Blog Archive

Sunday, August 20, 2023

Opium: Case of Complications after Typhoid fever


एक 45 वर्ष की महिला जोकि एक गरीब महिला है, लोगो के घरों मे सफाई आदि का कार्य करती है।
पौष्टिक भोजन की अनुपलब्धता के कारण एनीमिया की स्थिति मे है।
वह हमारे पास अपने बेटे को दिखाने आती रहती है।
एक दिन वे आई और बोली मुझे अपनी दवा लेनी है।
मेरे पेट मे दर्द है, जो दाँयी ओर पसलियों के नीचे (Right hypochondriac region) के हिस्से मे व बिल्कुल बीच मे (epigastric region) दर्द है, जो पीछे पीठ मे को निकलता है।
मुझे टायफाइड बुखार हो गया था, तबीयत ज्यादा ही खराब थी तो अस्पताल मे भर्ती रही 5 दिन, बुखार तो ठीक हो गया था पर पेट की दिक्कत मे मुझे आराम नही आ रहा, 5 दफा टेस्ट करवा चुके, कल फिर डा. के पास गई थी फिर टेस्ट बता दिया।
कुछ खाते ही बेचैनी बढ़ जाती है पेट फटने को तैयार हो जाता है।
अब तो गुस्से मे मैने परहेज बंद कर दिया है, मरना ही तो है।
जिस बेटे को आपके पास लाती हूं उसी ने कहा कि आपको दिखा लूं, इसलिए आपके पास आई हूँ । 

उपरोक्त स्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 
Fear, extravagance of
Anger, pains about
Temerity
Death contempt of
Groping, as if in the dark

ओपियम 30  दी गई जिससे वे ठीक हो गई। पंद्रह दिन बाद पुनः आई कि पेट साफ नही हो रहा है कुछ दिन की दवा और दी गई जिससे वे पूर्णतया स्वस्थ हो गई। 

5 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...