Blog Archive

Monday, June 19, 2023

Sulphur:- Case of Genito Urinary Tract Infection cured with Sulphur


एक प्रौढ़ावस्था का पुरुष जिसको Genitto- UTI की समस्या थी, 

Frequent Urging to micturate

With burning in urine, while passing urine seems as hot water is passing, and also there is no erection in penis


यह व्यक्ति किसी गांव में प्रधान है यह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई लेकर गया होगा, जब उसे यह समस्या हुई तब है क्लीनिक पर आया क्लीनिक उस समय बन्द थी उसने फोन किया तो ऐसे बात कर रहा था जैसे कोई बहुत पुराना परिचित हैं और  कुछ विशिष्ट व्यक्ति हैं जो हमसे मिलना चाहता है।

Pompous important

Affectionate 

उसने कहां सर क्लीनिक बंद है आप किस समय मिलते हैं

समय बता दिया गया अगली  बार आने से पहले उसने पूछा डॉक्टर साहब आप Clinic पर हो, मैंने हां में जवाब दिया उसने कहा मैं डॉ साहब मैं आ रहा हूं।

Pompous important 


आकर उसने अपनी समस्या बताई

सबसे ज्यादा दिक्कत है लग रही थी कि हर समय ऐसा लगता रहता है के पेशाव लीक हो जाएगा इसलिए ध्यान वहीं पड़ा रहता है और कोशिश करता रहता है कि लीक ना हो जाए 

Embarrassed ailment from

Perseverance

Fear self control of losing 

बताते समय कैसा लग रहा था वह इससे कुछ डरा हुआ है 

Frightened pains from 

उसे यह लग रहा है कि जाने यह क्या बीमारी उसे हो गई है इसीलिए वह बार-बार पूछ रहा था की क्या है

Curious

 बीमारी कैसे हो गई है ठीक तो हो जाएगी ना।

DOUBTFUL recovery of 

इससे उसे काफी दिन से चल रही है और इसके लिए उसने एलोपैथी के कुछ मशहूर चिकित्सकों को भी दिखाया है परंतु कोई लाभ नहीं मिला इसलिए उसे लगा वह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई ले गया होगा अब मुश्किल में फंसने के बाद उसे हमारी याद आई .

Dullness understand question only after repetition

और वह हमारे पास आ गया और दवाई दी गई  Sulphur 30 उससे एक ही सप्ताह में उसे बहुत आराम मिला और लगभग 3 सप्ताह में वह बिल्कुल ही ठीक हो गया।

13 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...