एक पुरुष रोगी जिसकी कास्मेटिक की दुकान है उसके हाथों पर Tinea versicolor था जो काफी दिनों से था परंतु पेशेंट ने उस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जब मैं अपनी पत्नी की दवाई लेने आया तो पत्नी ने कहा कि उनके हाथों पर यह क्या सफेद सफेद निशान हो गए हैं क्या यह सफेद दाग हो गए हैं।
मैंने हाथ देखा तो मैंने उन्हें बताया कि यह सफेद दाग नहीं है। एक प्रकार का इंफेक्शन है।
रोगी ने कहा कि पता नहीं क्या हो गया मुझे तो पहले कभी हुआ भी नहीं पता नही क्या हो गया है।
Del. Strange land as if in
मैंने पूछा कि आपको इससे कोई चिंता फिकर भी है क्या?
उसने हंसते हुए जवाब दिया की चिंता की क्या बात है , चिंता कोई नहीं है।
मैंने पूछा इससे कोई दिक्कत?
नहीं कोई दिक्कत नहीं
लोगों के सामने दिखने पर कोई झिझक?
नहीं कोई ऐसी झिझक नहीं ।
Frivolous behaviour
उपरोक्त रोगी में और कोई लक्षण नहीं मिला।
उसको Paris Quadrifolia 30 दी गई जिससे 15 दिन मे ही उसका रोग ठीक हो गया।
Well explained
ReplyDelete