Blog Archive

Agility, mental

 यह रुब्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है

Agility

Noun

It is a state of ability to move quickly and easily.

It is a state of ability to think and understand quickly.

यह एक क्षमता है जिसमें व्यक्ति तेजी व सरलता से गतिविधि कर पाता है,

यह एक क्षमता है जिसमें व्यक्ति शीघ्रता से सोच व समझ पाता है।

Mental 

Adjective

Relating to the mind

मन से संबंधित

अर्थात मन की चपलता 

उपरोक्त अर्थ से स्पष्ट है कि यह मन से संबंधित agility की बात है जिसमें व्यक्ति शीघ्रता से सोच व समझ पाता है और तदनुसार उचित निर्णय कर पाता है।

आत्मनिर्भर होकर सोचने व विभिन्न विचारों में से सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनकर शीघ्रता से समस्याओं को हल करने की क्षमता ही Mental Agility होती है।

Mental Agility आपको आत्मविश्वास से आगे बढ़ने और कठिन समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाती है।

अप्रत्याशित स्थिति-परिस्थिति में सभी असमंजसता का अनुभव करते हैं और यह सोच समझ नहीं पाते कि इससे कैसे निपटें, ऐसी परिस्थिति में नवप्रवर्तन करने व उचित निर्णय लेने की क्षमता ही Mental Agility होती है।



2 comments:

  1. रूब्रिक की बहुत ही तर्क पूर्ण व उचित व्याख्या

    ReplyDelete

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...