Blog Archive

Monday, July 10, 2023

Coffee cruda :Case of Depression


एक 42 वर्षीय महिला जिनको Insomnia और Depression की समस्या है जिसके लिए वे दो-तीन साल से काफी इलाज करा रही है परंतु उसके बावजूद भी उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है उनका जीवन बहुत
मुश्किल हो चुका है काफी बार तो ऐसा होता है कि 15 पंद्रह दिन तक उन्हें नींद केवल 1 से 2 घंटे  ही आती है और कभी-कभी ऐसा होता है कि इतनी नींद आती है कि वह सारा दिन सोती ही रहे।
Mania alternating Depression 
जब हमने रोगी महिला से पूछताछ शुरू की तो पता लगा कि इस बीमारी की वास्तविक शुरुआत लगभग 10 -12 वर्ष पहले हो गई थी जब एक बार उनका अपनी देवरानी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था उस झगड़े के दौरान उनकी देवरानी ने उन्हें कुछ गाली दे दी थी जो गाली उसके मन को चुभ गई,  यह बात उनके मन में अंदर गहराई तक बैठ गई और तभी से ही उनकी बीमारी शुरू हो गई किंतु अब पिछले दो-तीन वर्ष से यह बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उनके मन को इस बात से बहुत आघात पहुंचा की उनकी देवरानी ने ऐसा शब्द क्यों प्रयोग किया परंतु यह बात उन्होंने अपने पति के अतिरिक्त किसी से कहीं नहीं।
Ailments from abused being 
Grief silent 
आज भी वे अपनी उसी देवरानी के साथ एक ही घर में रहते है और सामान्यतया बात करती हैं परंतु दुख उनके मन में है।
इतनी गंभीर समस्या को बताते समय भी वह हंस रही थी।
Laughing serious matter over 
अपनी बीमारी के कारण सबसे बड़ी समस्या उनके लिए यह हो गई है कि वह अपने बच्चों के लिए समय पर भोजन इत्यादि कार्य नहीं कर पा रही हैं जिससे उन्हें बहुत तकलीफ होती है उन्हें लगता है कि उनके खराब स्वास्थ्य रहने के कारण उनके बच्चों को काम करना पड़ता है।  जो उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाता है।
Sensitive moral impressions to

ऐसा लगता है पता नहीं ऐसा कब तक चलेगा क्या वे ठीक भी हो पाएंगी अथवा नहीं
DOUBTFUL recovery of  
मन उदास हो जाता है रोती और सुबकती रहती हैं।।
Weeping sobbing with
ऐसा विचार आता है कि इससे तो मर ही जाऊं।
Death thoughts of
महिला बहुत धार्मिक विचारों की है और नित्य प्रति पूजा करने मंदिर जाती है ।
Religious affections, too much occupied with religion
उन्हें उपरोक्त लक्षणों के आधार पर Coffea cruda 30 दी गई जिससे 1 महीने से भी कम समय में वह काफी ठीक हो गई।

Follow up का वीडियो निम्नलिखित link पर उपलब्ध है

https://fb.watch/lqV0O-RBEw/?mibextid=Nif5oz

Sunday, July 9, 2023

Phosphorus Case of Mumps of an Adult of middle age


Mumps का एक case जिसे allopathy चिकित्सा से हल नहीं किया जा सका था और रोगी बहुत परेशानी ,मे था।
Disturbed,  averse to being 
वह इससे घबराया हुआ था क्योंकि सूजन कम नहीं हो रही थी।
Embarrassed  ailments from
वह मेरे सुयश होम्यो क्लिनिक में आए और दर्द में तुरंत राहत मिली और धीरे-धीरे सूजन में सुधार हुआ और अंततः case cure हो गया।

