Blog Archive

Showing posts with label #homoeopathicmedicine. Show all posts
Showing posts with label #homoeopathicmedicine. Show all posts

Sunday, September 3, 2023

Chammomilla Complicated case of typhoid fever


18 नवंबर 22 को मेरे मित्र जो स्वयं होम्योपैथ हैं,  के सुपुत्र को पेट में दर्द हो रहा था , उन्होंने उसको दवाई बता दी पेट में आराम  हुआ  लेकिन 99 टेंपरेचर बन गया  कुछ और दवाइयां दी गई लेकिन टेंपरेचर रात तक  104 पर पहुंच गया  उन्होंने
अपने कुछ मित्रों से सलाह मशवरा कर कर 3 दिन तक कुछ कुछ होम्योपैथिक  दवाई दी परन्तु कोई विशेष लाभ नहीं मिला और tempreture नीचे नहीं आ रहा था।

तब उन्होंने अपने एलोपैथिक डॉ मित्र से बात की उन्होंने एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल 650 तीन दिन तक दिलवाई लेकिन temprature 103 - 104 रहा 
टायफाइड पोसिटिव आ गया 
डॉ ने एंटीबायोटिक की dosage double कर दी फिर तीन दिन खाने के बाद भी टेम्प्रेचर 103 आ रहा था
रोगी fedup और irritable भी हो.गया 
फिर allopathic में दूसरे डॉ को consult किया, उन्होंने antibiotic change करके  तीन दिन के लिए आगे बड़ा दिया।
तीन दिन बाद भी टेम्प्रेचर  रात में 103 -104 ही हो जाता था ।
डॉ साहब ने एक नयी एंटीबायोटिक व् स्टीरोइड देने की सलहा दी घर में सब परेशान हो रहे थे 
फिर उन्होंने हम से बात कर होम्योपैथिक चिकित्सा  देने का निर्णय लिया 

हमने उन्हें कहा इसको जब टेम्प्रेचर हो तब मेरे पास आ जाना 
28 /11/22 को रात 8 बजे हमारे पास पहुंचे

 हमने रोगी से बात करके वीडियो बनाया, जो हमारे फेसबुक पेज पर उपस्थितहै आप भी नीचे दिए लिंक को open करके देख सकते हैः
मुख्य रूप से रोगी युवक परेशान हो रहा था क्योंकि काफी दिन से बुखार चल रहा है और उसे परहेज का भी खाना खाना पड़ रहा है इस वजह से उसकी चिडचिडापन बढ़ता जा रही है,
कोई बात उससे बार-बार कहीं जाती है या पूछी जाती है उससे उसे गुस्सा आने लगता है और गुस्से में चीख पड़ता है।
इसके बावजूद भी चिड़चिड़ाहट कम नहीं होती और बनी रहती है रात में नींद भी नहीं आती है और इस कारण पूरी रात बिस्तर पर करवटें बदलता रहता है यदि उसके माता-पिता उससे कुछ कहें तो वह उसे पसंद नहीं आ रहा है अब मैं तो लाड प्यार दुलार में पूछती है बेटा क्या खाएगा fruit खाएगा, क्या लाऊं परंतु यह बात उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है और वह गुस्सा करने लगता है।
वह चाहता है कि उसका बुखार अब बिल्कुल ठीक हो जाए।

निम्नलिखित रुब्रिक 

Anger pains about
Irritability pain during
Shrieking pains with the
Restlessness night
Restlessness heat during
Restlessness tossing about in bed
Carefulness
Carried desire to be
Caressed aversion to being
Anger, being approached by a person

के आधार पर Chammomilla 30 दी गई जिसके बाद बुखार 98.9 से अधिक नही हुआ और रात मे ठीक से सो भी सका। और  मात्र दो दिन मे बिल्कुल स्वस्थ हो गया।

https://fb.watch/lrjhAQZMgR/?mibextid=ZbWKwL

Sunday, June 25, 2023

Tarentula H.: Case of diarrhoea in infant


एक छोटी बच्ची उम्र 4 महीने
रोग > 3-4 दिन तक दस्त
क्षेत्र के एक प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा दिए गए एलोपैथी उपचार से कोई राहत नहीं मिली
जब भी उसे दूध पिलाया जाता था तो दस्त लग जाते थे

डॉक्टर ने उन्हें ओआरएस ही पिलाने की सलाह दी
लेकिन बच्ची भूखी है
बहुत कमजोर लग रही है
जब उसे मेरे पास लाया गया तो वह सो रही थी
अचानक वह रोई  और मुंह में उंगलियां डालने की कोशिश करने लगी
माता ने उसे ओआरएस पिलाया, 1-2 चम्मच पीकर ही वह शांत हो गई। 

माता-पिता ने बताया कि वह अभी बात नहीं कर रही है और खेल नहीं रही है लेकिन परसों जब उसे दूध दिया गया तो वह कुछ देर खेलती रही

उन्होंने यह भी शिकायत की कि बच्चा आजकल अपनी उंगलियां मुंह में डालने की कोशिश कर रहा है

मैंने निम्नलिखित रुब्रिक्स लिये
Gestures, put fingers in mouth
Eating, a little amel
Eating, after amel




मैंने लगभग दोपहर 12 बजे Tarantula H 6 दी,
सावधानी के साथ दूध के सेवन की सलाह दी गई

जिसके बाद। रात 8 बजे तक कोई stool नहीं था

8.30 बजे एक बार  stool किया
अगली सुबह 2-3 बार stool हुआ, लेकिन मात्रा बहुत कम हो गई।

Tarantula H 30 दिया गया और जिसके बाद कुछ ही घंटों में बच्ची बिल्कुल ठीक हो गई।

होम्योपैथी सभी आयु समूहों के लिए सुरक्षित और प्रभावी भी है

Pt a little baby age 4 months
C/o 
Diarrhoea for 3-4 days
No relief from allopathy treatment given by a leading paedetrician in the area
Whenever she was fed with milk there is a loose motion

Doctor advised them to feed with ORS only
But pt is hungry
Is looking very weak
When she was brought to me she was sleeping
Suddenly she cried, and tried to put fingers in mouth
The parents fed her with ORS
Little amount of ORS (about just a sip) pacified her

The parents told that she is not talking and  playing now but when she was given milk day before yesterday, she played for sometime

They also complained that child is trying to put her fingers in mouth now a days

I took following rubrics

Gestures, put fingers in mouth
Eating, a little amel
Eating, after amel

I prescribed Tarantula H 6 at around 12 pm
Intake of milk was advised, with caution

After which. There were no stool until 8 pm

Passed one at 8.30
Passed 2-3 stools next morning, but quantity was much reduced, 

Tarantula 30 was given and after which pt recovered absolutely In few hours.

Homeopathy is safe and effective too for all age groups


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...