Blog Archive

Showing posts with label #Mind Rubrics. Show all posts
Showing posts with label #Mind Rubrics. Show all posts

Saturday, July 8, 2023

Belladonna: Case of Fever

एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है उसको 104.6°F बुखार है।
जब वो हमारे पास आई तब वह डोलो गोली खा चुकी थी परंतु उससे भी बुखार में कोई आराम नहीं मिल रहा था ।
Rest desire for
और बुखार अभी भी तेज ही बना हुआ था।
मैंने उससे पूछा कि बेटा तुझे क्या परेशानी है
उसने बताया कि मेरे सिर में बहुत तेज दर्द है और मैं बहुत परेशान हो रही हूं ।
Disturbed averse to being 
दवाई से भी बुखार नहीं उतर रहा है, मैं बहुत परेशान हो रही हूं और ऐसा कहकर वह रोने लगी।
रोने के बाद मैंने उससे पूछा कि बेटा क्यों रोई थी आप
क्या आप इसलिए रोई थी कि बुखार उतर नहीं रहा या कुछ और बात है
उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं इसलिए रोना आ गया।
Anguish weeping with
बुखार से क्या-क्या परेशानी हो रही है उसने बताया कि बस सिर में दर्द है और चुप चाप लेटने का मन कर रहा है किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा 
Taciturn headache during 
Taciturn heat during
कुछ खाने पीने का भी मन नहीं है, बस मन कर रहा है कि चुपचाप लेट जांऊ। 
Quiet wants to be


medicine prescribed was BELLADONNA 30
जिससे ज्वर भी उतर गया सिर दर्द  भी ठीक हुआ और फिर दोबारा ज्वर आया भी नही। 

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...