Blog Archive

Wednesday, June 28, 2023

Cantharis: Case of Proctitis


एक महिला जिसकी उम्र 41वर्ष की है, उनको PROCTITIS की समस्या थी, उन्होंने हमें बताया कि पिछले दो तीन दिन से थोडा कब्ज महसूस कर रही थी, उन्हें stool pass करने मे दिक्कत आ रही थी, क्योंकि वे पहले से हमसे अन्य समस्याओं की दवा ले रही थी, तो उन्होंने हमें बताया कि वे कब्ज महसूस कर रही थी जोकि शायद त्योहार मे कुछ खाने पीने की गडबड से हो गई थी। 
पहले तो वे उसे सामान्य समस्या समझती रही, फिर एक दिन उन्होंने फोन पर आने का समय लिया। 
उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति बिगडती जा रही है, शुरू मे उन्हें मल त्याग करते समय थोडा तकलीफ होती थी थोडा परिश्रम से करना पडता था पर हो जाता था परंतु अब तो बिल्कुल बंद हो गया है, यहां तक कि पेशाब भी बंद हो गया है और मलद्वार से सूजन आगे मूत्रमार्ग तक बढती जा रही है। दर्द लगातार बना हुआ है ।पेशाब या मल की हाजत होती है तो परेशान हो जाती हैं क्योंकि अत्यधिक प्रयत्न के बाद भी न तो मल न मूत्र ही कर पाई हैं। अब स्थिति ये है दर्द ऊपर पेट तक बढ गया है पेट फूल रहा है और दर्द के कारण बिल्कुल बैठ भी नही पा रही हैं बैठने से भी बहुत तकलीफ हो रही है, उन्हें लग रहा है जैसे सब कुछ रुक गया है। कुछ करो जिससे इसमे कुछ आराम मिले।
उपरोक्त मानसिक स्थिति को समझते हुए हमने निम्नलिखित रुब्रिक का चुनाव करके CANTHARIS 30 दी। जिससे दो तीन घंटे मे उन्हें काफी आराम हो गया। वे मूत्र त्याग व थोडा कष्ट से मल त्याग भी कर पाई।
Delusion, injury is being injured
Delusion, seized as if
Anxiety stool before
Anxiety urination before
Delirium crying with help for

रात तक वे काफी अच्छा महसूस कर रही थी।
अगले दिन सुबह उन्होंने खडे रहकर कुछ काम किया जिसके बाद उनकी तकलीफ फिर बढ गई। तब उन्हें Cantharis 200 दी गई, उसने उनकी स्थिति को 80-85% तक सुधार दिया, अब वे थोड़ा काम भी कर पा रही थी  पर बीच बीच मे समस्या हो रही थी जिसके लिए 2 दिन बाद Cantharis 1000 दी जिससे वे पूर्ण तया स्वस्थ हो गई।

17 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...