrogance के कारण किया जाता है।

बच्चों में insolence कैसे पहचानें

जब आप बच्चे से बात कर रहे हो और कुछ समझा रहे हो तब बच्चे का आप की देखने की जगह दूसरी तरफ देखना, या मुंह फेर लेना, आंखों को गोल घुमाना आदि सभी हरकत insolence है।

एक छोटी बच्ची लगभग सात वर्ष की जब हमारे क्लीनिक पर अपने पिता के साथ आई तो वह हमारी टेबल पर रखे सामान के साथ छेड़छाड़ करने लगी, मैं उसको देखता रहा। उसके पिता ने दो तीन बार मना किया पर उसने अनसुना कर दिया और वहीं सब करती रही जब तक उसके पिता ने जोर से डाॅट न दिया।

एक रोगी जो अधेड़ उम्र का रहा होगा जब वह क्लीनिक में आया तब मैं कुछ लिखने में व्यस्त था, उसने देख लिया फिर भी उसने बैठते ही बोलना शुरु कर दिया और अपनी समस्या बताने लगा, मैंने उससे दो मिनट रुकने को कहा, और कहा अभी कुछ जरूरी काम करके आपकी बात सुनता हूं, वह तुनककर बोला डॉक्टर साहब उसे बाद में कर लेना पहले मेरी बात सुनो। उसका यह आचरण भी insolence ही कहलायेगा।


1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...