Blog Archive

Tuesday, December 9, 2025

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई।

उनसे फोन पर बात हुई।

Pt.- Hello Dr आप कैसे हैं ( Affectionate,)

Dr -मैं ठीक हूं आप बताइए कैसे हैं 

Pt- मै बिल्कुल ठीक नहीं हूँ।

परसों रात को यहां आए, रात को 1:30 बजे पहुंचे थे, आकर सो गए, सुबह ऊठकर नाश्ता कर लिया, उसके बाद तबीयत खराब होने लगी, मै लेटने गई तो ऐसा लगा बदन टूट रहा है, शायद बुखार है , चेक किया तो पता चला बुखार है। दवाई ली सोने गई, मुझसे सोया नही जा रहा था, बहुत ज्यादा बदन टूट रहा था and I was Shivering, (Restlessness, chill during) फिर लगा कि बहुत ज्यादा uneasy feel हो रहा है तो शायद मै उल्टी करूंगी तो may be I feel better, फिर मैने एक साथ बहुत सारा पानी gulp कर लिया और खुद से उल्टी करने की कोशिश की। तो काफी कुछ निकला, जो भी नाश्ता किया था, वो सब , then I feel beter and went to sleep 4-5 बजे तक, I was feeling better energy wise, then at night I went to sleep फिर आधी रात के बाद फिर से फीवर चढा थोडा सा बदन दर्द किया तो फिर से मैने दवाई ली तब जाके नींद आई। आज सुबह मै नहा कर निकली before doing my brekfast फिर से वही फीवर चढ गया बहुत ज्यादा फिर दवाई ली 3-4 घंटे सोई , अभी उठी हूं।

Dr- फीवर के साथ क्या क्या दिक्कत होती है?

Pt- उस समय एक तो कांप रही होती हूँ क्योंकि बहुत ठंड लग रही होती है और बदन बहुत टूट रहा होता है।

मेरी सास ने बहुत मसाज की body की उससे राहत मिली। (Magnetzed, mesmerism amel)

Dr- Mood कैसा हो जाता है?

Pt- बहुत बेकार, मै तो कल रो रही थी, बहुत ज्यादा क्योंकि मुझे इस तरह से फीवर कभी हुआ ही नही, बहुत सालो मे इस तरह का हाई फीवर चढा है, मेरी तो आंख ही सूज गई । मैं बहुत सारा रोई थी (Weeping, sobbing with)

Dr- रोई क्यों?

Pt.-मुझे अच्छा नही लग रहा था, क्योंकि मै तो enjoy करने आई थी, सारा मजा खराब हो गया। (Light desire for) (Ailments from disappointment) अब मै चाट नहीं खा सकती न , पेट खराब है न, आज भी फिर से उल्टी की, 4-5 grapes खाये थे वो भी निकल गए।

Dr - बहुत सारा क्यों रोई ?

Pt.- मम्मी की याद आ रही थी, मुझे, सास भी घर पर नही थी कल तो बाहर गई थी काम से।

Dr- मम्मी की याद क्यों आई?

Pt.- वो पास होती तो Caress करती जैसे मां करती हैं।

(Carried, desire to be, caressed and) आज सास घर पर थी तो उन्होंने किया तो अच्छा लगा।

Overal observation

-(Communicative, expansive)

-(Perseverance) 


उनको Aconite 30 दी गई जिससे उन्हें बहुत लाभ मिला अगले दिन उन्होंने हमे व्हाट्सएप पर सूचित किया।









Sunday, October 26, 2025

Case of recurrent UTI in woman after parturition

एक 30 वर्ष की युवती के लगभग डेढ माह से UTI बना हुआ है।
वे 15 सितम्बर को हमारे पास आई थी।
जुलाई मे उन्होने normal delivery से एक बच्ची को जन्म दिया था, उसके बाद से
ही परेशानी शुरू हुई है, तीन बार Antibiotics का coursre दिए जाने के बाद भी Urine मे Pus cells 35-40/hpf
RBC +++
Epithelial cell -12-15
थी।
जब तक दवा चलती रहती है आराम हो जाता है, बंद करते ही फिर वही हालत हो जाती है। 
शुरूआत मे पेशाब के साथ कुछ सफेद पस सा भी नजर आ रहा था जो अब नही है, किंतु पेशाब मे जलन है, दर्द लगातार बना रहता है, बहुत कमजोरी है, ज्यादा देर बैठ नही पाती है genitals मे दर्द बढने लगता है, लेटना पडता है, कमर भी दर्द करती है।
घर के काम करती हूं तो सिर भारी सा होने लगता है, नींद सी आने लगती है।
कहती है, जब से delivery हुई है, गुस्सा आने लगा है, और गुस्से के बाद रोना आ जाता है। 
Weeping anger after

मैं अपनी बीमारी से तो परेशान हूं ही, बच्ची भी बीमार है अपनी खराब तबीयत के कारण उसकी देखभाल नही कर पा रही हूं,
Sensitive moral impressions to 

feed करवाने बैठती हूं तो ज्यादा देर बैठ ही नही पाती हूं।
Q- गुस्सा किसी वजह से आता है या बेवजह
A पति ने बताया- खुद की तबीयत खराब है, घर के काम नही कर पा रही है, 
Business incapacity for

