Blog Archive

Sunday, October 15, 2023

Hyoscyamus Case of Typhoid Fever (Emergency)

रोगी हमारे एक मित्र डॉक्टर साहब की पत्नी है जिनको 104.3°F बुखार था। वे गफलत मे थी, उल्टी व अनजाने  मे दस्त  भी हो गया था।
डॉक्टर साहब कुछ घबरा रहे थे मैने कहा आप घबराओ नही मै आकर देखता हूॅ।
जब मैं डा साहब के आवास पर गया तो मैंने देखा कि उनकी पत्नी अपने बिस्तर पर लेटी हुई थीं और कमरे में अंधेरा था और मच्छरों से भरा हुआ था जो उन्हें काट रहे थे, लेकिन रोगी को इसका पता ही नही चल रहा था। जब डॉक्टर साहब कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने यह देखा और उन्हे हिलाकर उठाया और कहा कि मैं उन्हे देखने आया हूं और वे मुझे अपनी  समस्या बता दें ।
उन्होने आँखें खोलीं और मेरी ओर मुड़ी।
मैने पूछा क्या हो रहा है?
उन्होने बहुत धीमी आवाज में जवाब दिया जो मुझे ठीक से समझ नहीं आया. उसने कहा कि सिर में दर्द है और दस्त और उल्टी हो रही है, बुखार तेज़ है।
मैने पूछा आपने कुछ खाया पिया ?
तो डॉ साहब ने बताया कि इलेक्ट्राल का पानी पिला रहे है, पर अभी काफी देर से नही पिलाया है।
मैने डाक्टर साहब से पूछा कुछ मांगती है या कहती है कि पास बैठो सिर दबाओ या नही?
डॉ साहब ने बताया कि कुछ नही मांग न कुछ कह रही हैं अब तो गफलत मे हैं पर जब बुखार कम था तब भी कुछ नही मांग रही थी न कुछ कह रही थी।
मैने डाक्टर साहब से उनका सिर दबाने को कहा तो जब ये दबा रहे थे तो मैने पूछा ठीक लग रहा है।
उन्होंने कहा 'हां'
तो आपने कहा क्यों नही दबाने को
तो उन्होंने स्पष्ट उत्तर नही दिया।
निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 
Stupefaction fever during 
Asking nothing for
Answering incoherently

मैने तभी Hyoscyamus 30 दिलवा दी
जिससे दो घंटे मे रोगी का बुखार 102°F तक आ गया और अब गफलत भी नही थी। सुबह तक बुखार 101 आ गया था, अगली शाम तक जब बुखार कम न हुआ  बल्कि फिर बढने लगा तो हमे तीसरे दिन टेस्ट कराया। 
क्योंकि टायफाइड और डेंगू अधिक हो रहे है।
जिसमे टायफाइड  पासीटिव आया। हमे शाम तक देखने पर भी जब स्थिति पिछले दिन जैसी ही नजर आई पिछले 24 घंटे मे केस मे उत्तरोत्तर सुधार होता न दिखा इसलिए  Hyos 200 दी।
जिससे चौथे दिन सुबह बुखार 97°F आ गया जो शाम तक बढ़कर 100 के करीब  हो गया और 5वे दिन कोई बुखार नही था।

4 comments:

  1. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे

    ReplyDelete
  3. Dr pradeep u r genius

    ReplyDelete

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...