एक 3 वर्ष की बच्ची जिसको पीलिया की शिकायत थी हमारे पास अपने मम्मी पापा के साथ आई जब वो आई तो पापा की गोद में बैठी हुई थी हमने उसके पापा से कहा कि आप इसको कुर्सी पर बैठा दो और आप दूसरी कुर्सी पर बैठ जाइए जैसे ही उसके पापा ने ऐसा करने की कोशिश की वह बच्ची कुर्सी से उतरकर फिर पापा की गोद में चली गई हमने बच्ची को टॉफी देने की कोशिश की तो उसने अपने पापा के हाथ को पकड़ कर आगे किया और इस प्रकार उसने अपने पिता से आग्रह किया कि वह टॉफी उठाकर उसे दे दे यह सब उसने बिना बोले किया हमने उसके पिता को टॉफी नहीं दी और बच्चे से स्वयं लेने का आग्रह किया परंतु वह बच्ची खड़ी रही और वह अपने पापा के हाथ से टॉफी लेकर ही मानी
उसके माता-पिता ने बताया किसको लगभग 15 दिन पहले दस्त हो गए थे जिसके लिए उसे दवाई दी गई थी उसके बाद उसे फिर बुखार हो गया था जो काफी दिन चला जिसमें उसे एलोपैथिक दवाइयां दी गई थी उसमें उसने खाना पीना बंद कर दिया था तो मां-बाप ने सोचा कि शायद बुखार के कारण या एंटीबायोटिक के कारण यह नहीं खा रही है परंतु धीरे-धीरे उसे पीलिया नजर आने लगा क्योंकि बच्ची के दादा स्वयं होमियोपैथिक डॉक्टर हैं तो उन्होंने स्वयं कुछ दवाई दी परंतु जब आराम नहीं हुआ तो वह हमारे पास बच्चे को लेकर आए
उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची आजकल कुछ चिड़चिड़ी और जिद्दी हो गई है जो चीज जिस प्रकार चाहती है जब तक वह ना मान ली जाए तब तक जिद पर अड़ी रहती है
हमने बच्चे की दवाई कंफर्म करने के लिए उसे कहा कि हम एक इंजेक्शन लगाएंगे
इंजेक्शन की बात सुनकर बच्ची भयभीत होकर अपने पापा से चिपक गई और घर जाने की जिद करने लगी मां बाप ने बहुत कोशिश करी समझाने की लेकिन वह जिद पर अड़ी रही
2 दिन बाद जब बच्ची के दादा जी से बात हुई तब उन्होंने बताया की बच्ची मैं काफी सुधार तो रास्ते में घर पहुंचते पहुंचते ही हो गया था और अब बच्ची काफी ठीक है
Rubrics selected were
Carried desire to be
Gestures makes ,indicates his desires by
Clinging ,children in, awakens terrified screams, clings to those near
Fear -injured , of being
Pertinacity
Medicine prescribed Stramonium
Bahut sundar.
ReplyDeleteHomoeopathy is safe for kids
ReplyDeleteATI Sundar
ReplyDeleteAmazing result
ReplyDeleteVery nice 👍
ReplyDelete