एक 40 वर्ष की महिला जोकि पेशे से एक अध्यापिका है वे रात लगभग 9 बजे हमारे पास आई थी उन्होंने हमें बताया कि उनका गला खराब है और गले मे ऐसा दर्द हो रहा कि जैसे कोई ब्लेड से काट रहा हो।
(हमे उनके चेहरे पर परेशानी के भाव नजर आ रहे थे)
दर्द से बहुत परेशान हो रही हूँ। कुछ भी अच्छा नही लग रहा।
यह कल से शुरू हो गया था और बढता ही जा रहा है।
परसों मैने सिर मे मेंहदी लगा ली थी, फिर रातको 10.30 बजे सिर धोया, लगता है उसी से ठंड लगने के कारण यह सब हो गया है।
दवा देने के 5 मिनट मे ही दर्द मे आराम हो गया।
निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर
Disturbed averse to being
Delusion, injury is being injured
Del. Wrong, he has suffered
Naja Tripudians 30 दी
जिससे रात भर में भी ठीक हो गई और अगले दिन उनका गला बिल्कुल ठीक था