Blog Archive

Showing posts with label #Depression. Show all posts
Showing posts with label #Depression. Show all posts

Friday, May 10, 2024

Hyoscyamus Case of Depression cured with Homoeopathic medicine Hyoscyamus Niger

एक 17 वर्ष की युवती जो 12वीं क्लास में पढ़ती है उसको एंजायटी डिप्रैशन की समस्या हो गई।

 जिसके लिए उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने उस बच्ची को कुछ दवाइयां दी, जिससे उसे घबराहट में तो थोड़ा आराम मिला।
 लेकिन उसकी मनोदशा अभी भी ठीक नहीं थी और उसे लग रहा था कि ऐलो दवाई से उसको और नुकसान हो रहा है ।
Del. Poisoned, medicine being; poisoned by
उसे सारा दिन नींद सी आती रहती है इसलिए उसने उन दवाइयां को पिछले एक सप्ताह से लेना बंद कर दिया था। जिससे अब उसकी तकलीफे फिर  से वापस आने लगी हैं। 
उसके माता पिता इलाज हेतु अपने परिचत होम्योपैथिक चिकित्सक के पास  ले गए, जिन्होने उन्हे हमारे पास आने की राय दी।

रोगी ने बताया कि वह सारा दिन सोई सोई रहती है, शरीर में कोई जान नहीं है; बिल्कुल निष्क्रिय सा रहता है, नींद नींद सी आती रहती है, घबराहट सी होती रहती है, काम में मन नहीं लगता, कुछ भी अच्छा नहीं लगता, समझ में नहीं आता कि यह सब क्या हो रहा है।
रोना रोना सा आता है, बेचैनी होती है लोगों से डर लगता है।
 कभी-कभी आसपास की चीज भी अजीब अजीब सी लगती है।
Delusion Strange surroundings seem

  पहले तो दिन में एक दो बार ही लगता था। किंतु अब यह लगता ही रहता है। 
Fear, everything constant of
सब अजीब अजीब सा लगता रहता है, समझ नहीं आता कि मैं कौन हूं, फिर मम्मी पापा कौन है। सब अजीब सब अजीब अजीब सा लगता है। 
Recognise does not anyone
Delusion, Strange familiar things seem
सुबह के समय ज्यादा दिक्कत रहती है जबकि शाम आते आते थोड़ा ठीक लगने लगता है।
 सुबह के समय उठा नहीं जाता है।

बच्ची पढ़ने में एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटेलिजेंट है और अपने स्कूल के टॉपर बच्चों में आती है, परंतु तकलीफ के कारण अब इस बार यह अपने हाफ इयरली एग्जाम भी नहीं दे पाई है। जबकि वह कभी भी कोई टेस्ट नहीं छोड़ती थी।
हालांकि पढ़ाई कर रही है ट्यूशन भी जाती है परंतु फिर भी परेशान है।
मैंने बच्ची से पूछा बेटे जो पढ़ती हो वह समझ आ जाता है?
तो उसने बताया कि समझने में कोई परेशानी नहीं होती जो भी मैं पढ़ती हूं वह मुझे आसानी से समझ आ जाता है 
Comprehension easy
लेकिन नींद नींद से आती रहती है इसलिए उठने का ही मन नहीं करता, सोती रहती हूं।
 अगर कोई उठाता है तो चिड जाती हूँ कोई कुछ बोलता है तब भी चिड जाती हूँ।
Irritability aroused when
Irritability spoken to when
यह समस्या उसे तब से शुरू हुई  जब लगभग 3 माह पूर्व उसके मामा जी की अचानक मृत्यु हो गई, उस से एक सदमा सा हो गया, उसी समय से ये बीमार रहने लगी है।
Ailments from mental shock


Medicine given Hyoscyamus 30

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...