Blog Archive

Cheerful

Adjective

Full of cheer that is aroused by good spirit. Showing carefree attitude that is accompanied by hope, joy and enthusiasm.

प्रसन्नमुख

उत्साह से भरपूर जो अच्छी भावना से उत्पन्न होता है। आशा, खुशी और उत्साह से परिपूर्ण एक निश्चिंतता की स्थिति।

Cheer शब्द का अर्थ  है प्रसन्नता के साथ उत्साह। और cheerful का अर्थ होगा प्रसन्नता व उत्साह से भरा होना। 

ये व्यक्ति आशा से उत्साहित  व निश्चिंत होते है जो समस्या की स्थिति मे भी प्रसन्नता के भाव से भरे होते है क्योंकि ये आशान्वित रहते हैं।

आपने खेल के दौरान बहुत से लोगों को देखा होगा जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उत्साहित होकर खुशी का प्रदर्शन कभी सीटी बजाकर कभी अन्य कुछ गतिविधि करके करते हुए दिखाई पड़ते हैं। आजकल तो IPL मे इसी कार्य के लिए cheerleaders रखी जाती है जो इन cheerful दर्शकों का नेतृत्व करती है और यह मैच को रोमांचक बना देती हैं।

Cheerful व्यक्ति मे खुशी, आशा, उत्साह, संतोष व निश्चिंतता का एक समन्वय होता है।

5 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...