Blog Archive

Sunday, August 13, 2023

Sulphur Case

आज जो केस हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं वह एक वृद्ध पुरुष का है जिनकी आयु 85 वर्ष है उनको पिछले काफी समय से प्रतिदिन 4-6 loose motion हो रहे हैं जिसके लिए उन्होंने एलोपैथिक दवाइयां भी ली परंतु उनसे कोई विशेष लाभ नहीं मिला बहुत अधिक weakness हो गई है, इसके अतिरिक्त उन्हें खाॅसी का धस्का भी हो जाता है और sneezing होने की बहुत समस्या बन जाती है।
इनको 2005 में BYPASS HEART SURGERY हो चुकी है और तभी से यह दवाइयां निरंतर ले रहे हैं 2 वर्ष पूर्व इनको brain stroke हो गया था, जिसके लिए भी दवाएं निरंतर ले रहे हैं ।
इनको भोजन करने में भी बहुत समस्या आती है बहुत समय लगता है खाने को निगलने में और अब क्योंकि बहुत अधिक कमजोरी हो गई है तो यह और भी कष्टकारी हो चुका है।
रात में नींद भी नहीं आती है।
उन्होंने मुझे बताया कि मैं रोजाना मंदिर जाता था walk भी करता था किंतु अब जब से loose motion होने लगे हैं बहुत अधिक weakness आ गई है, जिसके कारण मैं अब घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं।
Del. Thin is getting 
मैंने उससे पूछा आपका स्वभाव कैसा हो रहा है?
तो उन्होंने बोला डा. साहब मैं 20 साल पहले रिटायर हो गया था और मुझे पेंशन मिल रही है मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मेरा स्वभाव तो ऐसा है कि अगर अब भी कोई मुझसे कुछ मांगने आ जाए तो मैं उसे सारे पैसे दे देता हूं, 
Benevolence 
Generous
मेरे पास जो पैसा होता है, मैं सब दे देता हूं 
Boaster
मुझे कोई परवाह नहीं
Egotism
 मेरी जिंदगी बढ़िया कट रही है, कोई समस्या नहीं है, पेंशन आ रही है। 
Del. Wealth imagination of 
मै चीजो को ज्यादा सीरियसली नही लेता 
Frivolous behaviour बस भगवान का नाम लेता रहता  हूॅ।
Religious affections, too occupied with religion

उनको  Sulphur 30 दी गई जिसने उन्हे स्वस्थ कर दिया।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...