Blog Archive

Sunday, August 6, 2023

Sulphur Case of IBS


एक 24 वर्षीय युवक जिसको IBS की समस्या है यह है जब हमारे पास आया तो इसका पेट बहुत फूला हुआ था डकारों से भी पेट के फूलने में कोई आराम नहीं हो रहा है ठंड ठंड सी लगती महसूस हो रही है और कमजोरी भी महसूस कर रहा है।
कभी-कब्ज हो जाता है और कभी दस्त हो जाते हैं भूख लगनी बिल्कुल बंद हो गई है नींद ऐसी आ रही है कि बार-बार खुल जाती है और सपने बहुत दिखाई दे रहे हैं
Delusion injury is being injured
रोगी कहता है कि
और कोई बीमारी हो जाए तो मैं ध्यान नहीं देता 
Boaster
किंतु यदि पेट गड़बड़ हो जाता है सारा ध्यान इसी में ही पड़ा रहता है वीकनेस भी महसूस हो रही है और घबराहट हो रही है।
Embarrassed ailments after
 मैं तुरंत आपके पास आ गया हूं
Alert
सिम्टम्स में थोड़ा सा भी आराम पड़ जाए तो मैं कॉन्फिडेंट हो जाता हूं और जल्दी ही ठीक हो जाता हूॅ

डकार ऐसी आती है कि जैसे अंदर कुछ सड़ रहा हो और भारी चीज जैसे पनीर छोले आदि खाने से समस्या हो जाती है


यह रोगी पहले भी हमसे दवा ले चुका है
ये ऐसी ही स्थिति मे आता है और ठीक हो जाने पर इलाज बंद कर देता है।
Shrieking alternating Indifference


पर अब जो दवा इसके मिली इससे रोगी को दीर्घकालिक आराम मिला और अभी तक पुनरावृति नही हुई। 

उसको पिछली बार Sulphur 30 दी गई।
और इस बार भी लक्षण वही है इसीलिए Sulphur 200

2 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...