Blog Archive

Rash

Adjective

Any act that is marked by or proceeding from undue haste or lack of deliberation or caution

जब कोई किसी कार्य को करते हुए अनुचित जल्दबाजी या विचार विमर्श में कमी या सावधानी में कमी के साथ किया गया हो जिसमें संभावित संकट को आंका ना गया हो उसको Rash कहेंगे।

सामान्यतया ड्राइविंग के लिए कहा जाता है अमुक व्यक्ति वाहन बहुत तेज  चलाता है और ट्रफिक का ध्यान न रखते हुए इस प्रकार वाहन चलाता है जिसमे दुर्घटना का खतरा बना रहता इस प्रकार की डाइविंग करने वाले के लिए  कहा जाता है कि वह Rash ड्राइविंग करता है।

इस उदाहरण से स्पष्ट है कि जब कोई  व्यक्ति बेवजह जल्दबाजी मे सावधानी मे कमी के साथ खतरे को अनदेखा करते हुए  कार्य करता है वह Rash कहलाएगा।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...