एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई।
उनसे फोन पर बात हुई।
Pt.- Hello Dr आप कैसे हैं ( Affectionate,)
Dr -मैं ठीक हूं आप बताइए कैसे हैं
Pt- मै बिल्कुल ठीक नहीं हूँ।
परसों रात को यहां आए, रात को 1:30 बजे पहुंचे थे, आकर सो गए, सुबह ऊठकर नाश्ता कर लिया, उसके बाद तबीयत खराब होने लगी, मै लेटने गई तो ऐसा लगा बदन टूट रहा है, शायद बुखार है , चेक किया तो पता चला बुखार है। दवाई ली सोने गई, मुझसे सोया नही जा रहा था, बहुत ज्यादा बदन टूट रहा था and I was Shivering, (Restlessness, chill during) फिर लगा कि बहुत ज्यादा uneasy feel हो रहा है तो शायद मै उल्टी करूंगी तो may be I feel better, फिर मैने एक साथ बहुत सारा पानी gulp कर लिया और खुद से उल्टी करने की कोशिश की। तो काफी कुछ निकला, जो भी नाश्ता किया था, वो सब , then I feel beter and went to sleep 4-5 बजे तक, I was feeling better energy wise, then at night I went to sleep फिर आधी रात के बाद फिर से फीवर चढा थोडा सा बदन दर्द किया तो फिर से मैने दवाई ली तब जाके नींद आई। आज सुबह मै नहा कर निकली before doing my brekfast फिर से वही फीवर चढ गया बहुत ज्यादा फिर दवाई ली 3-4 घंटे सोई , अभी उठी हूं।
Dr- फीवर के साथ क्या क्या दिक्कत होती है?
Pt- उस समय एक तो कांप रही होती हूँ क्योंकि बहुत ठंड लग रही होती है और बदन बहुत टूट रहा होता है।
मेरी सास ने बहुत मसाज की body की उससे राहत मिली। (Magnetzed, mesmerism amel)
Dr- Mood कैसा हो जाता है?
Pt- बहुत बेकार, मै तो कल रो रही थी, बहुत ज्यादा क्योंकि मुझे इस तरह से फीवर कभी हुआ ही नही, बहुत सालो मे इस तरह का हाई फीवर चढा है, मेरी तो आंख ही सूज गई । मैं बहुत सारा रोई थी (Weeping, sobbing with)
Dr- रोई क्यों?
Pt.-मुझे अच्छा नही लग रहा था, क्योंकि मै तो enjoy करने आई थी, सारा मजा खराब हो गया। (Light desire for) (Ailments from disappointment) अब मै चाट नहीं खा सकती न , पेट खराब है न, आज भी फिर से उल्टी की, 4-5 grapes खाये थे वो भी निकल गए।
Dr - बहुत सारा क्यों रोई ?
Pt.- मम्मी की याद आ रही थी, मुझे, सास भी घर पर नही थी कल तो बाहर गई थी काम से।
Dr- मम्मी की याद क्यों आई?
Pt.- वो पास होती तो Caress करती जैसे मां करती हैं।
(Carried, desire to be, caressed and) आज सास घर पर थी तो उन्होंने किया तो अच्छा लगा।
Overal observation
-(Communicative, expansive)
-(Perseverance)
उनको Aconite 30 दी गई जिससे उन्हें बहुत लाभ मिला अगले दिन उन्होंने हमे व्हाट्सएप पर सूचित किया।










