Blog Archive

Sunday, August 27, 2023

Carcinocinum:: Case of Photodermatitis



एक 62 वर्षीय महिला जो कि बैंक से रिटायर्ड है उनके फोटोडर्मेटाइटिस या सनबर्न हो गया था जो कि हाथों और माथे पर है , जो कि उन्हें लगभग 1 वर्ष से था पिछले वर्ष सर्दियों में जब उन्हें परेशानी हुई तब उन्होंने कुछ एलोपैथिक स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाया था जिससे उन्हें राहत हो गई थी और यह राहत चलती रही किंतु इस वर्ष पुनः सर्दियों मे उनकी समस्या बढ़ गई है और पिछले 15 दिन से तो बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसमें हर समय बहुत अधिक खुजली होती रहती है ।
देखने में वे उदास और परेशान की नजर आ रही थी 
Sadness, anxious

मैंने उनसे पूछा कि आप इतनी उदास क्यों हो तो उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यह बीमारी पता नहीं ठीक होगी या नहीं 
Sadness disease about
Doubtful recovery of 

क्योंकि अब जो दवाइयां मैं खा रही हूं उनसे मुझे कोई आराम नहीं हो रहा कहीं ऐसा तो नहीं होगा की यह दवाइयां जीवन भर खानी पड़ेगी 
Fear, everything constant of
और यह बीमारी कभी ठीक ही ना होगी।
Fear, recover, he will not
इसके कारण अब मुझे दिन में बाहर निकलना कठिन हो गया है यदि धूप के समय पर बाहर निकलती हूं तो बहुत अधिक जलन और खुजली होने लगती है इस कारण अब मैंने दिन में बाहर निकलना ही बंद कर दिया है 
Yielding disposition 
केवल आज आपको दिखाने के कारण ही दिन में निकल कर आई हूं।
मैंने पूछा इसके अलावा और कोई चिंता फिकर तो नहीं रहती?
तो उन्होंने बताया कि मेरी एक बेटी है जिसका अभी विवाह नहीं हो पाया है उसको कुछ समस्या है जिसको लेकर मुझे उसकी चिंता बनी रहती है।
Anxiety children about his

इनको Carcinocin 30 दी गई जिसने इन्हे त्वरित लाभ दिया और 2 ही महीने के इलाज मे इनकी त्वचा बिल्कुल सामान्य हो गई।

4 comments:

  1. Why yielding disposition taken in this case
    Please explain

    ReplyDelete
    Replies
    1. Because patient has started Yielding as per her disease. Stopped moving out during day.

      Delete

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...