Blog Archive

Tuesday, August 29, 2023

China Officinalis : Case of Cough and common cold

एक 13 वर्षी है बच्चा जिसको दो-तीन दिन से खांसी व जुकाम की समस्या थी। वह कहता है की मैं बहुत परेशान हो गया हूं इस खांसी जुकाम के चक्कर में एक काम जो मैडम मे करने को दिया है वो चार-पांच दिन से करने की कोशिश कर रहा हूं पर हो नहीं पा रहा है बार-बार खांसी हो जाती है या नाक बंद हो जाती है उसके चक्कर में उठना पड़त है। एक मेरा छोटा भाई है उसने तंग कर रखा है जरा मै पढने बैठता हूॅ कभी मेरा कुछ सामान बिगाड देता है कभी पैन उठाकर भाग जाता है लगता है मेरी किस्मत ही खराब  है।

निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Del.persecuted he is
Del. tormented he is
Del. work, hndered at 
Unfortunate feels

China 30 दी  जिससे उसे तुरंत आराम दिया खाॅसी तुरंत ठीक हो गई  व जुकाम अगले दिन तक रहा पर नाक बंद होने की बजाय बह रही थी।

Sunday, August 27, 2023

Carcinocinum:: Case of Photodermatitis



एक 62 वर्षीय महिला जो कि बैंक से रिटायर्ड है उनके फोटोडर्मेटाइटिस या सनबर्न हो गया था जो कि हाथों और माथे पर है , जो कि उन्हें लगभग 1 वर्ष से था पिछले वर्ष सर्दियों में जब उन्हें परेशानी हुई तब उन्होंने कुछ एलोपैथिक स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाया था जिससे उन्हें राहत हो गई थी और यह राहत चलती रही किंतु इस वर्ष पुनः सर्दियों मे उनकी समस्या बढ़ गई है और पिछले 15 दिन से तो बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसमें हर समय बहुत अधिक खुजली होती रहती है ।
देखने में वे उदास और परेशान की नजर आ रही थी 
Sadness, anxious

मैंने उनसे पूछा कि आप इतनी उदास क्यों हो तो उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यह बीमारी पता नहीं ठीक होगी या नहीं 
Sadness disease about
Doubtful recovery of 

क्योंकि अब जो दवाइयां मैं खा रही हूं उनसे मुझे कोई आराम नहीं हो रहा कहीं ऐसा तो नहीं होगा की यह दवाइयां जीवन भर खानी पड़ेगी 
Fear, everything constant of
और यह बीमारी कभी ठीक ही ना होगी।
Fear, recover, he will not
इसके कारण अब मुझे दिन में बाहर निकलना कठिन हो गया है यदि धूप के समय पर बाहर निकलती हूं तो बहुत अधिक जलन और खुजली होने लगती है इस कारण अब मैंने दिन में बाहर निकलना ही बंद कर दिया है 
Yielding disposition 
केवल आज आपको दिखाने के कारण ही दिन में निकल कर आई हूं।
मैंने पूछा इसके अलावा और कोई चिंता फिकर तो नहीं रहती?
तो उन्होंने बताया कि मेरी एक बेटी है जिसका अभी विवाह नहीं हो पाया है उसको कुछ समस्या है जिसको लेकर मुझे उसकी चिंता बनी रहती है।
Anxiety children about his

इनको Carcinocin 30 दी गई जिसने इन्हे त्वरित लाभ दिया और 2 ही महीने के इलाज मे इनकी त्वचा बिल्कुल सामान्य हो गई।

Sunday, August 20, 2023

Opium: Case of Complications after Typhoid fever


एक 45 वर्ष की महिला जोकि एक गरीब महिला है, लोगो के घरों मे सफाई आदि का कार्य करती है।
पौष्टिक भोजन की अनुपलब्धता के कारण एनीमिया की स्थिति मे है।
वह हमारे पास अपने बेटे को दिखाने आती रहती है।
एक दिन वे आई और बोली मुझे अपनी दवा लेनी है।
मेरे पेट मे दर्द है, जो दाँयी ओर पसलियों के नीचे (Right hypochondriac region) के हिस्से मे व बिल्कुल बीच मे (epigastric region) दर्द है, जो पीछे पीठ मे को निकलता है।
मुझे टायफाइड बुखार हो गया था, तबीयत ज्यादा ही खराब थी तो अस्पताल मे भर्ती रही 5 दिन, बुखार तो ठीक हो गया था पर पेट की दिक्कत मे मुझे आराम नही आ रहा, 5 दफा टेस्ट करवा चुके, कल फिर डा. के पास गई थी फिर टेस्ट बता दिया।
कुछ खाते ही बेचैनी बढ़ जाती है पेट फटने को तैयार हो जाता है।
अब तो गुस्से मे मैने परहेज बंद कर दिया है, मरना ही तो है।
जिस बेटे को आपके पास लाती हूं उसी ने कहा कि आपको दिखा लूं, इसलिए आपके पास आई हूँ । 

