Blog Archive

Saturday, June 24, 2023

Antim Crud: Case of Fever


एक नवयुवक आयु 18 वर्ष, हमारे पास अपने पिता (जोकि स्वयं एक होम्योपैथ हैं ) के साथ आए, उनको पिछले दिन से ज्वर (fever) की समस्या थी। उन्होंने हमे बताया कि गला खराब सा है देखने पर फैरिन्जाइटिस दिखाई दी। ज्वर 100°F के करीब था।
उन्होंने बताया कि खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं  जबकि पहले जब भी ज्वर होता था उसकी अपेक्षाकृत इसबार कमजोरी कम लग रही है। हालांकि कमजोरी है।
Delusion, well, he is
Del. Poor think he is
Del. Wealth imagination of 

हमने उन्हें बैलाडोना 30 लेने का परामर्श दिया। अगले दिन वे थोडा और बेहतर महसूस कर रहे थे परंतु ज्वर अभी 102 था, तो उनको बैलाडोना 200 लेने के लिए फोन.पर ही बताया गया। 

परंतु शाम के समय ज्वर फिर बढा तो अगली सुबह वे फिर क्लीनिक पर उपस्थित हुए। 

हमने युवक से पूछा क्या स्थिति है उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह ज्वर कम हो जाता है लगता है परन्तु शाम से बढने लगता है और रात तक 104 हो जाता है। कल रात जब ठंड सी लगने लगी तो उन्होंने पहले तो एसी बंद किया पर फिर भी जब राहत नही मिली तो वे नीचे आकर माता पिता के कमरे मे सो गए थे। पर उन्होंने किसी को जगाया नहीं।
हमने पूछा, क्यों नही जगाया?
तब उसके पिताजी व बहन से ज्ञात हुआ कि वह किसी से कुछ नही कहता है यदि पानी की प्यास है तो खुद ही नीचे उतरकर आएगा और पानी लेकर चला जाएगा, बाकी सारे दिन बस बिस्तर मे लेटा रहता है।
हमने रोगी से पुष्टि करने के लिए पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मन ही नही करता कुछ करने का बस लेटा रहता हूँ। किसी से कुछ इसलिए नही मांगता क्योंकि लगता है मै खुद ही कर सकता हूं।
हमने पूछा भूख प्यास की क्या स्थिति है। तब उन्होंने बताया कि प्यास तो लगती है पर खाने का मन नही करता, पर जब मम्मी खाना देती हैं तो खा लेता हूँ।
वैसे खिचड़ी वगैरह ही दे रही हैं।
उनके पिता ने बताया कि आज तो ये कह रहा था कि एलोपैथी दिलवा देते ज्वर उतर जाता तो मै कालेज तो चला जाता मेरी अटेंडेंस कम हो रही है।
और वैसे भी हर बार ज्वर होने पर तीन चार दिन तक होम्योपैथी लेने के बाद भी जब आराम नही होता तो एलोपैथी ही लेनी पडती है। 

हमने उनकी उपरोक्त मनोस्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक लिए 

Quiet, disposition
Bed, desire to remain in
Asking, nothing, for
Anxiety, future about
Eat, refuse to, asked, eat only when 

उन्हें Antim Crud 30 दी गई जिससे उनका ज्वर कम होता गया। रात तक 99°F के लगभग आ गया। रात मे वे बिल्कुल आराम से सो पाए, अगले दिन सुबह कोई ज्वर शेष नही था तापमान सामान्य हो चुका था।

Bryonia Alba; Case of wrist pain after injury


एक 61 वर्षीय महिला के बांए कलाई में दर्द था ।
1 महीने पहले वह गिर गई थी हाथ के सहारे जाकर टिकी इस कारण उनके बाएं हाथ में दर्द हो रहा था
वैसे उनको Lumbar pain व माइग्रेन की समस्या भी रहती है।