घर मे सिर्फ हम तीन है, मै, ये और बच्चा, मुझको अपनी job (work from home) का काम भी करना होता है। घर के काम आने वाली छोटी मोटी परेशानियों पर गुस्सा आ जाता।
Anger pains about
 इनसे खुद से काम नही हो रहा है छोटे छोटे काम भी बहुत तकलीफदेह लगते हैं।)
Cares, full of, daily cares, affected by 

सीधी तरफ के nipple पर एक छाला सा भी हो रहा है, यह भी दिक्कत करता है।


इस महिला को Nux Vomica दी गई जिसने उन्हें स्वस्थ कर दिया।

Thursday, October 16, 2025

Case of Acute Dysentry

12 सितम्बर की सुबह 6 बजे जब मैं सो रहा था, एक डाक्टर साहब जो मेरे कालेज के सीनियर है उनका फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है।
पिछली शाम से उसकी तबीयत खराब है, वह बाहर गया हुआ था, जब आया तो उसे पेट मे मरोड़ के दर्द के साथ दस्त हो गये, फिर बुखार हो गया जिसके लिए उन्होंने paracetamol दे दी थी, ऐसा लगता है,  मरोड़ होती है stool आएगा, पर होता नही, एक दो बार stool हुआ तो इतना weak हो जाता है कि इससे बैठा भी नहीं जाता, एकदम पसीने आकर एकदम weakness आ जाती है, बहुत तेजी से, सिर मे बहुत दर्द है, उन्होंने स्वयं कुछ दवाएं दी है जिससे उनको लाभ नही मिला,
अब stool आने की हाजत होती है जो toilet तक जाते जाते ही energy zero हो जाती है कि वह लेट ही जाता है।
फिल्हाल बुखार 100 के करीब है, सिर का दर्द तो बना हुआ है रात भर न वह खुद सोया न मां पिता सो पाए। बार बार जाना पडता , बस थोडी देर लेटता, फिर पेट मे मरोड हो जाती इसे लगता stool आएगा, जैसे ही ये उठकर बैठता, पसीने आ जाते, और चेहरा ऐसा हो जाता है जैसे खून ही नही है, ORS दे रहे है।
पसीने में तर-बतर हो जाता है।
मैंने रोगी से वीडियो काल पर बात की

जब मैंने वीडियो कॉल की तो रोगी ने अपनी आंखें बंद कर रखी थी जैसे मैंने उससे पूछा वह आँखे बंद करके चुपचाप लेटा हुआ था, तो सबसे पहले रुब्रिक मेरे दिमाग में जो आया वह था 
Quiet disposition 
तो दूसरा रुब्रिक था
Objective Reasonable 
क्योंकि वह युवक बार-बार यही कह रहा था कि मुझे डायपर ला दो अगर डायपर होगा तो मुझे की potty रोकनी नहीं पड़ेगी और मुझे शायद और भी समस्याएं ना हो क्योंकि जो वहां जाता था तो एकदम निढाल हो जाता था 
जिसके लिए रूब्रिक लिया
Torpor
 चौथा रूब्रिक था
Fear self control of losing अपनी potty के दबाव को इसलिए रोक लेता था कि कहीं ऐसा ना हो कि मैं टॉयलेट तक जाऊं और यह लीक हो जाए तो अपने सेल्फ कंट्रोल को खो न दे इसलिए potty को रोक लेता था।
जितनी देर उसने मुझसे बात की उसकी आँखे बंद ही रहीं, वह आँख बंद रखकर ही बता रहा था।
और पांचवा रूब्रिक था 
Talking with eyes closed 

और इन सभी के आधार पर उसे समय जो उसकी दवाई दी गई थी वह थी 

Natrum Mur 30 

जिससे थोडी ही देर मे आराम आना शुरू हो गया।
उसकी नींद लग गई।  

जब सोकर उठा तो पहले से अच्छा महसूस कर,रहा था, पूरे दिन लगभग 101-102°F ज्वर रहा, मरोड का दर्द बंद हो गया, दस्त अभी आते रहे जो मात्रा मे कम थे पर काफी बार जाना पड रहा था।
अगली सुबह तक बुखार समाप्त हो गया किन्तु अभी अभी भी stool काफी बार हो रहा था, जिसमे खून भी था। 
रोगी ने बताया कि पहले दिन से ही मल के साथ ताजा रक्त भी आ रहा है, परन्तु वह समझ नही पाया था कि potty का रंग ऐसा क्यो है, वो तो दूसरे दिन पिता ने देखकर बताया कि यह रक्त है । 
दूसरे दिन शाम होने तक रक्त जाना भी रूक गया। युवक पहले से ऊर्जावान महसूस कर रहा था और पूरे दिन उसने आफिस का कार्य  किया। work from home

