Blog Archive

Showing posts with label #HomoeopathicTreatment. Show all posts
Showing posts with label #HomoeopathicTreatment. Show all posts

Sunday, September 3, 2023

Chammomilla Complicated case of typhoid fever


18 नवंबर 22 को मेरे मित्र जो स्वयं होम्योपैथ हैं,  के सुपुत्र को पेट में दर्द हो रहा था , उन्होंने उसको दवाई बता दी पेट में आराम  हुआ  लेकिन 99 टेंपरेचर बन गया  कुछ और दवाइयां दी गई लेकिन टेंपरेचर रात तक  104 पर पहुंच गया  उन्होंने
अपने कुछ मित्रों से सलाह मशवरा कर कर 3 दिन तक कुछ कुछ होम्योपैथिक  दवाई दी परन्तु कोई विशेष लाभ नहीं मिला और tempreture नीचे नहीं आ रहा था।

तब उन्होंने अपने एलोपैथिक डॉ मित्र से बात की उन्होंने एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल 650 तीन दिन तक दिलवाई लेकिन temprature 103 - 104 रहा 
टायफाइड पोसिटिव आ गया 
डॉ ने एंटीबायोटिक की dosage double कर दी फिर तीन दिन खाने के बाद भी टेम्प्रेचर 103 आ रहा था
रोगी fedup और irritable भी हो.गया 
फिर allopathic में दूसरे डॉ को consult किया, उन्होंने antibiotic change करके  तीन दिन के लिए आगे बड़ा दिया।
तीन दिन बाद भी टेम्प्रेचर  रात में 103 -104 ही हो जाता था ।
डॉ साहब ने एक नयी एंटीबायोटिक व् स्टीरोइड देने की सलहा दी घर में सब परेशान हो रहे थे 
फिर उन्होंने हम से बात कर होम्योपैथिक चिकित्सा  देने का निर्णय लिया 

हमने उन्हें कहा इसको जब टेम्प्रेचर हो तब मेरे पास आ जाना 
28 /11/22 को रात 8 बजे हमारे पास पहुंचे

 हमने रोगी से बात करके वीडियो बनाया, जो हमारे फेसबुक पेज पर उपस्थितहै आप भी नीचे दिए लिंक को open करके देख सकते हैः
मुख्य रूप से रोगी युवक परेशान हो रहा था क्योंकि काफी दिन से बुखार चल रहा है और उसे परहेज का भी खाना खाना पड़ रहा है इस वजह से उसकी चिडचिडापन बढ़ता जा रही है,
कोई बात उससे बार-बार कहीं जाती है या पूछी जाती है उससे उसे गुस्सा आने लगता है और गुस्से में चीख पड़ता है।
इसके बावजूद भी चिड़चिड़ाहट कम नहीं होती और बनी रहती है रात में नींद भी नहीं आती है और इस कारण पूरी रात बिस्तर पर करवटें बदलता रहता है यदि उसके माता-पिता उससे कुछ कहें तो वह उसे पसंद नहीं आ रहा है अब मैं तो लाड प्यार दुलार में पूछती है बेटा क्या खाएगा fruit खाएगा, क्या लाऊं परंतु यह बात उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है और वह गुस्सा करने लगता है।
वह चाहता है कि उसका बुखार अब बिल्कुल ठीक हो जाए।

निम्नलिखित रुब्रिक 

Anger pains about
Irritability pain during
Shrieking pains with the
Restlessness night
Restlessness heat during
Restlessness tossing about in bed
Carefulness
Carried desire to be
Caressed aversion to being
Anger, being approached by a person

के आधार पर Chammomilla 30 दी गई जिसके बाद बुखार 98.9 से अधिक नही हुआ और रात मे ठीक से सो भी सका। और  मात्र दो दिन मे बिल्कुल स्वस्थ हो गया।

https://fb.watch/lrjhAQZMgR/?mibextid=ZbWKwL

Sunday, July 9, 2023

Phosphorus Case of Mumps of an Adult of middle age


Mumps का एक case जिसे allopathy चिकित्सा से हल नहीं किया जा सका था और रोगी बहुत परेशानी ,मे था।
Disturbed,  averse to being 
वह इससे घबराया हुआ था क्योंकि सूजन कम नहीं हो रही थी।
Embarrassed  ailments from
वह मेरे सुयश होम्यो क्लिनिक में आए और दर्द में तुरंत राहत मिली और धीरे-धीरे सूजन में सुधार हुआ और अंततः case cure हो गया।

जब वह मेरे पास आए तो वह पिछले 30 दिनों से pneumocef 600  दिन में तीन बार और दर्द निवारक दबा ले रहे थे, (तब उन्होंने मुझे क्या बताया था)
जब वह मेरे पास आया तो उसने दर्दनिवारक दवा ले ली थी और सूजन तथा उसके भविष्य के बारे में चिंता के अलावा कोई शिकायत नहीं थी।
मैंने उससे एनाल्जेसिक लेना बंद करने और दर्द के दौरान मेरे पास आने को कहा
वह अगली शाम मेरे पास आया
मुझे बताया कि दर्द ने उसे कल रात सोने नहीं दिया, वह आज अपने काम पर नहीं गया, क्योंकि दर्द के कारण वह काम करने में असमर्थ है।
उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें लगता है कि उनकी सूजन का आकार बढ़ता जा रहा है
Delusion. Injured is being
मैंने पूछा कि आपने दर्द के लिए क्या किया?
उसने उत्तर दिया, “कुछ नहीं, घर पर ही बिस्तर पर पड़ा रहा, 
Bed desire to remain in
आपने दवा बंद करने की सलाह दी थी इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली।
Patience
Perseverance 
प्रश्न- आज आपने घर पर क्या किया?
उत्तर- अभी कुछ फिल्में देखीं, जो मुझे बहुत पसंद हैं। उसी मैं मन लगापा जिससे दर्द पर ध्यान न जाए,  दवा लेने के लिए आपने मना किया था।
 Amusement desire for
मैंने उसे Phosphorus 30 दी जिसके 5-10 मिनट बाद उसका दर्द गायब हो गया।

हमने कुछ दिनों तक उपचार जारी रखा, दर्द नहीं था लेकिन सूजन कम नहीं हो रही थी, दो सप्ताह के बाद जब मामला स्थिर हो गया, तो मैंने Phosphorus 200 दी।
जिससे case आगे बढ़ गया.
जबड़े के निचले किनारे से गर्दन की ओर सूजन धीरे-धीरे कम होने लगी और अपने आप फूट गई और मवाद निकलने के बाद ठीक होने लगी।


You can see follow up of case on my facebook page 

https://fb.watch/lqUzuYu4dM/?mibextid=ZbWKwhttps://fb.watch/lqUzuYu4dM/?mibextid=ZbWKwLL


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...