कलाई के दर्द के लिए उन्होंने  स्वयं  ARNICA, RHUS TOX, RUTA दवाई ली 

(Escape attempts to window from)

जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ अब उन्हें लगा यह दर्द बढ़ता जा रहा है 

(Del. Injured is being)

तो उनके पति उनको हमारे पास ले आए।
उन्होंने बताया कि वे खाने पीने का ध्यान रखती हैं 

(Carefulness)

अगर ना रखें तो सिर दर्द हो जाता है। काफी चीजें ऐसी है जिनको लेने से उनको परेशानियां हो जाती है जैसे मट्ठा दही आदि परंतु यह सब खाना वह नहीं छोड़ती है उनका मानना है कि यदि उन्होंने यह सब खाना बंद कर दिया तो फिर कभी-भी इन चीजों को नहीं खा पाएगी

(Del. Rising, could not rise up; he stooping, could not rise up again if he)

उन्हें Bryonia alba 30 दी गई उससे उन्हें काफी लाभ मिला कलाई का दर्द तो बिल्कुल ही ठीक हो गया कमर दर्द में भी आराम मिला और जब तक उन्होंने हमारी दवाई जारी रखें तब तक सिर दर्द की भी कोई शिकायत नहीं हुई लगभग 1 महीने दवा खाकर उन्होंने दवा बंद कर दी।

Friday, June 23, 2023

Natrum Carb :- Case of GERD cured


Case of GERD cured with Homoeopathic medicine NATRUM CARB

एक 26 वर्ष के युवा जो कि GERD से पीडित थे , वे अपनी माता जी के इलाज हेतु हमारे पास आए थे। माता जी को अप्रत्याशित आराम मिलने पर उन्हें लगा कि उन्हें भी हमसे इलाज कराने की एक बार कोशिश अवश्य करनी चाहिए हो सकता है वह ठीक हो ही जाएं हालांकि वे कई एलोपैथी के चिकित्सकों से परामर्श ले चुके थे। 

उन्होंने हमे बताया 
मुझे खाने का विशेषकर चिकन खाने मे बहुत रुचि है परन्तु बीमारी ऐसी है कि खाने से परेशानी होने लगी है गले में चोकिंग सी व भारीपन का अनुभव होता रहता है सीने मे जलन व गैस बहुत बनती है।
सब मना करते है पर मै बिना nonveg खाए नही रह सकता। भले ही बाद मे परेशानी होती रहे।
मुझे दो ही शौक हैं एक nonveg और एक Gym, इनके बिना मै नही रह सकता।
अब रोज ये खाली पेट का कैप्सूल खाता हूं उसके बाद भी परेशानी होती है तो antacid वगैरह लेना पडता है।
अन्य जानकारी देते समय उन्होंने बताया कि वे सतर्क रहते हैं, प्रत्येक वर्ष अपना फुल बाडी चेक अप कराते है जिससे कि पता रहे शरीर मे कोई गडबड तो नही हो रही।

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Passionate
Gourmand
Gambling passion for
Cautious

Natrum Carb 30 दी गई।
जिससे उन्हे काफी आराम  मिला और Acidity की समस्या समाप्त हो गई,  कैप्सूल भी छूट गया और अब वे आराम से जो उनका पसंदीदा भोजन है वे कर पाते है।

See follow up on my facebook page 

https://fb.watch/lnogDGYojt/?mibextid=ZbWKwL

Thursday, June 22, 2023

Cocculus Indica:- Case of Post Viral cough


एक रोगी जिनको खांसी की समस्या थी
उन्होंने फोन पर बताया कि उनको खांसी तो काफी दिन से है, जब उन्हें बुखार आया था, तो दवा लेने से बुखार तो ठीक हो गया था।
परंतु खांसी रह गई थी, और क्योंकि वो अपने काम मे अत्यंत व्यस्त थे तो मुंह मे लौंग रखकर काम चलाते रहे, ऐसा करने से खांसी कम होती थी।
पर अब जब काम का वह दौर कम हो गया है और अब थोडी फुर्सत है तो खांसी पर ध्यान जा रहा है।
अब लग रहा है कि दवा ले लेनी चाहिए।
इसलिए आज आपसे दवा पूछने के लिए फोन किया।
इसको इस प्रकार समझें

