Blog Archive

Tuesday, August 27, 2024

Case of Viral in a little girl


एक छोटी बच्ची जो लगभग 5 वर्ष की बच्ची है, उसको ज्वर था, जब वह अपने पिता के साथ क्लीनिक मे आई तो उसको उसके पिता के द्वारा गोदी मे उठाया हुआ था, पर उसने अपने दोनो हाथ से अपने पिता की गर्दन को पकड रखा था।
जब उसके पिता कुर्सी पर बैठे तो बैठने के बाद उसने अपने हाथ गर्दन से हटा लिए और गोद मे ही बैठ गई ।
बच्ची की आंखे बुखार के कारण चढी हुई थी और वह देखने पर ही सुस्त नजर आ रही थी।
हाथ पैर इतने अधिक गर्म नही थे जितना पेट गर्दन व सिर गर्म था।
पिता ने बताया कि बच्ची थोडी चिडी सी हो रही है जबकि उसके चेहरे पर कोई चिड़चिड़ापन नही था, और पूछने पर पता चला कि जैसे बुखार होने पर थोडा परेशान सी हो जाती है, Paracetamol का syrup देने से थोडा ठीक हो जाती है. और फिर खेलने भी लगती। परन्तु फिर जब बुखार बढता तो फिर वैसी ही हो जाती थी। वैसे भूख, प्यास व नींद सामान्य है, पैरासिटामोल दिन मे दो बार दे रहे है शायद इसलिए ज्यादा फर्क पता नही चल रहा है।

The rubrics taken were

Clinging, children in, grasps the nurse when carried 
Held being amel
Dullness fever during**
Disturbed averse to being

And a beautiful rubric for all of you
Vivacious, rising after

**complete repertory

इस आधार पर Gelsemium 30 दी गई। 

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...