इस केस से हम आपको यह भी बताएंगे की जब हम किसी केस में फेल होते हैं तब भी हमें उसके से कुछ ना कुछ सीखना अवश्य चाहिए।
Patient जो लगभग 30 साल से Ulcerative Colitis का पेशेंट है।
यह पेशेंट कुछ वर्ष पूर्व जब पहली बार हमारे पास आए थे तब इनको साल में दो तीन बार स्टीरायड Wysolone का कोर्स करना पड़ता था,
किंतु हमारा इलाज करने के बाद अब इसको परेशानी तो होती है किंतु अब इसकी steroid लेने की नौबत नहीं आती इसलिए इस पेशेंट का हमारे ऊपर विश्वास है पिछले वर्ष दिसंबर में हमारे पास आए थे कुछ समय उनको मलद्वार के आस पास बहुत दबाव जोकि जांघ से लेकर पैरों तक फैल जाता था, बार बार मल की हाजत होती थी परंतु मल नहीं होता था
छाती में जकड़न जो बाएं हाथ तक दर्द कर देती थी सिर पर ऐसा महसूस होता था जैसे heart का दर्द हो
उस समय जो Chammomilla 30 दी गई उससे मामूली आराम मिला जो थोड़े समय ही रहा और दवाई की पोटेंसी चेंज करने के बाद उसमें कोई अंतर नहीं पड़ा और पेशेंट में हमारा इलाज बंद कर दिया।
लगभग 5 माह के यह pt मेरे पास फिर से आया ।
इसकी समस्याएं ज्यों की त्यों है इसने हमें बताया
बड़ी हिम्मत करके आया हूं वरना शरीर में जान नहीं है
Discouraged
Torpor
या तो एकदम फायदा नहीं मिला तो विश्वास कम हो जाता है इसलिए बार जब दवा लेकर गया था तो परेशानी बहुत बढ़ गई थी मन में झुंझलाहट भी हो गई थी
Anger pains about
मैं आया भी था आपको मिलने के लिए लेकिन आप तब तक आए नहीं थे काफी देर इंतजार करके मैं वापस चला गया ।
फिर किसी के कहने घर कुछ अन्य होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया पर कोई आराम नही मिला,
Honest
Credulous
Gambling passion for
बस ऐसे ही कुछ कुछ करता रहा कभी अपनी वही एलोपैथिक दवाइयां जो मै अक्सर लेता था Metrogyl व Antibiotics लेता रहा हूं, वह लेकर काम चलाया
इनसे कुछ आराम मिल जाता है तो काम चल रहा है लेकिन ढंग से आराम नहीं मिल रहा और बल्कि उनसे जो side effects हो रहे हैं उनसे परेशानियां और बढ़ रही है, आंव जाती है और मलद्वार के पास भयंकर दर्द होता है
Del. Poisoned he has been
जिससे बेचैनी हो रही है, आप कुछ ऐसा करो कि आराम मिले, ऐसा न हो कि मेरा जो आप पर विश्वास है वह डोल जाए ।
Fear faith to lose his religious
अपनी बीमारी के बारे में इतना तो मुझे भी पता है
कि क्या करना चाहिए क्या दवाई लेनी चाहिए
Egotism
पर अंग्रेजी दवाई लो तो वह हालत खराब कर देती है मार छाती में जकड़न पेट बिल्कुल गुम हो जाता है एसिडिटी होने लगती है, ऊपर से जब परेशानी होती है तो मन बेचैन होता है
और फोन में कुछ सर्च करो
Anxiety hypochondriacal mania to read medical books
गूगल या यूट्यूब पर कुछ देखो तो वहां तो ऐसा बताते हैं कि यह कैंसर के लक्षण है अब यह डर हो रहा है कि कहीं कैंसर तो नहीं है
Anxiety health about
Anxiety fear with
क्योंकि उसमें ऐसा बताया गया है कि अगर अल्सरेटिव कोलाइटिस इतने दिन तक रहती है तो वह कैंसर भी हो सकता है अब इससे डर लगता है, बहुत परेशान हो गया हूं।
Disturbed averse to being
मैंने इनको Staphysagria 6 पोटेंसी की दवाई दी और उनको कहा कि यदि आपको 2 दिन में आराम नहीं होता तो तीसरे दिन मुझे आकर बताना, और आराम लगे तो पूरे सप्ताह के बाद आना किंतु यह तीसरे दिन नहीं आए, मुझे विश्वास हो गया कि रोगी को आराम मिल गया है।
परंतु जब यह 1 सप्ताह के बाद आए तो उन्होंने बताया
जो दवा दी गई उससे पहले तीन चार दिन आराम रहा किंतु फिर लक्षण बढने लगे हैं और मुझे लगता है कि जब मैं आपके पास आया था तो एलोपैथिक दवाइयां ले रहा था शायद उसकी वजह से ही मुझे दो-तीन दिन तक आराम रहा है और अब जब उन दवाइयों का असर कम होने लगा यह फिर बढने लगा है।
हमने उनसे पूछा क्या आपको अब भी ऐसा लग रहा है कि आपको कैंसर हो गया है तो उन्होंने कहा कि अब जब से आपके पास से दवाई ले गया हूं अब मैंने ना तो गूगल पर ढूंढा है ना यूट्यूब देखा है और ना ही अब मुझे ऐसा डर है कि मुझे कैंसर हो गया है
हमें तो यह पता लग गपा था कि यह दवाई का सेकेंडरी एक्शन है इसलिए हमने 1 सप्ताह के लिए दवा और देदी। जिससे उन्हे उत्तरोत्तर आराम मिला और वे अपनी परेशानी से मुक्त हो गए।