यह रोगी जिसका ज्वर ठीक होने के बाद से खांसी से पीडित था, इसको पता था कि इसे खांसी है परंतु इसने इसके लिए कोई उपाय नही किया।
Recognise the reality and takes it plainly

बल्कि मुंह मे लौंग रख कर काम चलाता रहा।
Yielding disposition

अपने काम मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उसने दवा नही ली
Responsibility taking too seriously

अब जब थोडी फुर्सत मिली तब अपनी बीमारी पर ध्यान गया।
Thinking complaints agg.

अब उसे लगा इसके लिए कुछ किया जाए
Disturbed averse to being

Medicine given was COCCULUS INDICA 30

इस दवा ने खांसी को एक ही दिन में ठीक कर दिया।

Wednesday, June 21, 2023

Rhus tox:- Case of fever cured with Rhus Tox




मेरे मित्र जो प्रांतीय सेवा होम्योपैथी चिकित्सक है उनको ज्वर की समस्या हुई, उन्होंने मुझे बताया कि दो दिन से हल्की समस्या लग रही थी तो उन्होंने Combiflam की गोली ले ली थी, परन्तु आज उन्हें लग रहा है कि तबीयत खराब हो रही है। 
हमने पूछा कितना ताप है?
उन्होंने बताया 99.5°F
हमने कहा ये भी कोई बुखार है जिसके लिए आप परेशान हो रहे हो।
तो उन्होंने बताया कि मुझे समस्या हो रही है  कल तक इतनी नही थी आज ये बढ गई है।
(Delusion, injury is being injured)
और मै अपने क्लीनिक की छुट्टी बिल्कुल नही करना चाहता, दो दिन जब गोली खाई वह भी इसी कारण ली थी।
मेरा कुछ टार्गेट है और उसके लिए क्लीनिक अवश्य ही जाऊंगा। ( Ambition increased)
मैने पूछा सरकारी सेवा से अवकाश पर हो क्या या वहां भी जा रहे है।
तब उन्होंने बताया कि अवकाश पर हूँ। 
Q- सुबह से क्या किया?
कुछ पेशेंट की दवाएं तैयार करके कोरियर करनी थी वह कार्य किया और क्लीनिक गया था ।
मैं क्लीनिक का अवकाश बिल्कुल नही करूंगा।
(Cares, business about his)
मुझे ऐसी दवा दो कि कल सुबह तक बिल्कुल ठीक हो जाऊ।
(Carried desire to be fast)
एक बात और है- जब से मैने कोविड मे ड्यूटी की है तब से मुझे जल्दी जल्दी ज्वर होने लगा है, पहले मुझे सालो तक भी ज्वर नही होता था।इम्यूनिटी बढने की जगह कम हो गई है।
Superstitious
Delusion, injury is being injured

उपरोक्त स्थिति को समझकर
Rhus-tox 30 दी गई जिसने उन्हें अति शीघ्रता से स्वस्थ कर दिया।