Tuesday, October 14, 2025

Aurum Mur Nat Case of Decubitus ulcer





एक रोगी जो स्वयं एक माडर्न मेडिसिन के चिकित्सक है । वे स्वयं Ankylosing Spondylitis से पीडित हैँ, spine के ankylosed होने के कारण वे बिस्तर पर लेट नही पाते है, और एक RECLINER पर ही सोते हैं।
उन्हें जब हिप पर दर्द महसूस हुआ तो शुरू मे उन्हें लगा शायद फुंसी होगी। बैलाडोना 30 से कोई लाभ न हुआ। उन्होंने अपनी पत्नी से देखने को कहा फोटो खींची तब पता चला कि ये तो BedSore हो गया है।
उन्होंने हमे फोन किया कि क्या होम्योपैथी से Bed Sore ठीक किया जा सकता है ,क्योंकि उन्हें अपनी प्रैक्टिस के दौरान देखे केसेज याद करके डर लग रहा है कि कही ऐसी स्थिति हुई तब क्या होगा, माडर्न मेडिसिन मे तो यह एक कठिन समस्या है और उनकी बीमारी ऐसी है कि वे एक सीमित posture मे ही लेट पा रहे है।
हमने उनसे उनकी मुख्य बीमारी के बारे मे जानने की कोशिश की तब पता चला की उसके लिये हर चिकित्सा प्रणाली को अपना कर देख चुके हैं पर क्योंकि कोई लाभ नही मिला इसलिये अब समझौता करके इसको स्वीकार कर लिया है he has accepted this as prasad of God 

अब आप इस bed sore को ठीक करने के लिये कुछ दवा दो।
उनको 

DESPAIR ,recovery of
Indifference, recovery to his
Yielding disposition

AURUM MUR NATRONATUM 30 लेने का परामर्श दिया।

रोगी ने निम्नलिखित व्हाट्सएप संदेश भेजा जिसपर परामर्श हेतू प्रयुक्त किया गया।

Pain n stiffness of joints is since 43 years
Was dependent on one painkiller tab daily 
Many a times i took medicine from your dad but couldn't manage without painkiller hence stopped
Took painkiller daily for 28 years
Then my kidneys failed
Stopped pain killer
Kidneys back to normal in 15 days
Then took strong immunosuppressive injections called biologics enbrel which gave me many serious side effects n i was in the grip of FEAR
stopped after 3 months
Did allopathy Ayurveda unani Accupuncture auto urine therapy
All failed
Then changed my diet to RAW vegan n my pain disappeared for 2-3 years to reappear again for last 2-3 years due to forward bending of spine due to again eating cooked food.
Life has become very difficult.
I have severe osteoporosis n so physiotherapists don't want to touch me for fear of fracture
I once bougt a tempoline n did mild jumping on it only to fractured my spine which troubled me for 2-3 months
My thought was that it is irreversible now n nothing can be done
So i accepted it with all reversnce n grace as a prasadam from GOD
Now i take one painkiller twice a week and some other medicine calcium calcitonin etc also for osteoporosis as suggested by Dr ***†********
Now this problem of bed sore n gastrointestinal increased motality
I also have some enlarge prostate symptoms like urgency n precioitancy of urine
BUT PLZ HELP ME FIRST FOR THIS PRESSURE SORE ON RIGHT BUTTOCK

#BedSore
#HomeopathyInBedSore
#HomeopathInMeerut
#Homoeopathydoctor
#BestHomeopathyDoctor

Wednesday, October 8, 2025

Case of Viral Fever cured in just one day

आज हम आप सभी को एक केस बताते है।

लगभग 12 वर्ष का बच्चा जिसे बुखार हो गया है।

उसके पिता ने बताया कि इसका सुबह से जी मिचला रहा है, जैसे उल्टी आएगी, और बुखार है 101°F , नहाने के लिए सामान्यतया उत्सुक रहता है , बिना नहाए नही रहता है पर,आज इसका नहाने का मन नही है, आकर मेरी गोद मे सिर रखकर लेट गया था, गोद मे सिर रखकर लेटना चाहता है, हालांकि हमे कोई काम हो तो उठने देता है।
पहले जिन बातो पर react कर देता था अब ऐसा नही कर रहा है।
मैने बच्चे से पूछा तुमको क्या परेशानी है- बोला दो दिन बाद half yearly exam शुरू हो रहे है, यदि बुखार नही उतरा तो exam कैसे दे पाऊंगा।
जैसे ही मैने प्रश्न किया उसने बहुत जल्दी से उतर दे दिया, बोल भी ऐसे रहा था जैसे जल्दबाजी मे बोल रहा हो।

जैसे ही दवा दी दूसरी डोज से पहले ही उसे उल्टी हो गई, मैने दवा देकर घर भेज दिया।

शाम को लगभग 6 बजे उसके पिता का फोन आया कि बुखार,103°F है क्या करें?

