एक 45 वर्ष की महिला जोकि एक गरीब महिला है, लोगो के घरों मे सफाई आदि का कार्य करती है।
पौष्टिक भोजन की अनुपलब्धता के कारण एनीमिया की स्थिति मे है।
वह हमारे पास अपने बेटे को दिखाने आती रहती है।
एक दिन वे आई और बोली मुझे अपनी दवा लेनी है।
मेरे पेट मे दर्द है, जो दाँयी ओर पसलियों के नीचे (Right hypochondriac region) के हिस्से मे व बिल्कुल बीच मे (epigastric region) दर्द है, जो पीछे पीठ मे को निकलता है।
मुझे टायफाइड बुखार हो गया था, तबीयत ज्यादा ही खराब थी तो अस्पताल मे भर्ती रही 5 दिन, बुखार तो ठीक हो गया था पर पेट की दिक्कत मे मुझे आराम नही आ रहा, 5 दफा टेस्ट करवा चुके, कल फिर डा. के पास गई थी फिर टेस्ट बता दिया।
कुछ खाते ही बेचैनी बढ़ जाती है पेट फटने को तैयार हो जाता है।
अब तो गुस्से मे मैने परहेज बंद कर दिया है, मरना ही तो है।
जिस बेटे को आपके पास लाती हूं उसी ने कहा कि आपको दिखा लूं, इसलिए आपके पास आई हूँ ।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर
Fear, extravagance of
Anger, pains about
Temerity
Death contempt of
Groping, as if in the dark
ओपियम 30 दी गई जिससे वे ठीक हो गई। पंद्रह दिन बाद पुनः आई कि पेट साफ नही हो रहा है कुछ दिन की दवा और दी गई जिससे वे पूर्णतया स्वस्थ हो गई।
Perfect treatment
ReplyDeleteबहुत खूब डॉक्टर साहब
ReplyDeletegreat job God bless you always
ReplyDeleteExcellent 👌
ReplyDelete