मेरे मित्र जो प्रांतीय सेवा होम्योपैथी चिकित्सक है उनको ज्वर की समस्या हुई, उन्होंने मुझे बताया कि दो दिन से हल्की समस्या लग रही थी तो उन्होंने Combiflam की गोली ले ली थी, परन्तु आज उन्हें लग रहा है कि तबीयत खराब हो रही है।
हमने पूछा कितना ताप है?
उन्होंने बताया 99.5°F
हमने कहा ये भी कोई बुखार है जिसके लिए आप परेशान हो रहे हो।
तो उन्होंने बताया कि मुझे समस्या हो रही है कल तक इतनी नही थी आज ये बढ गई है।
(Delusion, injury is being injured)
और मै अपने क्लीनिक की छुट्टी बिल्कुल नही करना चाहता, दो दिन जब गोली खाई वह भी इसी कारण ली थी।
मेरा कुछ टार्गेट है और उसके लिए क्लीनिक अवश्य ही जाऊंगा। ( Ambition increased)
मैने पूछा सरकारी सेवा से अवकाश पर हो क्या या वहां भी जा रहे है।
तब उन्होंने बताया कि अवकाश पर हूँ।
Q- सुबह से क्या किया?
कुछ पेशेंट की दवाएं तैयार करके कोरियर करनी थी वह कार्य किया और क्लीनिक गया था ।
मैं क्लीनिक का अवकाश बिल्कुल नही करूंगा।
(Cares, business about his)
मुझे ऐसी दवा दो कि कल सुबह तक बिल्कुल ठीक हो जाऊ।
(Carried desire to be fast)
एक बात और है- जब से मैने कोविड मे ड्यूटी की है तब से मुझे जल्दी जल्दी ज्वर होने लगा है, पहले मुझे सालो तक भी ज्वर नही होता था।इम्यूनिटी बढने की जगह कम हो गई है।
Superstitious
Delusion, injury is being injured
उपरोक्त स्थिति को समझकर
Rhus-tox 30 दी गई जिसने उन्हें अति शीघ्रता से स्वस्थ कर दिया।