Blog Archive

Wednesday, October 8, 2025

Case of Viral Fever cured in just one day

आज हम आप सभी को एक केस बताते है।

लगभग 12 वर्ष का बच्चा जिसे बुखार हो गया है।

उसके पिता ने बताया कि इसका सुबह से जी मिचला रहा है, जैसे उल्टी आएगी, और बुखार है 101°F , नहाने के लिए सामान्यतया उत्सुक रहता है , बिना नहाए नही रहता है पर,आज इसका नहाने का मन नही है, आकर मेरी गोद मे सिर रखकर लेट गया था, गोद मे सिर रखकर लेटना चाहता है, हालांकि हमे कोई काम हो तो उठने देता है।
पहले जिन बातो पर react कर देता था अब ऐसा नही कर रहा है।
मैने बच्चे से पूछा तुमको क्या परेशानी है- बोला दो दिन बाद half yearly exam शुरू हो रहे है, यदि बुखार नही उतरा तो exam कैसे दे पाऊंगा।
जैसे ही मैने प्रश्न किया उसने बहुत जल्दी से उतर दे दिया, बोल भी ऐसे रहा था जैसे जल्दबाजी मे बोल रहा हो।

जैसे ही दवा दी दूसरी डोज से पहले ही उसे उल्टी हो गई, मैने दवा देकर घर भेज दिया।

शाम को लगभग 6 बजे उसके पिता का फोन आया कि बुखार,103°F है क्या करें?

मैने उन्हें दवाई देते रहने की सलाह दी और अगली सुबह बताने को कहा।

अगली सुबह तापमान सामान्य हो गया था।

यह केस उन लोगो के लिए विस्मित करने वाला होगा जिन्होने दवाओं की पर्सनैलिटी तय कर रखी है, ऐसे लोग सपने मे भी सही दवा तक नही पहुंच पाएंगे।

इसलिए  remedy picture सिर्फ रूब्रिक के अध्ययन के लिए बनाए उसके बाद उसे याद न रखें।

परामर्श करने के लिए सिर्फ सटीक रूब्रिक बनाकर बिना किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त हुए रिपर्टोराइजेशन मे आने वाली दवा दें


इसको मैने Arsenic Alb दी थी।

Rubrics were

Anxiety anticipation from, engagement an 
Held desire to be
Answer hastily
Dullness heat during

2 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...