एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है उसको 104.6°F बुखार है।
जब वो हमारे पास आई तब वह डोलो गोली खा चुकी थी परंतु उससे भी बुखार में कोई आराम नहीं मिल रहा था ।
Rest desire for
और बुखार अभी भी तेज ही बना हुआ था।
मैंने उससे पूछा कि बेटा तुझे क्या परेशानी है
उसने बताया कि मेरे सिर में बहुत तेज दर्द है और मैं बहुत परेशान हो रही हूं ।
Disturbed averse to being
दवाई से भी बुखार नहीं उतर रहा है, मैं बहुत परेशान हो रही हूं और ऐसा कहकर वह रोने लगी।
रोने के बाद मैंने उससे पूछा कि बेटा क्यों रोई थी आप
क्या आप इसलिए रोई थी कि बुखार उतर नहीं रहा या कुछ और बात है
उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं इसलिए रोना आ गया।
Anguish weeping with
बुखार से क्या-क्या परेशानी हो रही है उसने बताया कि बस सिर में दर्द है और चुप चाप लेटने का मन कर रहा है किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा
Taciturn headache during
Taciturn heat during
कुछ खाने पीने का भी मन नहीं है, बस मन कर रहा है कि चुपचाप लेट जांऊ।
Quiet wants to be
medicine prescribed was BELLADONNA 30
जिससे ज्वर भी उतर गया सिर दर्द भी ठीक हुआ और फिर दोबारा ज्वर आया भी नही।