Blog Archive

Showing posts with label Homoeopathic medicine. Show all posts
Showing posts with label Homoeopathic medicine. Show all posts

Saturday, June 24, 2023

Bryonia Alba; Case of wrist pain after injury


एक 61 वर्षीय महिला के बांए कलाई में दर्द था ।
1 महीने पहले वह गिर गई थी हाथ के सहारे जाकर टिकी इस कारण उनके बाएं हाथ में दर्द हो रहा था
वैसे उनको Lumbar pain व माइग्रेन की समस्या भी रहती है।

कलाई के दर्द के लिए उन्होंने  स्वयं  ARNICA, RHUS TOX, RUTA दवाई ली 

(Escape attempts to window from)

जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ अब उन्हें लगा यह दर्द बढ़ता जा रहा है 

(Del. Injured is being)

तो उनके पति उनको हमारे पास ले आए।
उन्होंने बताया कि वे खाने पीने का ध्यान रखती हैं 

(Carefulness)

अगर ना रखें तो सिर दर्द हो जाता है। काफी चीजें ऐसी है जिनको लेने से उनको परेशानियां हो जाती है जैसे मट्ठा दही आदि परंतु यह सब खाना वह नहीं छोड़ती है उनका मानना है कि यदि उन्होंने यह सब खाना बंद कर दिया तो फिर कभी-भी इन चीजों को नहीं खा पाएगी

(Del. Rising, could not rise up; he stooping, could not rise up again if he)

उन्हें Bryonia alba 30 दी गई उससे उन्हें काफी लाभ मिला कलाई का दर्द तो बिल्कुल ही ठीक हो गया कमर दर्द में भी आराम मिला और जब तक उन्होंने हमारी दवाई जारी रखें तब तक सिर दर्द की भी कोई शिकायत नहीं हुई लगभग 1 महीने दवा खाकर उन्होंने दवा बंद कर दी।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...