Blog Archive

Showing posts with label #homoeopathicmedicine. #NajaTripudiansHomoeopathy. Show all posts
Showing posts with label #homoeopathicmedicine. #NajaTripudiansHomoeopathy. Show all posts

Monday, June 26, 2023

Naja Tripudians: Case of Sore throat


एक 40 वर्ष की महिला जोकि पेशे से एक अध्यापिका है वे रात लगभग 9 बजे हमारे पास आई थी उन्होंने हमें बताया कि उनका गला खराब है और गले मे ऐसा दर्द हो रहा कि जैसे कोई ब्लेड से काट रहा हो।
(हमे उनके चेहरे पर परेशानी के भाव नजर आ रहे थे)
दर्द से बहुत परेशान हो रही हूँ। कुछ भी अच्छा नही लग रहा।
यह कल से शुरू हो गया था और बढता ही जा रहा है।
परसों मैने सिर मे मेंहदी लगा ली थी, फिर रातको 10.30 बजे सिर धोया, लगता है उसी से ठंड लगने के कारण यह सब हो गया है।

दवा देने के 5 मिनट मे ही दर्द मे आराम हो गया। 

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Disturbed averse to being
Delusion, injury is being injured
Del. Wrong, he has suffered 

Naja Tripudians 30 दी 
जिससे रात भर में भी ठीक हो गई और अगले दिन उनका गला बिल्कुल ठीक था

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...