बच्ची के पिता इसको हमारे पास लेकर आए और उन्होंने बताया कि यह बच्ची बहुत सीधी है किसी को परेशान नहीं करती । किसी को भी कुछ कहती नहीं है, यह बहुत ही मृदुभाषी है, यह सबसे बहुत प्यार से बात करती है बहुत अच्छे से बोलती है। यह इतने अच्छे ढंग से बोलता है कि किसी को इसका बोलना बुरा नहीं लग ही नहीं सकता। इसके अंदर थोड़ी झिझक है जो दूसरों के सामने अपनी रखने से बचती है। ड्राइंग इसकी बहुत अच्छी है और खाली समय में ड्राइंग ही करना पसंद करती है। खाने में मीठा इसको बहुत पसंद है।
यदि कोई इसकी कमी निकाल दे यह इसको डांट दे तो यह बहुत दुखी हो जाती है।
बस एक कमी है कि यह अपनी नाखून के पास की चमडी खाती है आप अभी भी देखा किसने अपनी उंगलियां खा रखी होगी।
हमने देखा तो उसे बच्ची ने अपनी उंगलियों को नाखून के किनारे के पास जो सबसे आगे का हिस्सा होता है वहां से खाल को काट रखा था।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए हमने बच्ची मे निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर
Mildness
Timidity bashful
Polite, too
Art ability for
Ailments from reproaches
Biting finger tips
Carcinocin 30 दी जिससे 1 माह मे उसकी त्वचा बिल्कुल साफ हो गई। लगभग दो महीने दवा खिलाकर दवा बन्द कर दी। यह बात है अक्टूबर 2021 की।
अब सितंबर 2023 मे वह बच्ची फिर से हमारे पास आई उसके दोनो पैर में कार्न हो गए थे जिसके लिए वे अपने नजदीकी होम्योपैथिक चिकित्सक से पिछले छ महीने से उपचार कर रही थी पर कोई लाभ नही हो रहा था ।
देखा तो उसने अभी भी अपनी उंगलियों के पास की खाल को काट रखा था।
हमने बच्ची को पुनः Carcinocin 30 दी जिससे 1 महीने मे ही उसके सभी कार्न ठीक हो गए।
Excellent dr sahab
ReplyDeleteExcellent work
ReplyDelete