Blog Archive

Sunday, July 30, 2023

Cocculus case of Supraorbital neuralgia


A pt of age 53 years suffering fom Supraorbital neuralgia Rt side for

2-3 years

रोगी कहता है कि खाना खाते समय दाई आंख से पानी आता है, ऑफिस से आने के बाद थकान हुई रहती है ऐसा मन करता है कि कोई बात ना करें कोई परेशान ना करें 

Talk indisposed to 

पानी से धोने पर करंट सा लगता है दाई आंख के ऊपर ऐसा महसूस होता है जैसे कुछ सूजन सी आ गई है एसी में लेटना मुझसे बर्दाश्त नहीं होता लेकिन बिना पंखे के मैं नहीं सो पाता हूं सर्दियों में भी पंखा चला कर ही सोता हूं ।

मुझे लगता है यह दर्द तब बढ़ता है जब pollution and uv index  high होती है

Theorizing

उनकी पत्नी ने बताया की यह अपने काम के लिए बहुत ज्यादा जिम्मेदारी से काम को लेते हैं। 

Responsibility taking too seriously

ऑफिस जाने का समय बिल्कुल फिक्स है और यदि कभी एक मिनट का देरी भी हो जाए तो यह बहुत झल्ला जाते है 

Intolerance of interruption 

Delirium angry 

यदि काम के समय इन्हें फोन करो तो भी यह झल्ला जाते हैं 

Anger interruption from

चाहते काम के दौरान में जरा भी परेशान नही किया जाए।

Disturbed averse to being 


इनको Cocculus Indica 30 दिया गया


दो महीने तक राहत रही परंतु दर्द फिर बढ़ना शुरू हो गया दो-तीन दिन से बढ़ता हुआ महसूस हो रहा था तब इसी दवा को 200 में दिया गया जिससे कि वह पूर्णता ठीक हो गए और आज लगभग 1 साल से भी ऊपर हो चुका है वे बिल्कुल स्वस्थ है

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...