मैने उन्हें दवाई देते रहने की सलाह दी और अगली सुबह बताने को कहा।

अगली सुबह तापमान सामान्य हो गया था।

यह केस उन लोगो के लिए विस्मित करने वाला होगा जिन्होने दवाओं की पर्सनैलिटी तय कर रखी है, ऐसे लोग सपने मे भी सही दवा तक नही पहुंच पाएंगे।

इसलिए  remedy picture सिर्फ रूब्रिक के अध्ययन के लिए बनाए उसके बाद उसे याद न रखें।

परामर्श करने के लिए सिर्फ सटीक रूब्रिक बनाकर बिना किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त हुए रिपर्टोराइजेशन मे आने वाली दवा दें


इसको मैने Arsenic Alb दी थी।

Rubrics were

Anxiety anticipation from, engagement an 
Held desire to be
Answer hastily
Dullness heat during

Friday, October 3, 2025

Gelsemium Case of Herpes Zoster on abdomen

एक हमारे चिकित्सक मित्र का फोन आया कि कुछ rashes पेट पर हो गए  हैं जो herpes के लग रहे हैं और दिखाने आना चाहते है।
मैने उन्हे आने के लिए कह दिया।
जब वे आए तब उन्होंने बताया कि
उन्हे सवेरे जब नींद खुली तो पेट पर कुछ अजीब सा महसूस हुआ,  देखा तो पता लगा कि कुछ लाल निशान है, अंदाज हुआ कि ये तो हर्पीज है।

मन परेशान होकर सोचने लगा कि कैसे हुआ होगा, क्या क्या घटना पिछले दिनो मे हुई है या की गई हैं इन पर गौर किया, क्या क्या खाया पिया था, कहां कहां गए थे। पर कुछ समझ नही आया कि यह हुआ कैसे?

अब ये लग रहा है कि यह तो बडी कष्टदायक समस्या है और बढ जाएगी तो काफी समस्या हो जाएगी, बहुत से रोगियों मे देखा है असहनीय पीडा होती है।

घर मे कुछ मिस्त्री वगैरह लगे है अगर लेटना पड गया तो काम कैसे हो पाएगा।






(एक बात जो उपर नही बताई गई वह है इनका मुझपर विश्वास, जो कभी कभी मुझे एक बडी जिम्मेदारी का अनुभव कराता है। क्योंकि जब कोई आपके ऊपर ज्यादा भरोसा करते है तब स्वभाविक तौर पर जिम्मेदारी बढती जाती है।)

उनकी स्थिति को समझते हुए एक दवा दी गई 30 potency की तीन खुराक जो 15-15 मिनट के अन्तर पर दी गई। 
और प्रभाव आप सबके सामने है।

मुझे लगता आप सब भी इस केस को आसानी से साल्व कर लेते,

सबसे पहले inflammation हुई जो शाम तक papules मे बदल गई, यदि हमारी दवा असर न करती तो अगले दिन ये बढ जाती area मे और पुराने papules vesicles मे और फिर blisterमे बदल जाते, परन्तु हुआ उल्टा papules diffuse हो गए और वापस inflammation नजर आ रही थी जो धीरे धीरे समाप्ती की ओर बढ गई।


मैने केस को इस प्रकार समझा कि रोगी बीमारी देखकर 
Embarrassed हुआ।
Embarrassed ailments after
उसे लगा ये तो बहुत तकलीफदेह समस्या आने को आतुर हो रही है
Anxiety anticipation from
Fear thunderstorm before 
And also
Fear ordeals of
घर मे काम चल रहा है वो कैसे हो पाएगा
Anxiety future about 


इस सब को समझकर Gelsemium 30 दी गई थी।
परिणाम आपके सामने है।
धन्यवाद 🙏




Thursday, September 18, 2025

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के साथ निम्नलिखित संदेश व्हाट्सअप पर भेजा था।

हैलो डॉक्टर साहब नमस्कार! कैसे हैं आप, मेरे को मिडिल फिंगर में इस प्रकार के skin eruptions हो गए हैं, इनको फोड़ने पर थोड़ा चिपचिपा पानी निकलता है, corners spreading ,not more itching, but irritated, फोड़ने के बाद हल्का सा pain है। लगता है कि कहीं बढ़ ना जाए, इसकी वजह से mind में irritation रहता है कि अगर बढ़ गया तो मेरे पास आने वाले रोगी क्या सोचेंगे। साथ में कई बार ये लगता है कि कभी psoriasis या बाद में vitiligo ना हो जाए।kindly suggest the remedy 🙏




मेरा एक स्वभाविक प्रश्न आया
प्रश्न - कब से है?
उत्तर- 5 दिन से है।

प्रश्न - अब तक क्या किया है?
उत्तर-  Sulph 30 last Friday, 
         Merc sol 200 satureday, 
         Monday Lyco 1m
 Lyco is my constitutinal

प्रश्न - जल्दी जल्दी दवा बदलने की वजह?
उत्तर- किनारे से बीमारी का बढना, और डर कि कही बढ न जाए।

प्रश्न - बढ जाएगा इस बात से इतनी हडबडी क्यों?
उत्तर- फिर कभी कन्ट्रोल न हो।

प्रश्न - कन्ट्रोल क्यों न होगा?
उत्तर- जैसे कई मरीजों में देखते हैं agg होने पर ठीक नहीं होते हैं।
दूसरा rapid change of medicine is when Spreading out sides is wrong direction of treatment