Tuesday, June 20, 2023

Pulsatilla :-Fever cured


एक 46 वर्षीय महिला जिनको की बुखार की शिकायत थी।
उस रात लगभग 8:00 बजे जब मेरे पास आई तब मैं कुछ अन्य पेशेंट्स के साथ व्यस्त था, वे आकर कुर्सी पर बैठ गई और फिर उनका सिर पीछे को लुढका हुआ था।
Del, head ,  his own head seems too heavy
अपने नंबर पर जब वे मेरे पास आई तो उन्होंने बताया कि सिर में बहुत दर्द है शरीर निढाल सा है।
Torpor 
अभी जब आपके पास स्कूटर पर जब पति के साथ आ रही थी तो सिर उनकी पीठ पर टिका रखा था।
ऐसा मन कर रहा है कोई बहुत धीरे-धीरे से हल्के हल्के हाथ से सर को दबा दें।
Carried desire to be slowly 
बाकी शरीर पर किसी का हाथ लगाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Disturbed averse to being 
ऐसा लग रहा है कि मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं।
Helplessness feeling 
जिस घर को साफ किए बगैर मैं रह नहीं पाती थी अब उसे गंदा देखकर परेशान होती रहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं।
Fastidious 
क्या हो गया है , Anxiety fever during दो-तीन दिन में तो ठीक हो जाऊंगी ना
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप अभी घर जाते जाते हैं ठीक महसूस करने लगेंगी और हुआ भी ऐसा ही 

Pulsatilla 30 दवा देने के बाद

घर जाते समय वे बिना सिर को अपने पति की पीठ पर टिकाए घर पहुंच गई और वहां जाकर भी के थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी अगले दिन सवेरे उन्हें बुखार नहीं था।

Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium





एक महिला जिनके पेट मे पिछले दस मिनट से दर्द हो रहा था। वे लगभग 6 बजे हमारे क्लीनिक/निवास पर आईं, उस समय मै किसी अन्य रोगी को देख रहा था, वे आकर वेटिंग एरिया मे कुछ अजीब सी स्थिति मे कुर्सी पकड कर खडी हो गई।
मैने उन्हें खडे देखा तो बैठने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वे बैठ नही पाएगी क्योंकि उन्हें पेट दर्द है।
मै इस बीच पहले वाले रोगी को दवा देने लगा तो वे एक कुर्सी पर बैठ गई। 
लगभग 1 ही मिनट मे जब पेशेंट वाली चेयर रिक्त हुई मैने उनसे आग्रह किया कि इधर आ जाईये,
उन्होंने कहा मै जैसे तैसे तो यहां बैठी हूँ, मैंने एक बार और आग्रह किया तो वे उठने लगी, तब मैने कहा आप वहीं बैठी रहिए कोई बात नही।
फिर मैने पूछा कब से दर्द है तब उन्होंने बताया कि अभी 5 मिनट से दर्द है, वे अभी अपने पिताजी के घर मिलने आईं थी वहां से वापस जाने को थी तो यह दर्द हो गया, क्योंकि उनके पिताजी का घर हमारे घर के निकट ही है तो वे सीधे हमारे पास ही आ गए।
हमने पूछा कुछ ऐसा खाया है क्या जिसके कारण दर्द हो गया हो तो उन्होंने बताया कि नही ऐसा कुछ नही खाया।।
दर्द पूरे पेट मे महसूस हो रहा है और यह नही पता चल पा रहा कि किस जगह से शुरू हुआ है।
बताते समय हमने देखा कि वे थोडा हंसते हुए बोल रही थी।
Gestures, makes, strange attitudes and positions
Calculating inability for
Feigning sick

हमने Lycopodium 30 की तीन डोज 5-5 मिनट पर दीं

पहली डोज के बाद दर्द थोडा कम हुआ वे अनुभव कर पाई कि दर्द नाभि के ऊपर महसूस हो रहा है।
दूसरी डोज के बाद दर्द काफी कम हुआ और वे उठकर घर जाने के लिए तैयार हो गई और तीसरी डोज के बाद दर्द बिल्कुल समाप्त हो ।