जब वह मेरे पास आए तो वह पिछले 30 दिनों से pneumocef 600  दिन में तीन बार और दर्द निवारक दबा ले रहे थे, (तब उन्होंने मुझे क्या बताया था)
जब वह मेरे पास आया तो उसने दर्दनिवारक दवा ले ली थी और सूजन तथा उसके भविष्य के बारे में चिंता के अलावा कोई शिकायत नहीं थी।
मैंने उससे एनाल्जेसिक लेना बंद करने और दर्द के दौरान मेरे पास आने को कहा
वह अगली शाम मेरे पास आया
मुझे बताया कि दर्द ने उसे कल रात सोने नहीं दिया, वह आज अपने काम पर नहीं गया, क्योंकि दर्द के कारण वह काम करने में असमर्थ है।
उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें लगता है कि उनकी सूजन का आकार बढ़ता जा रहा है
Delusion. Injured is being
मैंने पूछा कि आपने दर्द के लिए क्या किया?
उसने उत्तर दिया, “कुछ नहीं, घर पर ही बिस्तर पर पड़ा रहा, 
Bed desire to remain in
आपने दवा बंद करने की सलाह दी थी इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली।
Patience
Perseverance 
प्रश्न- आज आपने घर पर क्या किया?
उत्तर- अभी कुछ फिल्में देखीं, जो मुझे बहुत पसंद हैं। उसी मैं मन लगापा जिससे दर्द पर ध्यान न जाए,  दवा लेने के लिए आपने मना किया था।
 Amusement desire for
मैंने उसे Phosphorus 30 दी जिसके 5-10 मिनट बाद उसका दर्द गायब हो गया।

हमने कुछ दिनों तक उपचार जारी रखा, दर्द नहीं था लेकिन सूजन कम नहीं हो रही थी, दो सप्ताह के बाद जब मामला स्थिर हो गया, तो मैंने Phosphorus 200 दी।
जिससे case आगे बढ़ गया.
जबड़े के निचले किनारे से गर्दन की ओर सूजन धीरे-धीरे कम होने लगी और अपने आप फूट गई और मवाद निकलने के बाद ठीक होने लगी।


You can see follow up of case on my facebook page 

https://fb.watch/lqUzuYu4dM/?mibextid=ZbWKwhttps://fb.watch/lqUzuYu4dM/?mibextid=ZbWKwLL


Saturday, July 8, 2023

Belladonna: Case of Fever

एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है उसको 104.6°F बुखार है।
जब वो हमारे पास आई तब वह डोलो गोली खा चुकी थी परंतु उससे भी बुखार में कोई आराम नहीं मिल रहा था ।
Rest desire for
और बुखार अभी भी तेज ही बना हुआ था।
मैंने उससे पूछा कि बेटा तुझे क्या परेशानी है
उसने बताया कि मेरे सिर में बहुत तेज दर्द है और मैं बहुत परेशान हो रही हूं ।
Disturbed averse to being 
दवाई से भी बुखार नहीं उतर रहा है, मैं बहुत परेशान हो रही हूं और ऐसा कहकर वह रोने लगी।
रोने के बाद मैंने उससे पूछा कि बेटा क्यों रोई थी आप
क्या आप इसलिए रोई थी कि बुखार उतर नहीं रहा या कुछ और बात है
उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं इसलिए रोना आ गया।
Anguish weeping with
बुखार से क्या-क्या परेशानी हो रही है उसने बताया कि बस सिर में दर्द है और चुप चाप लेटने का मन कर रहा है किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा 
Taciturn headache during 
Taciturn heat during
कुछ खाने पीने का भी मन नहीं है, बस मन कर रहा है कि चुपचाप लेट जांऊ। 
Quiet wants to be


medicine prescribed was BELLADONNA 30
जिससे ज्वर भी उतर गया सिर दर्द  भी ठीक हुआ और फिर दोबारा ज्वर आया भी नही। 

