Blog Archive

Reverence, lack of

 Reverence lack of

इस रुब्रिक में 3 शब्द हैं

1 Reverence -

Noun

It is a gesture of respect, honour or respect felt or shown

यह आदर का भाव है, आदर या सम्मान जो महसूस किया या दिखाया जाता है।

2. Lack

Noun

Shortage, falling short of a desirable amount

वांछित मात्रा से कम होना

3. Of

Preposition

Regarding

का,की

इस प्रकार इस रुब्रिक का अर्थ होगा

आदर व सम्मान की भावना अपेक्षित मात्रा या वांछित मात्रा से कम होना।

ऐसे व्यक्ति जिनके आचरण में साधारणतया अपेक्षित मात्रा से कम सम्मान प्रदर्शित होता है ऐसे व्यक्ति इस रुब्रिक की श्रेणी में आएंगे।

ऐसा हो सकता है की इनके मन में सम्मान हो किंतु यह सम्मान उनके आचरण में प्रदर्शित नहीं होता है उनके आचरण से यह लगता है कि शायद व्यक्ति वस्तु परिस्थिति के प्रति जैसा आदर होना चाहिए वह नहीं है।

ऐसा नहीं है की ये बिल्कुल बेअदब होते हैं पर उतना आदर नहीं करते जो साधारणतः करना होता है।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...