Blog Archive

Showing posts with label # Homoeopathy. Show all posts
Showing posts with label # Homoeopathy. Show all posts

Tuesday, July 4, 2023

Thuja Oc: Case of acute headache

Headache 

एक महिला जिनकी आयु लगभग 50 वर्ष रही होगी, हमारे परिवार की सदस्य है, एक दिन उनके पति का फोन आया कि उन्हें बहुत तेज सिर दर्द हो रहा है बहुत बेचैन हैं, कभी इधर करवट कभी उधर करवट, कोई दवा बता दो, 

मैने उनसे रोगी से बात कराने को कहा
रोगी महिला ने फोन लेकर 
कहा- सिरदर्द........., मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि ..... 

और उन्होंने फोन अपने पति को दे दिया।
उनके बोलने के तरीके से ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई नशे मे बोलता है।

मैने निम्नलिखित लक्षणों को समझते हुए 

Restlessness, bed tossing about in 
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

उन्हें Thuja 30 लेने के लिए कहा। 

सौभाग्य से दवा उनके पास उपलब्ध थी। दवा लेने के बाद बहुत तीव्रता से उनका दर्द ठीक हो गया और 15-20 मिनट मे ही वे बिल्कुल ठीक महसूस करने लगी।

A woman who must have been about 50 years old, is a member of our family. 
One day her husband called me that she is having severe headache,, 
she is very restless , frequently changing her position in bed, prescribe some medicine. 

I asked him let me to talk to the patient 
The patient woman took the phone and 
said - Headache..... I can't understand what is going on..... 

And she gave the phone to her husband. Her way of speaking made it feel as if she is intoxicated or drunk. 

Considering the following symptoms 

Restlessness, bed tossing about in
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

Asked them to take Thuja 30. 

Luckily the medicine was available to her After taking the medicine, her pain got cured very intensely and within 15-20 minutes she started feeling absolutely fine.

Saturday, June 24, 2023

Bryonia Alba; Case of wrist pain after injury


एक 61 वर्षीय महिला के बांए कलाई में दर्द था ।
1 महीने पहले वह गिर गई थी हाथ के सहारे जाकर टिकी इस कारण उनके बाएं हाथ में दर्द हो रहा था
वैसे उनको Lumbar pain व माइग्रेन की समस्या भी रहती है।

कलाई के दर्द के लिए उन्होंने  स्वयं  ARNICA, RHUS TOX, RUTA दवाई ली 

(Escape attempts to window from)

जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ अब उन्हें लगा यह दर्द बढ़ता जा रहा है 

(Del. Injured is being)

तो उनके पति उनको हमारे पास ले आए।
उन्होंने बताया कि वे खाने पीने का ध्यान रखती हैं 

(Carefulness)

अगर ना रखें तो सिर दर्द हो जाता है। काफी चीजें ऐसी है जिनको लेने से उनको परेशानियां हो जाती है जैसे मट्ठा दही आदि परंतु यह सब खाना वह नहीं छोड़ती है उनका मानना है कि यदि उन्होंने यह सब खाना बंद कर दिया तो फिर कभी-भी इन चीजों को नहीं खा पाएगी

(Del. Rising, could not rise up; he stooping, could not rise up again if he)

उन्हें Bryonia alba 30 दी गई उससे उन्हें काफी लाभ मिला कलाई का दर्द तो बिल्कुल ही ठीक हो गया कमर दर्द में भी आराम मिला और जब तक उन्होंने हमारी दवाई जारी रखें तब तक सिर दर्द की भी कोई शिकायत नहीं हुई लगभग 1 महीने दवा खाकर उन्होंने दवा बंद कर दी।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...