Blog Archive

Friday, June 23, 2023

Natrum Carb :- Case of GERD cured


Case of GERD cured with Homoeopathic medicine NATRUM CARB

एक 26 वर्ष के युवा जो कि GERD से पीडित थे , वे अपनी माता जी के इलाज हेतु हमारे पास आए थे। माता जी को अप्रत्याशित आराम मिलने पर उन्हें लगा कि उन्हें भी हमसे इलाज कराने की एक बार कोशिश अवश्य करनी चाहिए हो सकता है वह ठीक हो ही जाएं हालांकि वे कई एलोपैथी के चिकित्सकों से परामर्श ले चुके थे। 

उन्होंने हमे बताया 
मुझे खाने का विशेषकर चिकन खाने मे बहुत रुचि है परन्तु बीमारी ऐसी है कि खाने से परेशानी होने लगी है गले में चोकिंग सी व भारीपन का अनुभव होता रहता है सीने मे जलन व गैस बहुत बनती है।
सब मना करते है पर मै बिना nonveg खाए नही रह सकता। भले ही बाद मे परेशानी होती रहे।
मुझे दो ही शौक हैं एक nonveg और एक Gym, इनके बिना मै नही रह सकता।
अब रोज ये खाली पेट का कैप्सूल खाता हूं उसके बाद भी परेशानी होती है तो antacid वगैरह लेना पडता है।
अन्य जानकारी देते समय उन्होंने बताया कि वे सतर्क रहते हैं, प्रत्येक वर्ष अपना फुल बाडी चेक अप कराते है जिससे कि पता रहे शरीर मे कोई गडबड तो नही हो रही।

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Passionate
Gourmand
Gambling passion for
Cautious

Natrum Carb 30 दी गई।
जिससे उन्हे काफी आराम  मिला और Acidity की समस्या समाप्त हो गई,  कैप्सूल भी छूट गया और अब वे आराम से जो उनका पसंदीदा भोजन है वे कर पाते है।

See follow up on my facebook page 

https://fb.watch/lnogDGYojt/?mibextid=ZbWKwL

6 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...