18 नवंबर 22 को मेरे मित्र जो स्वयं होम्योपैथ हैं, के सुपुत्र को पेट में दर्द हो रहा था , उन्होंने उसको दवाई बता दी पेट में आराम हुआ लेकिन 99 टेंपरेचर बन गया कुछ और दवाइयां दी गई लेकिन टेंपरेचर रात तक 104 पर पहुंच गया उन्होंने
अपने कुछ मित्रों से सलाह मशवरा कर कर 3 दिन तक कुछ कुछ होम्योपैथिक दवाई दी परन्तु कोई विशेष लाभ नहीं मिला और tempreture नीचे नहीं आ रहा था।
तब उन्होंने अपने एलोपैथिक डॉ मित्र से बात की उन्होंने एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल 650 तीन दिन तक दिलवाई लेकिन temprature 103 - 104 रहा
टायफाइड पोसिटिव आ गया
डॉ ने एंटीबायोटिक की dosage double कर दी फिर तीन दिन खाने के बाद भी टेम्प्रेचर 103 आ रहा था
रोगी fedup और irritable भी हो.गया
फिर allopathic में दूसरे डॉ को consult किया, उन्होंने antibiotic change करके तीन दिन के लिए आगे बड़ा दिया।
तीन दिन बाद भी टेम्प्रेचर रात में 103 -104 ही हो जाता था ।
डॉ साहब ने एक नयी एंटीबायोटिक व् स्टीरोइड देने की सलहा दी घर में सब परेशान हो रहे थे
फिर उन्होंने हम से बात कर होम्योपैथिक चिकित्सा देने का निर्णय लिया
हमने उन्हें कहा इसको जब टेम्प्रेचर हो तब मेरे पास आ जाना
28 /11/22 को रात 8 बजे हमारे पास पहुंचे
हमने रोगी से बात करके वीडियो बनाया, जो हमारे फेसबुक पेज पर उपस्थितहै आप भी नीचे दिए लिंक को open करके देख सकते हैः
मुख्य रूप से रोगी युवक परेशान हो रहा था क्योंकि काफी दिन से बुखार चल रहा है और उसे परहेज का भी खाना खाना पड़ रहा है इस वजह से उसकी चिडचिडापन बढ़ता जा रही है,
कोई बात उससे बार-बार कहीं जाती है या पूछी जाती है उससे उसे गुस्सा आने लगता है और गुस्से में चीख पड़ता है।
इसके बावजूद भी चिड़चिड़ाहट कम नहीं होती और बनी रहती है रात में नींद भी नहीं आती है और इस कारण पूरी रात बिस्तर पर करवटें बदलता रहता है यदि उसके माता-पिता उससे कुछ कहें तो वह उसे पसंद नहीं आ रहा है अब मैं तो लाड प्यार दुलार में पूछती है बेटा क्या खाएगा fruit खाएगा, क्या लाऊं परंतु यह बात उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है और वह गुस्सा करने लगता है।
वह चाहता है कि उसका बुखार अब बिल्कुल ठीक हो जाए।
निम्नलिखित रुब्रिक
Anger pains about
Irritability pain during
Shrieking pains with the
Restlessness night
Restlessness heat during
Restlessness tossing about in bed
Carefulness
Carried desire to be
Caressed aversion to being
Anger, being approached by a person
के आधार पर Chammomilla 30 दी गई जिसके बाद बुखार 98.9 से अधिक नही हुआ और रात मे ठीक से सो भी सका। और मात्र दो दिन मे बिल्कुल स्वस्थ हो गया।
https://fb.watch/lrjhAQZMgR/?mibextid=ZbWKwL