Blog Archive

Showing posts with label #Fever. Show all posts
Showing posts with label #Fever. Show all posts

Friday, July 7, 2023

Pyrogenium: Case of Fever

एक मित्र की 7-8 वर्ष की बिटिया को ज्वर होने पर उनसे फोन पर बात हुई।
बच्ची से निम्नलिखित बात हुई
रोगी- अंकल बुखार हो रहा है और कुछ नही हो रहा।
- खाँसी भी हो रही है और कुछ नही हो रहा।
- मुझे न शिकायत करनी है मम्मी पापा की , ये मुझे कल  स्कूल जाने के लिए मना कर रहे, जबकि मेरा बुखार भी कम हो गया
(Well, says he is well, sick when very) 
पहले 102 था अब ठंडे पानी से नहाने के बाद 99.8 हो गया है  पर फिर भी ये स्कूल भेजने को राजी नही हैंं। मै तो बैग लगाऊंगी।
डा. - तो बुखार ठीक होगा तो सुबह भेज देंगे।
रोगी-अंकल सुबह 7 30 का रिपोर्टिंग टाइम होता है उससे पहले तैयार होना है बाल बनाने है ।
डा. - तो वो सब कर लेना। यदि बुखार न  हुआ तो स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे।
रोगी- सुबह सोचने के चक्कर मे ये मेरा स्कूल छुडवा देंगें।।
(पीछे से बच्ची की मां ने कुछ बताना चाहा तो बच्ची ने कहा अभी दो सीनियर लोग बात कर रहे हैं बीच मे नही बोलते)
{Del., identity errors of personal ) 
डा.- इतना क्या जरूरी है स्कूल जाना?
रोगी- अंकल मुझे मैडम ने काम दे रखा है , मै आधा छोडकर आ गई थी
(Restlessness anxious ) 
स्कूल से, वो करके थोडा सा घूम लूंगी कोर्डिनेटर मैम से मिलने चली जाऊंगी, 
(बीच मे थोडा आवाज स्पष्ट नही आने की बात कही तो बच्ची ने फोन मां को दे दिया)
मां ने बताया कि जब भी इसको बुखार होता है ये लगातार बोलती रहती है और इसके बोलने की स्पीड तेज हो जाती है।, सोती नही मोबाइल देखती है।
(Speech hasty fever during)
(Talking incessant)
(Restlessness, heat during)
(पीछे से बच्ची बोली सोने मे क्या मजा आता है पडे रहो और सपने देखते रहो बस)
मां ने बताया कि बोल रही है, 
मै इंचार्ज हूं 
(Del. enlarged, tall he is very )
सब सब्जेक्ट्स की और काम छूट जाएगा, मैडम कैसे हैंडल करेंगी, 
{Del., identity errors of personal )  
अपना बैग रेडी करके बैठी है।
मेरे बिना मैम का कैसे काम चलेगा।
Overall observation

Loquacity fever during
Del. wealth , imagination of
Thinking faster then ever before especially during fever

On above rubrics 
Pyrogenium 200- was prescribed, which act marvellously and the fever was managed in 2-3 hours and had no recurrence.

Saturday, June 24, 2023

Antim Crud: Case of Fever


एक नवयुवक आयु 18 वर्ष, हमारे पास अपने पिता (जोकि स्वयं एक होम्योपैथ हैं ) के साथ आए, उनको पिछले दिन से ज्वर (fever) की समस्या थी। उन्होंने हमे बताया कि गला खराब सा है देखने पर फैरिन्जाइटिस दिखाई दी। ज्वर 100°F के करीब था।
उन्होंने बताया कि खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं  जबकि पहले जब भी ज्वर होता था उसकी अपेक्षाकृत इसबार कमजोरी कम लग रही है। हालांकि कमजोरी है।
Delusion, well, he is
Del. Poor think he is
Del. Wealth imagination of 

हमने उन्हें बैलाडोना 30 लेने का परामर्श दिया। अगले दिन वे थोडा और बेहतर महसूस कर रहे थे परंतु ज्वर अभी 102 था, तो उनको बैलाडोना 200 लेने के लिए फोन.पर ही बताया गया। 

परंतु शाम के समय ज्वर फिर बढा तो अगली सुबह वे फिर क्लीनिक पर उपस्थित हुए। 

हमने युवक से पूछा क्या स्थिति है उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह ज्वर कम हो जाता है लगता है परन्तु शाम से बढने लगता है और रात तक 104 हो जाता है। कल रात जब ठंड सी लगने लगी तो उन्होंने पहले तो एसी बंद किया पर फिर भी जब राहत नही मिली तो वे नीचे आकर माता पिता के कमरे मे सो गए थे। पर उन्होंने किसी को जगाया नहीं।
हमने पूछा, क्यों नही जगाया?
तब उसके पिताजी व बहन से ज्ञात हुआ कि वह किसी से कुछ नही कहता है यदि पानी की प्यास है तो खुद ही नीचे उतरकर आएगा और पानी लेकर चला जाएगा, बाकी सारे दिन बस बिस्तर मे लेटा रहता है।
हमने रोगी से पुष्टि करने के लिए पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मन ही नही करता कुछ करने का बस लेटा रहता हूँ। किसी से कुछ इसलिए नही मांगता क्योंकि लगता है मै खुद ही कर सकता हूं।
हमने पूछा भूख प्यास की क्या स्थिति है। तब उन्होंने बताया कि प्यास तो लगती है पर खाने का मन नही करता, पर जब मम्मी खाना देती हैं तो खा लेता हूँ।
वैसे खिचड़ी वगैरह ही दे रही हैं।
उनके पिता ने बताया कि आज तो ये कह रहा था कि एलोपैथी दिलवा देते ज्वर उतर जाता तो मै कालेज तो चला जाता मेरी अटेंडेंस कम हो रही है।
और वैसे भी हर बार ज्वर होने पर तीन चार दिन तक होम्योपैथी लेने के बाद भी जब आराम नही होता तो एलोपैथी ही लेनी पडती है। 

हमने उनकी उपरोक्त मनोस्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक लिए 

Quiet, disposition
Bed, desire to remain in
Asking, nothing, for
Anxiety, future about
Eat, refuse to, asked, eat only when 

उन्हें Antim Crud 30 दी गई जिससे उनका ज्वर कम होता गया। रात तक 99°F के लगभग आ गया। रात मे वे बिल्कुल आराम से सो पाए, अगले दिन सुबह कोई ज्वर शेष नही था तापमान सामान्य हो चुका था।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...