Blog Archive

Friday, July 7, 2023

Pyrogenium: Case of Fever

एक मित्र की 7-8 वर्ष की बिटिया को ज्वर होने पर उनसे फोन पर बात हुई।
बच्ची से निम्नलिखित बात हुई
रोगी- अंकल बुखार हो रहा है और कुछ नही हो रहा।
- खाँसी भी हो रही है और कुछ नही हो रहा।
- मुझे न शिकायत करनी है मम्मी पापा की , ये मुझे कल  स्कूल जाने के लिए मना कर रहे, जबकि मेरा बुखार भी कम हो गया
(Well, says he is well, sick when very) 
पहले 102 था अब ठंडे पानी से नहाने के बाद 99.8 हो गया है  पर फिर भी ये स्कूल भेजने को राजी नही हैंं। मै तो बैग लगाऊंगी।
डा. - तो बुखार ठीक होगा तो सुबह भेज देंगे।
रोगी-अंकल सुबह 7 30 का रिपोर्टिंग टाइम होता है उससे पहले तैयार होना है बाल बनाने है ।
डा. - तो वो सब कर लेना। यदि बुखार न  हुआ तो स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे।
रोगी- सुबह सोचने के चक्कर मे ये मेरा स्कूल छुडवा देंगें।।
(पीछे से बच्ची की मां ने कुछ बताना चाहा तो बच्ची ने कहा अभी दो सीनियर लोग बात कर रहे हैं बीच मे नही बोलते)
{Del., identity errors of personal ) 
डा.- इतना क्या जरूरी है स्कूल जाना?
रोगी- अंकल मुझे मैडम ने काम दे रखा है , मै आधा छोडकर आ गई थी
(Restlessness anxious ) 
स्कूल से, वो करके थोडा सा घूम लूंगी कोर्डिनेटर मैम से मिलने चली जाऊंगी, 
(बीच मे थोडा आवाज स्पष्ट नही आने की बात कही तो बच्ची ने फोन मां को दे दिया)
मां ने बताया कि जब भी इसको बुखार होता है ये लगातार बोलती रहती है और इसके बोलने की स्पीड तेज हो जाती है।, सोती नही मोबाइल देखती है।
(Speech hasty fever during)
(Talking incessant)
(Restlessness, heat during)
(पीछे से बच्ची बोली सोने मे क्या मजा आता है पडे रहो और सपने देखते रहो बस)
मां ने बताया कि बोल रही है, 
मै इंचार्ज हूं 
(Del. enlarged, tall he is very )
सब सब्जेक्ट्स की और काम छूट जाएगा, मैडम कैसे हैंडल करेंगी, 
{Del., identity errors of personal )  
अपना बैग रेडी करके बैठी है।
मेरे बिना मैम का कैसे काम चलेगा।
Overall observation

Loquacity fever during
Del. wealth , imagination of
Thinking faster then ever before especially during fever

On above rubrics 
Pyrogenium 200- was prescribed, which act marvellously and the fever was managed in 2-3 hours and had no recurrence.

12 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...