उपरोक्त स्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 
Fear, extravagance of
Anger, pains about
Temerity
Death contempt of
Groping, as if in the dark

ओपियम 30  दी गई जिससे वे ठीक हो गई। पंद्रह दिन बाद पुनः आई कि पेट साफ नही हो रहा है कुछ दिन की दवा और दी गई जिससे वे पूर्णतया स्वस्थ हो गई। 

Sunday, August 13, 2023

Sulphur Case

आज जो केस हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं वह एक वृद्ध पुरुष का है जिनकी आयु 85 वर्ष है उनको पिछले काफी समय से प्रतिदिन 4-6 loose motion हो रहे हैं जिसके लिए उन्होंने एलोपैथिक दवाइयां भी ली परंतु उनसे कोई विशेष लाभ नहीं मिला बहुत अधिक weakness हो गई है, इसके अतिरिक्त उन्हें खाॅसी का धस्का भी हो जाता है और sneezing होने की बहुत समस्या बन जाती है।
इनको 2005 में BYPASS HEART SURGERY हो चुकी है और तभी से यह दवाइयां निरंतर ले रहे हैं 2 वर्ष पूर्व इनको brain stroke हो गया था, जिसके लिए भी दवाएं निरंतर ले रहे हैं ।
इनको भोजन करने में भी बहुत समस्या आती है बहुत समय लगता है खाने को निगलने में और अब क्योंकि बहुत अधिक कमजोरी हो गई है तो यह और भी कष्टकारी हो चुका है।
रात में नींद भी नहीं आती है।
उन्होंने मुझे बताया कि मैं रोजाना मंदिर जाता था walk भी करता था किंतु अब जब से loose motion होने लगे हैं बहुत अधिक weakness आ गई है, जिसके कारण मैं अब घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं।
Del. Thin is getting 
मैंने उससे पूछा आपका स्वभाव कैसा हो रहा है?
तो उन्होंने बोला डा. साहब मैं 20 साल पहले रिटायर हो गया था और मुझे पेंशन मिल रही है मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मेरा स्वभाव तो ऐसा है कि अगर अब भी कोई मुझसे कुछ मांगने आ जाए तो मैं उसे सारे पैसे दे देता हूं, 
Benevolence 
Generous
मेरे पास जो पैसा होता है, मैं सब दे देता हूं 
Boaster
मुझे कोई परवाह नहीं
Egotism
 मेरी जिंदगी बढ़िया कट रही है, कोई समस्या नहीं है, पेंशन आ रही है। 
Del. Wealth imagination of 
मै चीजो को ज्यादा सीरियसली नही लेता 
Frivolous behaviour बस भगवान का नाम लेता रहता  हूॅ।
Religious affections, too occupied with religion

उनको  Sulphur 30 दी गई जिसने उन्हे स्वस्थ कर दिया।

Sunday, August 6, 2023

Sulphur Case of IBS


एक 24 वर्षीय युवक जिसको IBS की समस्या है यह है जब हमारे पास आया तो इसका पेट बहुत फूला हुआ था डकारों से भी पेट के फूलने में कोई आराम नहीं हो रहा है ठंड ठंड सी लगती महसूस हो रही है और कमजोरी भी महसूस कर रहा है।
कभी-कब्ज हो जाता है और कभी दस्त हो जाते हैं भूख लगनी बिल्कुल बंद हो गई है नींद ऐसी आ रही है कि बार-बार खुल जाती है और सपने बहुत दिखाई दे रहे हैं
Delusion injury is being injured
रोगी कहता है कि
और कोई बीमारी हो जाए तो मैं ध्यान नहीं देता 
Boaster
किंतु यदि पेट गड़बड़ हो जाता है सारा ध्यान इसी में ही पड़ा रहता है वीकनेस भी महसूस हो रही है और घबराहट हो रही है।
Embarrassed ailments after
 मैं तुरंत आपके पास आ गया हूं
Alert
सिम्टम्स में थोड़ा सा भी आराम पड़ जाए तो मैं कॉन्फिडेंट हो जाता हूं और जल्दी ही ठीक हो जाता हूॅ

डकार ऐसी आती है कि जैसे अंदर कुछ सड़ रहा हो और भारी चीज जैसे पनीर छोले आदि खाने से समस्या हो जाती है


यह रोगी पहले भी हमसे दवा ले चुका है
ये ऐसी ही स्थिति मे आता है और ठीक हो जाने पर इलाज बंद कर देता है।
Shrieking alternating Indifference


पर अब जो दवा इसके मिली इससे रोगी को दीर्घकालिक आराम मिला और अभी तक पुनरावृति नही हुई। 

उसको पिछली बार Sulphur 30 दी गई।
और इस बार भी लक्षण वही है इसीलिए Sulphur 200

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...