Adjective
यह शब्द लैटिन भाषा के शब्द fastidium से आया है, जिसका अर्थ होता है नापसंद करना या पसंद न करना। जोकि चिड़चिड़ापन लिए हुए होता है। परन्तु यह शब्द ज्यादातर उन व्यक्तियों के लिए प्रयोग किया जाता है जिनको संतुष्ट किया जाना एक दुष्कर कार्य हो।
कुछ हद तक नुक्ताचीन भी होते है, किन्त ये केवल उसी विषय में नुक्ताचीन होते हैं जो उनसे संबंधित हो। और यदि चीजें इनकी अपेक्षाओं के अनुरूप न हो तो चिड जाते हैं
Fastidious वाले व्यक्ति का यह स्वभाविक गुण होता है कि वह एक चिडा हुआ सा नाखुश इंसान है, क्योंकि जैसा वह चाहता है वैसा नही हो रहा है। उसे हर वस्तु अपनी पसंद के अनुसार चाहिए और यदि उसमे मामूली फर्क भी हुआ तो इस व्यक्ति को वह बर्दाश्त नही होता है।
ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना व रहना एक अत्यंत कठिन कार्य है। क्योकि जरा भी कुछ इसकी सोच से भिन्न हुआ तो यह चिड जाता है। यह बहुत अधिक अपेक्षाएं रखता है जिन्ह पूरा कर पाना हर किसी के लिए संभव नही होता। इनको बिल्कुल सटीक रूप कार्य करना व करवाना ही पसंद आता है। उसमे थोडा बहुत भी अन्तर हुआ तो इसे एकदम पता लग जाता है और जब तक वह बिल्कुल वैसा न हो जैसा यह चाहता है तब तक यह शांत होता है।
इनमे अनुपालन की कमी होती है। ये समायोजन, अनुकूलन आदि गुणो से बहुत दूर होता है। समझौता करना इसका स्वभाव नही है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog