Blog Archive

Showing posts with label #besthomoeopathytreatmentinmeerut. Show all posts
Showing posts with label #besthomoeopathytreatmentinmeerut. Show all posts

Monday, July 10, 2023

Coffee cruda :Case of Depression


एक 42 वर्षीय महिला जिनको Insomnia और Depression की समस्या है जिसके लिए वे दो-तीन साल से काफी इलाज करा रही है परंतु उसके बावजूद भी उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है उनका जीवन बहुत
मुश्किल हो चुका है काफी बार तो ऐसा होता है कि 15 पंद्रह दिन तक उन्हें नींद केवल 1 से 2 घंटे  ही आती है और कभी-कभी ऐसा होता है कि इतनी नींद आती है कि वह सारा दिन सोती ही रहे।
Mania alternating Depression 
जब हमने रोगी महिला से पूछताछ शुरू की तो पता लगा कि इस बीमारी की वास्तविक शुरुआत लगभग 10 -12 वर्ष पहले हो गई थी जब एक बार उनका अपनी देवरानी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था उस झगड़े के दौरान उनकी देवरानी ने उन्हें कुछ गाली दे दी थी जो गाली उसके मन को चुभ गई,  यह बात उनके मन में अंदर गहराई तक बैठ गई और तभी से ही उनकी बीमारी शुरू हो गई किंतु अब पिछले दो-तीन वर्ष से यह बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उनके मन को इस बात से बहुत आघात पहुंचा की उनकी देवरानी ने ऐसा शब्द क्यों प्रयोग किया परंतु यह बात उन्होंने अपने पति के अतिरिक्त किसी से कहीं नहीं।
Ailments from abused being 
Grief silent 
आज भी वे अपनी उसी देवरानी के साथ एक ही घर में रहते है और सामान्यतया बात करती हैं परंतु दुख उनके मन में है।
इतनी गंभीर समस्या को बताते समय भी वह हंस रही थी।
Laughing serious matter over 
अपनी बीमारी के कारण सबसे बड़ी समस्या उनके लिए यह हो गई है कि वह अपने बच्चों के लिए समय पर भोजन इत्यादि कार्य नहीं कर पा रही हैं जिससे उन्हें बहुत तकलीफ होती है उन्हें लगता है कि उनके खराब स्वास्थ्य रहने के कारण उनके बच्चों को काम करना पड़ता है।  जो उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाता है।
Sensitive moral impressions to

ऐसा लगता है पता नहीं ऐसा कब तक चलेगा क्या वे ठीक भी हो पाएंगी अथवा नहीं
DOUBTFUL recovery of  
मन उदास हो जाता है रोती और सुबकती रहती हैं।।
Weeping sobbing with
ऐसा विचार आता है कि इससे तो मर ही जाऊं।
Death thoughts of
महिला बहुत धार्मिक विचारों की है और नित्य प्रति पूजा करने मंदिर जाती है ।
Religious affections, too much occupied with religion
उन्हें उपरोक्त लक्षणों के आधार पर Coffea cruda 30 दी गई जिससे 1 महीने से भी कम समय में वह काफी ठीक हो गई।

Follow up का वीडियो निम्नलिखित link पर उपलब्ध है

https://fb.watch/lqV0O-RBEw/?mibextid=Nif5oz

Monday, June 26, 2023

Naja Tripudians: Case of Sore throat


एक 40 वर्ष की महिला जोकि पेशे से एक अध्यापिका है वे रात लगभग 9 बजे हमारे पास आई थी उन्होंने हमें बताया कि उनका गला खराब है और गले मे ऐसा दर्द हो रहा कि जैसे कोई ब्लेड से काट रहा हो।
(हमे उनके चेहरे पर परेशानी के भाव नजर आ रहे थे)
दर्द से बहुत परेशान हो रही हूँ। कुछ भी अच्छा नही लग रहा।
यह कल से शुरू हो गया था और बढता ही जा रहा है।
परसों मैने सिर मे मेंहदी लगा ली थी, फिर रातको 10.30 बजे सिर धोया, लगता है उसी से ठंड लगने के कारण यह सब हो गया है।

दवा देने के 5 मिनट मे ही दर्द मे आराम हो गया। 

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Disturbed averse to being
Delusion, injury is being injured
Del. Wrong, he has suffered 

Naja Tripudians 30 दी 
जिससे रात भर में भी ठीक हो गई और अगले दिन उनका गला बिल्कुल ठीक था

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...