उपरोक्त प्रश्नो के उत्तर जानकर मुझे स्पष्ट हो गया था इनको क्या दवा दी जानी चाहिए। 

मैने उन्हे 6 potency मे वह दवा लेने की सलाह दी।

रविवार 14-09-2025 को उनका संदेश आया

दाने सूख गए। न दर्द, न खुजली, 90% बेहतर महसूस हो रहा है। मैं प्रेडिक्टिव होम्योपैथी के आधार पर क्लासिकल होम्योपैथी का अभ्यास कर रहा हूँ। लेकिन सिर्फ़ मन के आधार पर यह अद्भुत है।



और धन्यवाद प्रेषित किया।
तीन दिन पश्चात एक और चित्र हमे प्राप्त हुआ। 





काफी तेजी से सुधार होता स्पष्ट नजर आ रहा था।
होमियोपैथिक दवाई बहुत तीव्र गति से और स्थायी आराम पहुंचाती है।

मुझे इस केस  मे निम्नलिखित लक्षण नजर आए

सबसे अधिक भय था, बीमारी बढ जाएगी और कन्ट्रोल से बाहर न हो जाए। 
Fear injury, injured of being 
Fear Control of losing

और बढ जाएगी तो उनके पास आने वाले रोगी क्या सोचेंगे।
Fear, opinion of others

उनके इस भय का आधार इस तर्क पर थे कि उन्होंने रोगियों मे ऐसा होते देखा है
Objective Reasonable

उनको यह भो अंदेशा था कि यह बढकर सरायसिस या सफेद दाग न बन जाए  यह भी 
Fear injury of being injured

और इस लिए वे चाहते थे दवा जल्दी से उन्हे ठीक कर दे इसलिए वे जल्दी जल्दी दवा बदल रहे थे।
Restlessness driving from place to place
Carried desire to be fast

आप समझ ही चुके होंगे कि उन्हे 
आर्सेनिक एल्बम 6 देने की सलाह दी गई थी।




Thursday, August 7, 2025

Case of Herpes Zoster of Eye



आज आपके सामने जो केस हम ला रहे हैं वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है, जिन्हे पिछले शुक्रवार को दाई आंख के अंदर हरपीज जोस्टर हो गया
वे उसी दिन मेरे पास आए। वे किसी अन्य कारण से मेरे पास आए थे, उन्होंने मुझे बताया की सवेरे से कुछ खुजली और बेचैनी सी महसूस हो रही थी, आंख से पानी और आंख में लाली थी, तो उन्होंने अपने पास से कोई दवा ले ली जिससे उन्हें थोड़ी राहत नजर जरूर आई लेकिन बेचैनी बनी हुई थी, तो उन्होंने अपने निकट एक आई स्पेशलिस्ट को दिखाया।
जिसने उन्हें बताया कि यह हर्पीज जोस्टर है।
इस केस में सबसे अधिक समझने वाली बात यह रही कि मैंने जो उन्हें दवाई दी वह फेल हो गई दूसरी बार जो दवाई दी वह भी फेल हो गई तीसरी बार भी जो दवाई दी गई वह भी फेल हो गई किंतु मैंने अपनी गलतियों से सीखा अपने मार्ग से विचलित न होकर दृढ़ता से बना रहा और इसी का परिणाम है की चौथा परामर्श दिया गया वह बिल्कुल सटीक था।
हम फेल क्यों होते हैं कब होते हैं और कैसे होते हैं यह सीखना बहुत जरूरी है।
ऐसा नहीं है कि हर केस में हम पहले ही दवा सही चुन लेंगे परंतु इस मेथड पर काम करने से इतना अंतर आता है की आप 6 से 8 घंटे में यह पहचान लेंगे कि आपने जो दवाई दी है वह सही है या उसमें कुछ कमी है।
सबसे मुख्य समस्या जो रोगी के मन में थी वह यह थी कि इस बीमारी से कहीं उनकी आंख को इतना नुकसान ना हो जाए कि आंख ही बेकार हो जाए, उनकी आँख खराब ही न हो जाए। 
दूसरा मुख्य बिंदु यह था कि अब वह क्लीनिक के अतिरिक्त कहीं भी नहीं जा रहे हैं। जब वे स्वस्थ थे, तब वे कहीं ना कहीं व्यस्त ही रहते थे, कभी कहीं जाना कभी कहीं जाना घर पर नहीं टिकते थे पर जब से यह हुआ है वह घर पर ही है क्लीनिक से आने के बाद घर पर ही रहेंगे और कहीं नहीं जा रहे हालांकि यदि कोई कार्य ऐसा हो जिसमें उनका जाना जरूरी हो तो वह चले जाएंगे ऐसा भी कह रहे थे, परंतु कहीं भी गए नहीं, कोई ऐसा काम भी नही पडा।
दर्द सिर मे है हल्का है, जी ठीक है , दूध के जवे खाए है, 
उन्होंन बताया
दर्द सिर मे है हल्का है, जी ठीक है , दूध के जवे खाए है, सुबह व दोपहर रोटी खाई थी , शाम को बाथरूम गया तो अचानक एसिड बना घबराहट होने लगी, जैसे उल्टी होगी।पर हुई नहीं।
सुबह से बस पडा ही हूं , आंख बंद कर ली लेट गया। टीवी वगैरह देखने की आदत ही नही है, न ही देखा।
मैने पूछा क्या अकेले मे चुपचाप लेटना अच्छा लग रहा है ?
तो उन्होने बताया
बालक पास मे रहें तो अच्छा लगता है मै आंख बंद करके लेटा रहूं पर कोई मेरे पास बैठा रहे, भले आपस मे बात करे खेले कोई काम करे पर बस पास मे रहे।

