Reverence lack of
इस रुब्रिक में 3 शब्द हैं
1 Reverence -
Noun
It is a gesture of respect, honour or respect felt or shown
यह आदर का भाव है, आदर या सम्मान जो महसूस किया या दिखाया जाता है।
2. Lack
Noun
Shortage, falling short of a desirable amount
वांछित मात्रा से कम होना
3. Of
Preposition
Regarding
का,की
इस प्रकार इस रुब्रिक का अर्थ होगा
आदर व सम्मान की भावना अपेक्षित मात्रा या वांछित मात्रा से कम होना।
ऐसे व्यक्ति जिनके आचरण में साधारणतया अपेक्षित मात्रा से कम सम्मान प्रदर्शित होता है ऐसे व्यक्ति इस रुब्रिक की श्रेणी में आएंगे।
ऐसा हो सकता है की इनके मन में सम्मान हो किंतु यह सम्मान उनके आचरण में प्रदर्शित नहीं होता है उनके आचरण से यह लगता है कि शायद व्यक्ति वस्तु परिस्थिति के प्रति जैसा आदर होना चाहिए वह नहीं है।
ऐसा नहीं है की ये बिल्कुल बेअदब होते हैं पर उतना आदर नहीं करते जो साधारणतः करना होता है।
No comments:
Post a Comment