Friday, July 7, 2023

Pyrogenium: Case of Fever

एक मित्र की 7-8 वर्ष की बिटिया को ज्वर होने पर उनसे फोन पर बात हुई।
बच्ची से निम्नलिखित बात हुई
रोगी- अंकल बुखार हो रहा है और कुछ नही हो रहा।
- खाँसी भी हो रही है और कुछ नही हो रहा।
- मुझे न शिकायत करनी है मम्मी पापा की , ये मुझे कल  स्कूल जाने के लिए मना कर रहे, जबकि मेरा बुखार भी कम हो गया
(Well, says he is well, sick when very) 
पहले 102 था अब ठंडे पानी से नहाने के बाद 99.8 हो गया है  पर फिर भी ये स्कूल भेजने को राजी नही हैंं। मै तो बैग लगाऊंगी।
डा. - तो बुखार ठीक होगा तो सुबह भेज देंगे।
रोगी-अंकल सुबह 7 30 का रिपोर्टिंग टाइम होता है उससे पहले तैयार होना है बाल बनाने है ।
डा. - तो वो सब कर लेना। यदि बुखार न  हुआ तो स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे।
रोगी- सुबह सोचने के चक्कर मे ये मेरा स्कूल छुडवा देंगें।।
(पीछे से बच्ची की मां ने कुछ बताना चाहा तो बच्ची ने कहा अभी दो सीनियर लोग बात कर रहे हैं बीच मे नही बोलते)
{Del., identity errors of personal ) 
डा.- इतना क्या जरूरी है स्कूल जाना?
रोगी- अंकल मुझे मैडम ने काम दे रखा है , मै आधा छोडकर आ गई थी
(Restlessness anxious ) 
स्कूल से, वो करके थोडा सा घूम लूंगी कोर्डिनेटर मैम से मिलने चली जाऊंगी, 
(बीच मे थोडा आवाज स्पष्ट नही आने की बात कही तो बच्ची ने फोन मां को दे दिया)
मां ने बताया कि जब भी इसको बुखार होता है ये लगातार बोलती रहती है और इसके बोलने की स्पीड तेज हो जाती है।, सोती नही मोबाइल देखती है।
(Speech hasty fever during)
(Talking incessant)
(Restlessness, heat during)
(पीछे से बच्ची बोली सोने मे क्या मजा आता है पडे रहो और सपने देखते रहो बस)
मां ने बताया कि बोल रही है, 
मै इंचार्ज हूं 
(Del. enlarged, tall he is very )
सब सब्जेक्ट्स की और काम छूट जाएगा, मैडम कैसे हैंडल करेंगी, 
{Del., identity errors of personal )  
अपना बैग रेडी करके बैठी है।
मेरे बिना मैम का कैसे काम चलेगा।
Overall observation

Loquacity fever during
Del. wealth , imagination of
Thinking faster then ever before especially during fever

On above rubrics 
Pyrogenium 200- was prescribed, which act marvellously and the fever was managed in 2-3 hours and had no recurrence.

Thursday, July 6, 2023

Hyoscyamus Niger: Case of Prostatorrhoea



एक 41 वर्ष का युवक जो कि हमारे पास अपने भाई के इलाज के लिए आता रहता है, एक दिन उसने अपने भाई साहब  को बाहर जाने के लिए बोला और कहता है डा. साहब मुझे भी दवा लेनी है,
डा. - बताओ क्या हुआ?
रोगी - मुझे धात की शिकायत है, जब भी मलत्याग के लिए जाता हूँ तभी होती है।
डा.- कब से दिक्कत है?
रोगी- हो तो काफी दिन से रही है।
डा. - फिर आपने पहले क्यों नहीं बताया?
रोगी- शर्म के कारण पहले नहीं बताया।
पिछली बार भी सोच रहा था , पर इस बार तो घर से तय करके आया हूँ कि दवा लेनी है क्योंकि बीमारी जा नही रही , ऐसा न हो कुछ और दिक्कत हो जाए।
डा.- कुछ और मतलब?
रोगी- मतलब हम इसे लापरवाही से लेते रह जाएं और यह अंदर अंदर कोई दिक्कत न कर दे। 

