Blog Archive

Friday, August 23, 2024

Lycopodium Case of young boy

एक बच्चा जिसकी उम्र  1 वर्ष 9 माह हो गई  है, उसके माता पिता उसे लेकर हमारे पास आए, काफी परेशान दिखाई दे रहे थे कई चिकित्सको को दिखा चुके पर बच्चा ठीक नही हो पा रहा है। खाना पीना नही चाहता बस दूध पी लेता है, 
बार बार  बीमार हो जाता है,
इस कारण कमजोर हो रहा है। खांसी अक्सर ही हो जाती है जो मुश्किल से ठीक होती है।
आजकल रोजाना अक्सर रात के समय बच्चे के पेट मे गैस होती है और पेट दर्द और दस्त की शिकायत होती है। कभी हींग लगाते है कभी कोई दवा देते है। पर फिर भी यह रोज हो रहा है। बच्चा पेट के बल लेटना चाहता है।
बच्चे ने बीमार होने से पहले एक दो अक्षर  बोलना शुरू किया था पर अब तो बिल्कुल बोलता ही नही हालांकि जो समझाओ समझता सब कुछ है, पर अंजान लोगो के सामने आने से डरता है, क्लीनिक मे आने पर भी हमारे चैम्बर मे आते समय थोडा भयभीत नजर आया।
जब से बीमार हुआ है हर समय चिड़चिड़ा सा रहता है और मां की गोदी मे ही रहना चाहता है । रात मे दांत किटकिटाता है।
इसको हमने निम्नलिखित लक्षणों 

Fear, room, entering on
Fear, strangers if
Fear, room, on entering
Irritability, children in,  sick when
Clinging, children; in, mother, child clings to

के आधार पर Lycopodium 30 दी ।
15 दिन मे बच्चे को बहुत अधिक आराम मिल गया, बोलने के अतिरिक्त सभी लक्षण अब शेष नही था।
एक महीने मे बच्चे को काफी आराम आ गया, अब वह कुछ शब्द बोलने लगा है।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...