Blog Archive

Wednesday, June 21, 2023

Rhus tox:- Case of fever cured with Rhus Tox




मेरे मित्र जो प्रांतीय सेवा होम्योपैथी चिकित्सक है उनको ज्वर की समस्या हुई, उन्होंने मुझे बताया कि दो दिन से हल्की समस्या लग रही थी तो उन्होंने Combiflam की गोली ले ली थी, परन्तु आज उन्हें लग रहा है कि तबीयत खराब हो रही है। 
हमने पूछा कितना ताप है?
उन्होंने बताया 99.5°F
हमने कहा ये भी कोई बुखार है जिसके लिए आप परेशान हो रहे हो।
तो उन्होंने बताया कि मुझे समस्या हो रही है  कल तक इतनी नही थी आज ये बढ गई है।
(Delusion, injury is being injured)
और मै अपने क्लीनिक की छुट्टी बिल्कुल नही करना चाहता, दो दिन जब गोली खाई वह भी इसी कारण ली थी।
मेरा कुछ टार्गेट है और उसके लिए क्लीनिक अवश्य ही जाऊंगा। ( Ambition increased)
मैने पूछा सरकारी सेवा से अवकाश पर हो क्या या वहां भी जा रहे है।
तब उन्होंने बताया कि अवकाश पर हूँ। 
Q- सुबह से क्या किया?
कुछ पेशेंट की दवाएं तैयार करके कोरियर करनी थी वह कार्य किया और क्लीनिक गया था ।
मैं क्लीनिक का अवकाश बिल्कुल नही करूंगा।
(Cares, business about his)
मुझे ऐसी दवा दो कि कल सुबह तक बिल्कुल ठीक हो जाऊ।
(Carried desire to be fast)
एक बात और है- जब से मैने कोविड मे ड्यूटी की है तब से मुझे जल्दी जल्दी ज्वर होने लगा है, पहले मुझे सालो तक भी ज्वर नही होता था।इम्यूनिटी बढने की जगह कम हो गई है।
Superstitious
Delusion, injury is being injured

उपरोक्त स्थिति को समझकर
Rhus-tox 30 दी गई जिसने उन्हें अति शीघ्रता से स्वस्थ कर दिया।

7 comments:

  1. कुछ लोगों को लगता है होमियोपैथी धीरे धीरे असर करती है। आप ने यह हर बार सिद्ध किया है कि यदि आप symptoms पर फोकस करेंगे तो यह थेरेपी बीमारी को बहुत जल्दी और सटीक तरीके से ठीक करती है।
    धन्यवाद डॉ साहब।

    ReplyDelete
  2. Homeopathic medicine acts so quick

    ReplyDelete
  3. well done keep it up

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...