एक 24 वर्षीय युवक जिसको IBS की समस्या है यह है जब हमारे पास आया तो इसका पेट बहुत फूला हुआ था डकारों से भी पेट के फूलने में कोई आराम नहीं हो रहा है ठंड ठंड सी लगती महसूस हो रही है और कमजोरी भी महसूस कर रहा है।
कभी-कब्ज हो जाता है और कभी दस्त हो जाते हैं भूख लगनी बिल्कुल बंद हो गई है नींद ऐसी आ रही है कि बार-बार खुल जाती है और सपने बहुत दिखाई दे रहे हैं
Delusion injury is being injured
रोगी कहता है कि
और कोई बीमारी हो जाए तो मैं ध्यान नहीं देता
Boaster
किंतु यदि पेट गड़बड़ हो जाता है सारा ध्यान इसी में ही पड़ा रहता है वीकनेस भी महसूस हो रही है और घबराहट हो रही है।
Embarrassed ailments after
मैं तुरंत आपके पास आ गया हूं
Alert
सिम्टम्स में थोड़ा सा भी आराम पड़ जाए तो मैं कॉन्फिडेंट हो जाता हूं और जल्दी ही ठीक हो जाता हूॅ
डकार ऐसी आती है कि जैसे अंदर कुछ सड़ रहा हो और भारी चीज जैसे पनीर छोले आदि खाने से समस्या हो जाती है
यह रोगी पहले भी हमसे दवा ले चुका है
ये ऐसी ही स्थिति मे आता है और ठीक हो जाने पर इलाज बंद कर देता है।
Shrieking alternating Indifference
पर अब जो दवा इसके मिली इससे रोगी को दीर्घकालिक आराम मिला और अभी तक पुनरावृति नही हुई।
उसको पिछली बार Sulphur 30 दी गई।
और इस बार भी लक्षण वही है इसीलिए Sulphur 200
Very good
ReplyDeleteVery good 👌
ReplyDelete