Blog Archive

Monday, June 19, 2023

Pulsatilla:- Case of PAN Sinusitis cured with Pulsatlla

जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 32 वर्षीय पुरुष का है जिसको पेन साइनसाइटिस PAN SINUSITIS

(inflammation of all the sinuses) की समस्या है।

4 वर्ष पूर्व भी इसको इसी तरह की समस्या हुई थी उस समय यह कुछ एलोपैथिक दवाइयां लेने के बाद ठीक हो गया था परंतु इस बार दवाओं से भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है इसको इसके कजिन जो कि मुझसे इलाज कराते हैं, ने मुझसे होम्योपैथिक दवाई लेने के लिए बोला है

Credulous

इसने मुझे फोन पर बताया कि इसको जुकाम, आंखों में दर्द, मुंह सूखना, गला सूखना, आंखों में खुजली होना, नाक में इरिटेशन होना और सिर दर्द की समस्या है।

इसकी गारमेंट्स की दुकान है 

इसकी वजह से कुछ भी करने का मन नहीं करता , जब सिर दर्द होता है तो उस समय बहुत चिड़चिड़ा आहट महसूस होने लगती है 

Irritability pain during

मन करता है कि कुछ ना करूं, बहुत परेशान हो रहा हूं 

Disturbed averse to being 

दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा 

Helplessness feeling

डॉक्टर ने कहा है कि जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो तुम्हारा ऑपरेशन करना पड़ेगा

मैंने पूछा जब दर्द होता है तब क्या करते हो?


दर्द इतना ज्यादा होता है की दुकान बंद करके घर चला जाता हूं 

Home desires to go

और जाकर गोली खाकर लेट जाता हूं

Bed desires to remain in 

तीन-चार घंटे में जब थोड़ा आराम होता है तब वापस दुकान पर आता हूं

जिस समय दर्द हो रहा होता है उस समय किसी का बोलना अच्छा नहीं लगता चिड़चिड़ापन रहता हैं।

Spoken to averse to being

मैंने उनसे प्रश्न किया आप को दर्द के समय आराम करना होता है तो आप दुकान में भी लेट सकते हो घर ही क्यों जाते हो।

कहता है कि शरीर गिरा गिरा सा हो जाता है

Torpor

 मन करता है कि घर जाकर बिस्तर में लेट जाऊं।

Bed desires to remain in


इसको Pulsatilla 30 दी गई थी। जिससे एक माह मे वह पूर्णतया ठीक हो गया।


25 comments:

  1. दिल से किया गया प्रत्येक कार्य उत्तम होता है।

    ReplyDelete
  2. You are great guru ji

    ReplyDelete
  3. अति सराहनीय कार्य ,सदैव उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहो।

    ReplyDelete
  4. जहां अन्य चिकित्सा पद्धति के द्वारा निदान नहीं हो पाता उस केस में भी होम्योपैथी दवाएं पूर्णकालिक आराम कर सकती हैं

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत धन्यवाद व आभार

    ReplyDelete
  6. Koi fayda nai ho raha he.. business talk...le sakate hai?????

    ReplyDelete
  7. Amazing 👌👌👌👍👍👍👍

    ReplyDelete
  8. Replies
    1. All because of Hard work from the masters of Homoeopathy

      Delete

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...