आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious
Laughing serious matter over
उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया
पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed
Bed, desire to remain in
आप repertorize करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया।
बहुत बढ़िया👍
ReplyDeleteCarry on to Guide others👍
ReplyDeleteThanks for sharing sir🙏
ReplyDeleteगुड जॉब
ReplyDeleteHelpful in acute cases too, it's wonderful
ReplyDeleteGreat for enhance knowledge
ReplyDeleteYour case make it easy to learn. Good effort
ReplyDeleteYour understanding of cases is different
ReplyDeleteNice case Dr Pardeep
ReplyDeletenice case
ReplyDelete