एक बात और बतानी है, निश्चित ही पहले तीन परामर्श पूरी तरह सटीक नही थे अतः अपेक्षित परिणाम नही दे पाए किंतु उन्होने भी इतनी मदद अवश्य की कि रोग का विस्तार न होने दिया। इससे स्पष्ट है कि वे partially correct रहे थे।
First prescription given by me was
Hepar Sulph 30

Second was 
Carcinocin 30

Third was 
Hyoscyamus 30
All the three failed

There was a common rubric in all the three which was the PPP

सबसे प्रमुख रूब्रिक जिसमे ये चारो दवा मौजूद है
वह है
Fear injured of being

दूसरा रूब्रिक जिसमे बाद की दोनो दवा 
Carc व Hyos
मौजूद है
वह है
Torpor

तीसरा रूब्रिक भी 
Carc व Hyos
दोनो दवाओ मे है
Company desire for

चौथा रूब्रिक जो Hyoscyamus मे भी है 
Quiet disposition

Medicine Given at last was

Gelsemium
&
5th rubric 
was

Will, muscles refuses to obey the will when attention is turned away


अपनी असफलताओं को छिपाना आसान है, लेकिन असफलताओं के बावजूद उन्हें स्वीकार करना, दूसरों को बताना और डटे रहना वाकई मुश्किल है। मैंने इसे आप सभी के साथ साझा किया। बस PPP के महत्व को दर्शाने के लिए। 

*FEAR INJURED OF BEING*
 इस केस में लगातार और प्रमुख रूप से मौजूद था जब तक कि सिमिलिमम को प्राप्त नहीं किया गया।

यह मानक है

दवा देने के बाद, हमें यह देखना होगा कि जिस लक्षण के आधार पर परामर्श दिया गया था, वह अभी भी मौजूद है या नहीं।

यदि यह अभी भी मौजूद है तो या तो आपका चयन गलत था या आंशिक था।


Thursday, July 31, 2025

Carcinocin In Case of Viral fever

एक पुरुष रोगी जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है उसको वायरल फीवर है सोर थ्रोट है वह जुकाम है।
एक दिन पहले की शाम से यह सब चल रहा है जिसमें पहले दिन शाम मे उसने पेरासिटामोल लेकर काम चलाया और अगली सुबह वह हमारे क्लीनिक पर आ गया

वह किसी सहायक के साथ स्कूटर पर आया था, शायद स्कूटर चलाने मे असमर्थ अनुभव कर रहा होगा।
उसने बताया की जुकाम है बुखार है, गले में दर्द है और शरीर टूट रहा है जैसे शरीर में बिल्कुल जान ना हो, मन कर रहा है कि आराम करो। 
गला देखा तो काफी ज्यादा फैरिंजाइटिस दिखाई पड रही थी।
मैने पूछा और कोई समस्या, उसने नही बस यही दिक्कत है, कल भी दुकान पर जाकर लेटा ही रहा कुछ नही किया आज भी ऐसा ही है।
मैने कहा दुकान क्यों गए, घर पर ही आराम कर लेते, तो बोला घर पर मै बोर हो जाता, दुकान पर जाकर लेट से हो जाता हूं, वैसे भी पिछले एक माह से काम कम है , यह हमारा आफसीजन रहता तो काम कम ही रहता है। दुकान पर ही लेट जाता हूँ
मैने उसे दवा दी।


अगले दिन वह फिर आ गया कि आराम नही है बुखार रात भी हुआ था तब 10-11 फिर से पैरासिटामोल लेनी पडी थी पर,आज सुबह नही ली है और अभी बुखार है भी नही।
गला देखा तो फैरिंजाइटिस भी कम थी। और सबसे खास बात आज वह खुद स्कूटर चला कर आया था।
अतः उसको बिना दवा दिए वापस भेज दिया और पहले से दी गई लेने के लिए कह दिया गया।