उपरोक्त चर्चा के आधार पर निम्नलिखित रुब्रिक हमने चुने 

Secretive
Timidity
Shameful
Delusion, possessed being
Fear betrayed of being


और रोगी को Hyoscyamus 30 दवा दी गई, जिसने उसकी समस्या को बहुत ही शीघ्रता से दूर कर दिया

Wednesday, July 5, 2023

Cocculus Indica: Case of Diarrhoea





हमारे एक मित्र के पिताजी को Diarrhoea की समस्या हो गई, सुबह लगभग 6 बजे उनका फोन आया उन्होंने बताया की रात भर मे लगभग 15 बार दस्त हो गए, और 100°F तापमान है।
उन्होंने बहुत रिस्पेक्ट से मुझसे नमस्ते की (Reverence for those around ) और कहा कि , हर 15-20 मिनट मे जाना पड रहा है , पहले कुछ slimy सा मल था पर अब तो बिल्कुल पानी सा दस्त आ रहे है, बच्चों को उठाता भी पर क्योंकि बहुरानी को स्कूल जाना होता है, अब वे स्कूल चली गई हैं । (Anxiety , others for) यदि इन्हें उठता तो सब परेशान होले ।{Cares, others about}  इससे अच्छा एक ही आदमी परेशान हो ले।
हमने पूछा - यदि ज्यादा समस्या हो जाती तब
तब वे बोले की ज्यादा से ज्यादा क्या हो जाता, बहुत जी लिए। (Recognise the reality and takes it plainly)
वीकनेस बहुत है , मुंह सूख रहा है, प्यास बिल्कुल नही है फिर भी आधा गिलास के लगभग पानी रात भर मे पिया है।
अन्दर से मन करता है सो जाऊं क्योंकि रात भर सो नही सका पर हर 15 -20 मिनट मे ये अलार्म सा बज जाता है फिर उठकर जाना पडता है। इससे गुस्सा आता है।
Anger, interruption from 

Overall observation
(Mildness) & (Yielding disposition)

उपरोक्त स्थिति को समझते हुए उन्हें Cocculus Indica 30 दी गई जिसने उन्हें काफी राहत पहुचाई , दवा लेने के बाद सिर्फ एक बार ।loose stool  हुआ, और शाम तक आराम करने पर कमजोरी मे भी धीरे धीरे सुधार हो गया।

Tuesday, July 4, 2023

Thuja Oc: Case of acute headache

Headache 

एक महिला जिनकी आयु लगभग 50 वर्ष रही होगी, हमारे परिवार की सदस्य है, एक दिन उनके पति का फोन आया कि उन्हें बहुत तेज सिर दर्द हो रहा है बहुत बेचैन हैं, कभी इधर करवट कभी उधर करवट, कोई दवा बता दो, 

मैने उनसे रोगी से बात कराने को कहा
रोगी महिला ने फोन लेकर 
कहा- सिरदर्द........., मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि ..... 

और उन्होंने फोन अपने पति को दे दिया।
उनके बोलने के तरीके से ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई नशे मे बोलता है।

मैने निम्नलिखित लक्षणों को समझते हुए 

Restlessness, bed tossing about in 
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

उन्हें Thuja 30 लेने के लिए कहा। 

सौभाग्य से दवा उनके पास उपलब्ध थी। दवा लेने के बाद बहुत तीव्रता से उनका दर्द ठीक हो गया और 15-20 मिनट मे ही वे बिल्कुल ठीक महसूस करने लगी।

A woman who must have been about 50 years old, is a member of our family. 
One day her husband called me that she is having severe headache,, 
she is very restless , frequently changing her position in bed, prescribe some medicine. 

I asked him let me to talk to the patient 
The patient woman took the phone and 
said - Headache..... I can't understand what is going on..... 

And she gave the phone to her husband. Her way of speaking made it feel as if she is intoxicated or drunk. 

Considering the following symptoms 

Restlessness, bed tossing about in
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

Asked them to take Thuja 30. 

Luckily the medicine was available to her After taking the medicine, her pain got cured very intensely and within 15-20 minutes she started feeling absolutely fine.

Monday, July 3, 2023

Phosphorus: Case of Fever. unprejudiced observation


अभी एक दिन मै एक विवाह समारोह मे था, लगभग 9 बजे एक चिकित्सक मित्र का फोन आया उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार है 
मैने उनसे कहा कि मै अभी बात नही कर पाऊंगा यहां काफी शोर है जब भी यहां से निकलूंगा तो रास्ते मे आपको काल करूंगा।
पर दस बजे तक मै निकल न सका , उनका फिर से फोन आया और थोडा रुखे अंदाज मे (जैसे मुझे निर्देशित करना चाहते हो) मुझसे बोले कि फिर स्टोर बंद हो जाएगा आप थोडा साईड होकर बात कर लो। 

मै होटल से बाहर निकल आया, और उनसे समस्या बताने को कहा
उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें दिन से जुकाम है व बुखार है क्योंकि उन्हें पहले दो बार कोरोना हो चुका है अतः वे थोड़ा सावधानी बरत रहे हैं कि कहीं उनको फिर से कोरोना ही न हो और उनसे वह उनके पास आने वाले मरीजों को न हो जाए इसीलिए क्लीनिक भी नही गए, बस घर पर ही लेटे रहे , लेटना अच्छा लग रहा है लेटकर ही कुछ मूवी वगैरह देखी और आराम करते रहे, उन्होंने मुझे बताया कि वे थोडा चिडचिडे हो रहे हैं । 
उन्हें निम्नलिखित लक्षणों को समझते हुए 

Dictatorial, talking with air of command
Embarrassed ailments after
Anxiety others for
Bed desire tio remain in
Light desire for
Amusement desire for
Irritability, heat with

उन्हें फासफोरस 30 लेने की सलाह  दी । सुबह जब वे सोकर उठे उन्हें बुखार नही था, थोडा जुकाम था जो दो दिन रहा उसके बाद  वे बिल्कुल स्वस्थ हो गए।

Just one day  I was in a marriage ceremony, around 9 o'clock I got a call from a doctor friend, he told that he has fever. I told him that I will not be able to talk, there is a lot of noise, whenever I leave here, I will call you  But I could not leave till ten o'clock, he got the call again and in a slightly rude manner (as if you want to direct me) told me that then the store will be closed, you take a side and talk to me. 

I walked out of the hotel, and asked him to explain the problem He told me that he has a cold and fever since the day because he has had corona twice before, so he is taking a little care that he does not get corona again and it does not pass on to the patients coming to him. Didn't even go to the clinic, just lay at home, it feels good to lie down, watch some movies, etc. and relax, he told me he was getting a little irritable. 

On basis of following rubrics 

Dictatorial, talking with air of command
Embarrassed ailments after
Anxiety others for
Bed desire tio remain in
Light desire for
Amusement desire for
Irritability, heat with 

Phosphorus 30 was advised, there was no fever next morning, for 2 more days coryza remained, after which he became absolutely alright

Sunday, July 2, 2023

Carcinocin: Case of thickened endometrium


एक बच्ची जिसकी आयु मात्र 9 वर्ष की थी अपनी माताजी के साथ हमारे पास आई। 
मां ने बताया कि बच्ची को पिछले दो माह से निरंतर मासिक स्राव हो रहा है।
महिला चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया है जिसमे एण्डोमैट्रियम की मोटाई 14.7  मिमी पाई गई।
डा. ने कुछ दवाएं दी परंतु उनसे कुछ लाभ न हो रहा था बच्ची को अभी भी प्रतिदिन स्राव हो रहा था।
उनके एक परिचित से हमारे बारे मे पता चलने पर वे हमारे क्लीनिक पर आए।
मैने बच्ची से पूछा कि आपको क्या समस्या है तब उसने बताया कि जब वह रस्सी कूदती है या खेल रही होती है तब उसको पेट मे दर्द महसूस होता है जोकि थोडी देर लेटने या आराम करने से ठीक हो जाता है।
बच्ची देखने मे बहुत affectionate धीरे से बोलने वाली और सौम्यता लिए हुए थी, उसका आचरण व बात करने का सलीका व समझ अपनी आयु से अधिक प्रतीत हो रही था। बच्ची की मां ने बताया कि वह बहुत शालीनता से रहती है और अपने से छोटे भाई बहन का बहुत ख्याल रखती है, और कभी किसी चीज के लिए जिद नही करती। जैसे समझा दो मान जाती है। मैने पूछा दर्द होने पर क्या करती है तब मां ने बताया कि जब भी दर्द होता है यह बताने के लिए मेरे पास आती है, मै इसको कह देती हूँ कि थोडी देर लेट जाओ तो लेट जाती है।
मैने बच्ची की प्रकृति को कुछ और समझने के लिए दो टाफी उसके आगे प्रस्तुत की तब उसने अपनी मां की ओर देखा मां से स्वीकृति मिलने पर उसने दोनो टाफी ले ली।
मैने उत्सुकता से पूछा बिटिया आपने दो टाफी क्यों ली, तब उसने मुझे बताया कि  एक टाफी उसने अपनी छोटी बहन के लिए ली है, मैने मां से पूछा क्या इसी तरह अपनी बहन के लिए वस्तुएं ले जा कर दे देती है , मां ने कहा जी बिल्कुल।
एक छोटी से बच्ची अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखती है टाफी खुद न खाकर अपनी बहन के लिए ले जाती है।
हमने निम्न लक्षणों को समझते हुए 
Affectionate
Timidity
Mildness
Communicative
Yielding disposition
Cares full of others about
Suppressing her natural inclinations and desires

उसे Carcinocin 30 दवा दी गई जिससे उसकी समस्या दूर हो गई। अल्ट्रासाउंड कराने पर उसकी एण्डोमैट्रियम बिल्कुल स्वस्थ पाई गई।

Reports  are available on link below

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0AuwsudkF5hmyu2EToMx2e6fTgBPx4uyXBnBiqaj8s6j183FpWHzgzGxGTg9eQA4Al&id=562983437084828&mibextid=ZbWKwL

Saturday, July 1, 2023

Chammomilla: Case of Fever in kid



एक बच्चा लगभग 9 वर्ष की आयु, उसके माता पिता उसे रात मे 8 बजे हमारे पास लाए। उसे खांसी व 102° F बुखार था, बच्चा बिल्कुल बोल नहीं रहा था, उसके मम्मी पापा ने बताया कि यह दोपहर से काफी dull है, और बातचीत नही कर रहा है, उन्होंने पूछा तो पता चला कि बोलने से गले मे दर्द होता है, इसलिए बस चुपचाप सा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा बहुत चिडचिडा हो रहा है यदि इससे बात करो या इसकी तरफ देख भी रहे हैं तो चिड रहा है। कोई इसको छुए या पास आए तो इसको अच्छा नही लग रहा जबकि स्वस्थ रहने पर हमेशा यह किसी न किसी को touch करना पसंद करता है, अब यदि उसकी मां उसके पास जाकर दुलार करना चाहे कि बच्चे को बुखार है तो चिड़ रहा है। 

Taciturn, heat during
Dullness, heat during
Answering aversion to
Fear suffering of
Irritability, looked at, spoken to or touched
Caressed aversion to being

Chammomilla 30 दी गई 

जिससे उसका बुखार अगले दिन और बढ गया, 
दोपहर मे बुखार 103°F तक पहुंच गया खांसी भी बढ गई थी।
पर अब बच्चा बोल रहा था उतना सुस्त व चिडचिडा भी नही था, 

हमने उसे Chammomilla 200 दिया और अगले दिन सुबह बिल्कुल सामान्य हो गया। 

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...