Blog Archive

Showing posts with label #Mind. Show all posts
Showing posts with label #Mind. Show all posts

Tuesday, June 20, 2023

Pulsatilla :-Fever cured


एक 46 वर्षीय महिला जिनको की बुखार की शिकायत थी।
उस रात लगभग 8:00 बजे जब मेरे पास आई तब मैं कुछ अन्य पेशेंट्स के साथ व्यस्त था, वे आकर कुर्सी पर बैठ गई और फिर उनका सिर पीछे को लुढका हुआ था।
Del, head ,  his own head seems too heavy
अपने नंबर पर जब वे मेरे पास आई तो उन्होंने बताया कि सिर में बहुत दर्द है शरीर निढाल सा है।
Torpor 
अभी जब आपके पास स्कूटर पर जब पति के साथ आ रही थी तो सिर उनकी पीठ पर टिका रखा था।
ऐसा मन कर रहा है कोई बहुत धीरे-धीरे से हल्के हल्के हाथ से सर को दबा दें।
Carried desire to be slowly 
बाकी शरीर पर किसी का हाथ लगाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Disturbed averse to being 
ऐसा लग रहा है कि मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं।
Helplessness feeling 
जिस घर को साफ किए बगैर मैं रह नहीं पाती थी अब उसे गंदा देखकर परेशान होती रहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं।
Fastidious 
क्या हो गया है , Anxiety fever during दो-तीन दिन में तो ठीक हो जाऊंगी ना
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप अभी घर जाते जाते हैं ठीक महसूस करने लगेंगी और हुआ भी ऐसा ही 

Pulsatilla 30 दवा देने के बाद

घर जाते समय वे बिना सिर को अपने पति की पीठ पर टिकाए घर पहुंच गई और वहां जाकर भी के थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी अगले दिन सवेरे उन्हें बुखार नहीं था।

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...