Blog Archive

Rash

Adjective

Any act that is marked by or proceeding from undue haste or lack of deliberation or caution

जब कोई किसी कार्य को करते हुए अनुचित जल्दबाजी या विचार विमर्श में कमी या सावधानी में कमी के साथ किया गया हो जिसमें संभावित संकट को आंका ना गया हो उसको Rash कहेंगे।

सामान्यतया ड्राइविंग के लिए कहा जाता है अमुक व्यक्ति वाहन बहुत तेज  चलाता है और ट्रफिक का ध्यान न रखते हुए इस प्रकार वाहन चलाता है जिसमे दुर्घटना का खतरा बना रहता इस प्रकार की डाइविंग करने वाले के लिए  कहा जाता है कि वह Rash ड्राइविंग करता है।

इस उदाहरण से स्पष्ट है कि जब कोई  व्यक्ति बेवजह जल्दबाजी मे सावधानी मे कमी के साथ खतरे को अनदेखा करते हुए  कार्य करता है वह Rash कहलाएगा।


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...