अगले दिन वह बिल्कुल ठीक था।

निम्नलिखित रुब्रिक लिए गए 
Cares full of,  business about
Torpor
Rest desire for


Carcinocin 30 दी गई। 

Thursday, July 17, 2025

Case of Fever cured with Cuprum Met

एक महिला जो लगभग 65 वर्ष की आयु की है उन्हें बुखार की समस्या थी जब वह हमारे क्लीनिक पर आई तब बहुत संभालते हुए चीजों को कुर्सी आदि को पकड़ पकड़ कर चलते हुए कुर्सी पर आकर बैठी।
मैंने पूछा क्या तकलीफ है तब उन्होंने बताया कि बुखार है और शरीर बिल्कुल गिरा गिरा सा हो रहा है ऐसा लगता है कि कहीं गिर ना जाऊं इसलिए पकड़ पकड़ कर चलना पड़ रहा है जैसे शरीर में बिल्कुल दम ही ना हो।
उनके पुत्र ने बताया कि आज भी कुछ अधिक बोल रही हैं जैसे यह कभी नहीं बोलती थी परंतु आज यह कुछ-कुछ बोले जा रही हैं।
तभी वह बोली कि मेरी बहू ने मुझसे कहा की आप डॉक्टर के यहां जाने के लिए तैयार हो जाओ मैंने अपने पति को कह दिया है वह अभी आते ही होंगे और आकर आपको डॉक्टर के यहां ले जाएंगे बस इसी बात पर मैं बोली की बस सारा काम वही करेगा सुबह से शाम तक वह लड़का भागा फिरता है कभी कुछ कभी कुछ कभी कुछ सारा दिन कुछ ना कुछ काम लगि रहता है अब सारा दिन का थका होगा, अब जाकर वही मुझे लेकर जाएगा बस यही बात है।
क्योंकि यह हमारे पास पहले भी आती रहती हैं तो हमें पता है इन्हें दूसरों की चिंता होती रहती है।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए हमने इन्हें निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर CUPRUM MET 30 दवा दी।
जिसने रातभर मे राहत दे दी।

इस केस मे जो दवा दी गई वह थी ,
क्यूप्रम मेट 30

जब वे पकड़ पकड़कर चल रही थी तब मुझे लगा उन्हे डर है वे अपना संतुलन न खो दें
Fear, self control of losing
और गिर न जांए
Fear falling of
शरीर बहुत गिरा गिरा सा हो रहा है
Torpor
अधिक बोल रही है, कुछ कुछ बोले जा रही हैं
Delirium, loquacious, fever during
Delirium इसलिए लिया क्योकि एक emotion ने दिमाग का संतुलन ही बिगाड रखा है।
यदि वे सिर्फ बाते ही कर,रही होती तब loquacity लेते, पर यहां उनके mind को एक भावना ने असंतुलन मे पहुँचा दिया।
चाहती है कोई चिकित्सक के पास ले जाए 
Carried desire to be
पर बेटे के लिए चिंता भी हो रही है कि वह सवेरे से निकला अब घर आएगा थका होगा और, अब उसे मुझको चिकित्सक के पास ले जाना पडेगा।
Anxiety, others for


So the right medicine was 
Cuprum Met 30 given.

Wednesday, July 16, 2025

Case of Herpes Zoster

Testimonial from the patient 

Who says Miracles don’t happen. In Homeopathy it’s always possible. 
I suffered with HERPES ZOSTER on 24/05/2025. I took some anti allergy medication in the beginning with no positive results. Then this showed its full symptoms to be a confirmed diagnosis of Herpes Zoster. I started with anti viral medicine, Tab Acyclovir 800 mg 5 times a day plus other symptomatic medicines. Continued the treatment till Sunday noon (01/06/2025) when by chance I called Dr Pradeep Sharma , my old dear Doc and I told him my problem. He queried some questions and provided me with the Homeopathic medicine. 

O My Great God , to my pleasant surprise the same time , I started to feel some itching all around the suffering area which is a healing signal. The blisters started to rupture and leak. Next two more days it continued to leak. Today is 04/06/2025 AND the all area is dry , almost healed which can be seen by pics below. and I m sure it will be completely fit in next two more days. 
I’m all thankful to Dr. Pradeep Sharma , really a wonderful Homeopath and I feel very fortunate to have him with me. Wish him every success always !
God Bless him !
.Two photos are of before and one after the treatment !











ये मेरे पिता के अभिन्न मित्र व पेशे से एक चिकित्सक का केस है, इन्हे पिछले एक सप्ताह से हर्पीस जोस्टर हुआ था।
इन्होने मुझे फोन किया और बोले होम्योपैथिक मे हर्पीस के लिए भी कोई दवा आती है, मैने कहा हाँ जी बिलकुल आती है इन्होने पूछा कौन सी मैने बताया कि Ran-b एक अच्छी दवा है।
फिर मैने पूछा किसको हो गया, तब इन्होने बताया कि इनको खुद को हो गया है और,पिछले सप्ताह भर से ये जो दवाएं ले रहे है (जो कि उपरोक्त बताई है)
सारी बात बताने के बाद इन्होने बताया कि शुरू मे तो दर्द नही था पर अब दर्द भी महसूस होने लगा है जो eruption फट जाता है उसमे अधिक दर्द होता है। 
फिर इन्होने मुझसे पूछे कि क्या मेरे पास हर्पीस की उपरोक्त दवा है, यदि है तो क्या मै उन्के घर पर दे पाऊंगा। मैने बोला हाँ जी है भी और मै आपको क्लीनिक से वापस घर जाते समय, देकर जाऊंगा।