Case of Jaundice in 3 years old girl


एक 3 वर्ष की बच्ची जिसको पीलिया की शिकायत थी हमारे पास अपने मम्मी पापा के साथ आई जब वो आई तो पापा की गोद में बैठी हुई थी हमने उसके पापा से कहा कि आप इसको कुर्सी पर बैठा दो और आप दूसरी कुर्सी पर बैठ जाइए जैसे ही उसके पापा ने ऐसा करने की कोशिश की वह बच्ची कुर्सी से उतरकर फिर पापा की गोद में चली गई हमने बच्ची को टॉफी देने की कोशिश की तो उसने अपने पापा के हाथ को पकड़ कर आगे किया और इस प्रकार उसने अपने पिता से आग्रह किया कि वह टॉफी उठाकर उसे दे दे यह सब उसने बिना बोले किया हमने उसके पिता को टॉफी नहीं दी और बच्चे से स्वयं लेने का आग्रह किया परंतु वह बच्ची खड़ी रही और वह अपने पापा के हाथ से टॉफी लेकर ही मानी
उसके माता-पिता ने बताया किसको लगभग 15 दिन पहले दस्त हो गए थे जिसके लिए उसे दवाई दी गई थी उसके बाद उसे फिर बुखार हो गया था जो काफी दिन चला जिसमें उसे एलोपैथिक दवाइयां दी गई थी उसमें उसने खाना पीना बंद कर दिया था तो मां-बाप ने सोचा कि शायद बुखार के कारण या एंटीबायोटिक के कारण यह नहीं खा रही है परंतु धीरे-धीरे उसे पीलिया नजर आने लगा क्योंकि बच्ची के दादा स्वयं होमियोपैथिक डॉक्टर हैं तो उन्होंने स्वयं कुछ दवाई दी परंतु जब आराम नहीं हुआ तो वह हमारे पास बच्चे को लेकर आए 

उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची आजकल कुछ चिड़चिड़ी और जिद्दी हो गई है जो चीज जिस प्रकार चाहती है जब तक वह ना मान ली जाए तब तक जिद पर अड़ी रहती है
हमने बच्चे की दवाई कंफर्म करने के लिए उसे कहा कि हम एक इंजेक्शन लगाएंगे
इंजेक्शन की बात सुनकर बच्ची भयभीत होकर अपने पापा से चिपक गई और घर जाने की जिद करने लगी मां बाप ने बहुत कोशिश करी समझाने की लेकिन वह जिद पर अड़ी रही 

2 दिन बाद जब बच्ची के दादा जी से बात हुई तब उन्होंने बताया की बच्ची मैं काफी सुधार तो रास्ते में घर पहुंचते पहुंचते ही हो गया था और अब बच्ची काफी ठीक है

Rubrics selected were

Carried desire to be
Gestures makes ,indicates his desires by
Clinging ,children in, awakens terrified screams, clings to those near
Fear -injured , of being
Pertinacity

Medicine prescribed Stramonium

Apis Mellifica:- Case of Anorexia



 
एक महिला रोगों जो पिछले काफी समय से खाना पीना ठीक से नही खा रही थी, एक दिन उन्हें सिर दर्द व गर्दन मे मे  कुछ सरसराहट अनुभव हुई ।
तो उनके पति  हमारे पास  ले आए।

हमने पूछा कि क्या  यरेशानी है तो उन्होंने बताया कि कीई परेशानी नही है।
उनके पति  ने समस्या बताई और यह भी बताया कि वे काफी समय से खाना ठीक से नही खा रही है

हमने उनसे  पूछा क्पा बात है?
उन्होंने बताया कि मन नही करता।
हमने पूछा भूख लगती है?
तो उन्होंने  बताया भूख लगती है पर मन नही करता। 
फिर पूछा जब भूख लगती है तब खाती हो । 
उन्होंने  न मे जवाब  दिया 
हमने पूछा कोई कारण?
किसी से कोई झगड़ा?
नहीँ,  बस मन नही करता

The medicine prescribed was 

APIS MEL

And pt. Is absolutely fine now

Rubrics selection 

Indifference lies with eyes closed 
Indifference complain does not
Eat refuses to eat and drink
Del. Well. he is

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...