Blog Archive

Sunday, October 8, 2023

Carcinocin Case of Dermatitis cured

एक 11 वर्ष की बालिका को किसने 3 महीने से बाई आंख के ऊपर कुछ एलर्जी हो गई थी इसके लिए भी अपने निकट किसी एलोपैथिक डॉक्टर को दिखा रहे थे जिससे उन्हें लाभ तो हो जाता था परंतु यह समस्या जा नहीं रही थी और निरंतर दवा लेनी पड़ रही थी।
बच्ची के पिता इसको हमारे पास लेकर आए और उन्होंने बताया कि यह बच्ची बहुत सीधी है किसी को परेशान नहीं करती । किसी को भी कुछ कहती नहीं है, यह बहुत  ही मृदुभाषी है, यह सबसे बहुत प्यार से बात करती है बहुत अच्छे से बोलती है। यह इतने अच्छे ढंग से बोलता है कि किसी को इसका बोलना बुरा नहीं लग ही नहीं सकता। इसके अंदर थोड़ी झिझक है जो दूसरों के सामने अपनी रखने से बचती है। ड्राइंग इसकी बहुत अच्छी है और खाली समय में ड्राइंग ही करना पसंद करती है। खाने में मीठा इसको बहुत पसंद है।
यदि कोई इसकी कमी निकाल दे यह इसको डांट दे तो यह बहुत दुखी हो जाती है।
बस एक कमी है कि यह अपनी नाखून के पास की चमडी खाती है आप अभी भी देखा किसने अपनी उंगलियां खा रखी होगी।
हमने देखा तो उसे बच्ची ने अपनी उंगलियों को नाखून के किनारे के पास जो सबसे आगे का हिस्सा होता है वहां से खाल को काट रखा था।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए हमने बच्ची मे निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर
Mildness
Timidity bashful
Polite, too
Art ability for
Ailments from reproaches
Biting finger tips



Carcinocin 30 दी जिससे 1 माह मे उसकी त्वचा बिल्कुल साफ हो गई। लगभग दो महीने दवा खिलाकर दवा बन्द कर दी। यह बात है अक्टूबर 2021 की।
अब सितंबर 2023 मे वह बच्ची फिर से हमारे पास आई उसके दोनो पैर में कार्न हो गए थे जिसके लिए वे अपने नजदीकी होम्योपैथिक चिकित्सक से पिछले छ महीने से उपचार कर रही थी पर कोई लाभ नही हो रहा था । 
देखा तो उसने अभी भी अपनी उंगलियों के पास की खाल को काट रखा था।
हमने बच्ची को पुनः Carcinocin 30 दी जिससे 1 महीने मे ही उसके सभी कार्न ठीक हो गए।




2 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...