बाकी आप सबने देख व पढ लिया है।

दवा बहुत सामान्य दवा दी गई।

Platina 30
Rubrics were

जिस प्रकार से उन्होने पूछा कोई दवा आती है
प्रारंभिक अवस्था मे उन्होने समझा समस्या छोटी है Anti allergic दवा से समाधान हो जाएगा। 
परन्तु जब न हुआ तब antiviral दवा शुरू की उससे भी कोई विशेष लाभ नही मिला और तकलीफ बढती जा रही है।
Delusion injury is being injured

अतः अब उन्हे मदद की आवश्यकता महसूस होने लगी है
Delusion help calling for

परन्तु उन्होने अपनी 
Egotism

के कारण मदद की मांग इसप्रकार की जिससे यह स्पष्ट न हो कि उन्हे मदद चाहिए। 
Shrieking aid for

जो संदेश उन्होने भेजा उसमे भी उन्होने यह लिखा कि by chance बात हो गई जबकि बात केवल इसी विषय के लिए कई गई थी और उनका बोलने का लहजा ऐसा था जैसे वे मुझसे एक commanding tone मे कह रहे हों कि कोई असरदार दवा है तो दे दो।
Dictatorial talking with air of command





Monday, January 20, 2025

Case of Fever in child

एक 8 वर्ष का बालक जिसको ज्वर की समस्या थी। जब मेरा क्लीनिक ऑफ करने का समय हुआ तो इसकी मां का फोन आया कि बच्चे को तेज ज्वर है,
और वे दिखाना चाहते है।
जब वे आए तो बच्चे ने अजीब सा चेहरा बना रखा था। जब उसकी मां ने बताया कि सुबह से खेल रहा था पर अब जबसे बिस्तर मे लेटा है तो कह रहा है कि शरीर मे बिल्कुल ताकत नही है, उठ ही नही पाऊंगा। हालांकि तबीयत दिन से ही खराब थी उसकी मां को अब समझ आ रहा है कि था तो वो दिन मे भी बीमार सा पर क्योंकि खेल रहा था तो ध्यान नही गया कि बुखार भी हो सकता है, ये तो जब इसने उपरोक्त बाते बताई है तब बुखार नापने पर पता लगा है कि 102 है।
एक बात उसकी मां ने और बताई कि इसे जब भी बुखार होता है यह नींद मे बुदबुदाता है समझ नही आता क्या बोल रहा है।
मैने उसे निम्नलिखित लक्षण समझते हुए Opium 30 दी, जिससे उसका ज्वर रातभर मे ही ठीक हो गया।

Rubrics taken were 
Gestures, makes strange attitudes and positions
Feigning sickness 
Muttering sleep in, fever during

Sunday, January 12, 2025

Bismuth Case of Hand and Mouth Disease

एक दिन सवेरे के समय हमारे whatsapp पर एक पेशेंट का मैसेज आता है और नीचे  दिए गए फोटो हमे प्राप्त हुए, और पूछा गया कि बच्ची को ऐसा हो रहा, क्या आप इस समय देख पाऐंगे, मैने उन्हे आने का समय बता दिया। जब वे आए तो मैने देखा कि उनकी 3 वर्ष की बच्ची के मुंह मे कुछ छालेनुमा उद्भेद प्रकट हुए जिनके चारो तरफ सूजन व लालिमा थी साथ ही हाथो व पैरो पर कुछ दाने निकल आए थे।
यह बच्ची अपने माता पिता के साथ हमारे क्लीनिक पर आती रहती है परन्तु उपचार हेतु पहली बार आई है।
जब मै क्लीनिक मे पहुंचा तब यह अपनी मां की गोदी में बैठी हुई थी। मैने इसकी मां से कहा इसको स्वतंत्र रूप से कुर्स पर बैठा दें खुद दूसरी कुर्सी पर बैठ जांए। उन्होंने ऐसा ही किया किंतु कुछ ही क्षण मे यह बच्ची कुर्सी से उतर कर अपनी मां के पास पहुंच गई और बोली गोदी मे बैठा लो। जैसे वह चाह रही हो कि मां उसको सम्भाल ले।
मैने मां से पूछा यह घर पर भी ऐसा ही कर रही है क्या? तो उन्होने बताया हां घर पर भी यह मुझसे ही चिपक रही है।
इससे पहले मैं कुछ  और पूछता मैने देखा बच्ची गोदी मे बैठकर पास रखे पौधे की पत्तियो को छूने की कोशिश कर रही है और फिर छू भी लिया। ऐसा उसने तीन चार बार किया। उसको ऐसा करते हमने देख लिया पर उसको नही पता कि हम उसे देख रहे हैं। क्योंकि उसके माता पिता मुझ से बीमारी के विषय मे पूछ रहे थे तो उसे लगा होगा कि हम बातो मे व्यस्त है और इसलिए वह अपनी स्वाभाविक व स्वतंत्र रूप से हरकत कर रही थी, किसी तरह की झिझक और संकोच के बिना।
मुझे निम्नलिखित रूब्रिक समझ आए-
Held, desire to be
Clinging to mother
Touch things impelled to

उसको Bismuth 30 दिया जिसने दो दिन मे ही ठीक कर दिया। 



Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...