आज का केस एक 36 वर्षीय महिला का है
जिसको वोकल कॉर्ड पर सिस्ट हो गई है ।
पिछले 6 महीने से उनको गला बैठने की शिकायत थी शुरुआत में उन्होंने सोचा कि बहुत दिन तक प्रतिदिन आम पापड़ खाने के कारण गला बैठ गया ।
जोकि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा परंतु जब वह बहुत दिन तक (2 से 3 महीने ) भी ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को कंसल्ट किया जिन्होंने कुछ दवाई दी जिनमें स्टीराइड भी थे उनको खाने से कुछ राहत मिल गई थी डॉक्टर ने रेस्ट करने के लिए कहा था थोड़े दिन राहत मिलने के बाद जब बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ, उन्होंने किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जिन्होंने उन्हें अपनी कुछ दवाइयां दी व कुछ Dr Reckwegs No. भी दिए जिनको लेने से उन्हें लगा कुछ दिन के लिए राहत मिल गई है
परंतु फिर भी ठीक नहीं हो पाई । इसके लिए उन्होंने फिर ईएनटी को कंसल्ट किया
जिसने लैरिंजोस्कोपी की तो उसे मालूम चला कि इनकी वोकल कॉर्ड में सिस्ट है।
डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
इनके एक रिश्तेदार का इलाज वोकल कॉर्ड पॉलिप के लिए मेरे पास पहले हो चुका है, वह ठीक हो गया था इसलिए उसने इन्हें मेरे पास आने की सलाह दी।
जब यह महिला आई इसने बताया की मुझे लगता था कि मैंने आम पापड़ खाया है बहुत दिन तक खाती रही हूं शायद इसीलिए मेरे गले की आवाज बैठ गई है
और थोड़े दिन में ठीक हो जाएगी, पर यह ठीक नहीं हुई।
अब जब मैं बोलती हूं तो आवाज नहीं निकलती है, बोलने के लिए बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, इस कारण मैं बहुत थक जाती हूं बोलते बोलते आवाज निकलने बिल्कुल बंद हो जाती है
मैंने पूछा फिर आप क्या करती हो
उन्होंने बताया कि जब आवाज निकाली बंद हो जाती है तो मैं चुप हो जाती हूं
फिर मैं थोड़ी देर तक बिल्कुल कुछ नहीं बोलती
मैंने पूछा डॉक्टर ने बोलने के लिए मना किया होगा तो आप फिर भी बोलती हैं?
तो उसने जवाब दिया कि बच्चे छोटे हैं और बच्चों के साथ बोलना ही पड़ता है लेकिन मैं ध्यान रखती हूं,
खाने पीने में भी ध्यान रख रही हूं खट्टी चीजें ठंडी चीजें नहीं खा रही हूॅ।
Frivolous behaviour
Carefulness
Perseverance
Superstitious
Del. Wrong he has done
Del. Wrong he has suffered
The key rubric that is directly applicable is
Loquacity, hoarseness; only kept in check by
Only medicine Lach
Lachesis 30 दी गई जिससे पहले सप्ताह में ही आवाज में बहुत आराम हो गया अब पेशेंट आराम से बोल पा रही है बोलने पर जो आवाज निकलने बंद हो जाती थी वह अब नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog