एक बच्ची जिसकी आयु मात्र 9 वर्ष की थी अपनी माताजी के साथ हमारे पास आई।
मां ने बताया कि बच्ची को पिछले दो माह से निरंतर मासिक स्राव हो रहा है।
महिला चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया है जिसमे एण्डोमैट्रियम की मोटाई 14.7 मिमी पाई गई।
डा. ने कुछ दवाएं दी परंतु उनसे कुछ लाभ न हो रहा था बच्ची को अभी भी प्रतिदिन स्राव हो रहा था।
उनके एक परिचित से हमारे बारे मे पता चलने पर वे हमारे क्लीनिक पर आए।
मैने बच्ची से पूछा कि आपको क्या समस्या है तब उसने बताया कि जब वह रस्सी कूदती है या खेल रही होती है तब उसको पेट मे दर्द महसूस होता है जोकि थोडी देर लेटने या आराम करने से ठीक हो जाता है।
बच्ची देखने मे बहुत affectionate धीरे से बोलने वाली और सौम्यता लिए हुए थी, उसका आचरण व बात करने का सलीका व समझ अपनी आयु से अधिक प्रतीत हो रही था। बच्ची की मां ने बताया कि वह बहुत शालीनता से रहती है और अपने से छोटे भाई बहन का बहुत ख्याल रखती है, और कभी किसी चीज के लिए जिद नही करती। जैसे समझा दो मान जाती है। मैने पूछा दर्द होने पर क्या करती है तब मां ने बताया कि जब भी दर्द होता है यह बताने के लिए मेरे पास आती है, मै इसको कह देती हूँ कि थोडी देर लेट जाओ तो लेट जाती है।
मैने बच्ची की प्रकृति को कुछ और समझने के लिए दो टाफी उसके आगे प्रस्तुत की तब उसने अपनी मां की ओर देखा मां से स्वीकृति मिलने पर उसने दोनो टाफी ले ली।
मैने उत्सुकता से पूछा बिटिया आपने दो टाफी क्यों ली, तब उसने मुझे बताया कि एक टाफी उसने अपनी छोटी बहन के लिए ली है, मैने मां से पूछा क्या इसी तरह अपनी बहन के लिए वस्तुएं ले जा कर दे देती है , मां ने कहा जी बिल्कुल।
एक छोटी से बच्ची अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखती है टाफी खुद न खाकर अपनी बहन के लिए ले जाती है।
हमने निम्न लक्षणों को समझते हुए
Affectionate
Timidity
Mildness
Communicative
Yielding disposition
Cares full of others about
Suppressing her natural inclinations and desires
उसे Carcinocin 30 दवा दी गई जिससे उसकी समस्या दूर हो गई। अल्ट्रासाउंड कराने पर उसकी एण्डोमैट्रियम बिल्कुल स्वस्थ पाई गई।
Reports are available on link below
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0AuwsudkF5hmyu2EToMx2e6fTgBPx4uyXBnBiqaj8s6j183FpWHzgzGxGTg9eQA4Al&id=562983437084828&mibextid=ZbWKwL
🙏🏻 Very good, God bless you….
ReplyDeleteवास्तव में carcinocin बहुत ही केयर करते है
ReplyDeleteGood content
ReplyDeleteGood analysis great
ReplyDeleteKeep guiding us 🙏
ReplyDelete