Blog Archive

Tuesday, July 4, 2023

Thuja Oc: Case of acute headache

Headache 

एक महिला जिनकी आयु लगभग 50 वर्ष रही होगी, हमारे परिवार की सदस्य है, एक दिन उनके पति का फोन आया कि उन्हें बहुत तेज सिर दर्द हो रहा है बहुत बेचैन हैं, कभी इधर करवट कभी उधर करवट, कोई दवा बता दो, 

मैने उनसे रोगी से बात कराने को कहा
रोगी महिला ने फोन लेकर 
कहा- सिरदर्द........., मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि ..... 

और उन्होंने फोन अपने पति को दे दिया।
उनके बोलने के तरीके से ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई नशे मे बोलता है।

मैने निम्नलिखित लक्षणों को समझते हुए 

Restlessness, bed tossing about in 
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

उन्हें Thuja 30 लेने के लिए कहा। 

सौभाग्य से दवा उनके पास उपलब्ध थी। दवा लेने के बाद बहुत तीव्रता से उनका दर्द ठीक हो गया और 15-20 मिनट मे ही वे बिल्कुल ठीक महसूस करने लगी।

A woman who must have been about 50 years old, is a member of our family. 
One day her husband called me that she is having severe headache,, 
she is very restless , frequently changing her position in bed, prescribe some medicine. 

I asked him let me to talk to the patient 
The patient woman took the phone and 
said - Headache..... I can't understand what is going on..... 

And she gave the phone to her husband. Her way of speaking made it feel as if she is intoxicated or drunk. 

Considering the following symptoms 

Restlessness, bed tossing about in
Stupefaction, knows no where he is
Speech, finish sentence cannot 

Asked them to take Thuja 30. 

Luckily the medicine was available to her After taking the medicine, her pain got cured very intensely and within 15-20 minutes she started feeling absolutely fine.

Monday, July 3, 2023

Phosphorus: Case of Fever. unprejudiced observation


अभी एक दिन मै एक विवाह समारोह मे था, लगभग 9 बजे एक चिकित्सक मित्र का फोन आया उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार है 
मैने उनसे कहा कि मै अभी बात नही कर पाऊंगा यहां काफी शोर है जब भी यहां से निकलूंगा तो रास्ते मे आपको काल करूंगा।
पर दस बजे तक मै निकल न सका , उनका फिर से फोन आया और थोडा रुखे अंदाज मे (जैसे मुझे निर्देशित करना चाहते हो) मुझसे बोले कि फिर स्टोर बंद हो जाएगा आप थोडा साईड होकर बात कर लो। 

मै होटल से बाहर निकल आया, और उनसे समस्या बताने को कहा
उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें दिन से जुकाम है व बुखार है क्योंकि उन्हें पहले दो बार कोरोना हो चुका है अतः वे थोड़ा सावधानी बरत रहे हैं कि कहीं उनको फिर से कोरोना ही न हो और उनसे वह उनके पास आने वाले मरीजों को न हो जाए इसीलिए क्लीनिक भी नही गए, बस घर पर ही लेटे रहे , लेटना अच्छा लग रहा है लेटकर ही कुछ मूवी वगैरह देखी और आराम करते रहे, उन्होंने मुझे बताया कि वे थोडा चिडचिडे हो रहे हैं । 
उन्हें निम्नलिखित लक्षणों को समझते हुए 

Dictatorial, talking with air of command
Embarrassed ailments after
Anxiety others for
Bed desire tio remain in
Light desire for
Amusement desire for
Irritability, heat with

उन्हें फासफोरस 30 लेने की सलाह  दी । सुबह जब वे सोकर उठे उन्हें बुखार नही था, थोडा जुकाम था जो दो दिन रहा उसके बाद  वे बिल्कुल स्वस्थ हो गए।

Just one day  I was in a marriage ceremony, around 9 o'clock I got a call from a doctor friend, he told that he has fever. I told him that I will not be able to talk, there is a lot of noise, whenever I leave here, I will call you  But I could not leave till ten o'clock, he got the call again and in a slightly rude manner (as if you want to direct me) told me that then the store will be closed, you take a side and talk to me. 

I walked out of the hotel, and asked him to explain the problem He told me that he has a cold and fever since the day because he has had corona twice before, so he is taking a little care that he does not get corona again and it does not pass on to the patients coming to him. Didn't even go to the clinic, just lay at home, it feels good to lie down, watch some movies, etc. and relax, he told me he was getting a little irritable. 

On basis of following rubrics 

Dictatorial, talking with air of command
Embarrassed ailments after
Anxiety others for
Bed desire tio remain in
Light desire for
Amusement desire for
Irritability, heat with 

Phosphorus 30 was advised, there was no fever next morning, for 2 more days coryza remained, after which he became absolutely alright

Sunday, July 2, 2023

Carcinocin: Case of thickened endometrium


एक बच्ची जिसकी आयु मात्र 9 वर्ष की थी अपनी माताजी के साथ हमारे पास आई। 
मां ने बताया कि बच्ची को पिछले दो माह से निरंतर मासिक स्राव हो रहा है।
महिला चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया है जिसमे एण्डोमैट्रियम की मोटाई 14.7  मिमी पाई गई।
डा. ने कुछ दवाएं दी परंतु उनसे कुछ लाभ न हो रहा था बच्ची को अभी भी प्रतिदिन स्राव हो रहा था।
उनके एक परिचित से हमारे बारे मे पता चलने पर वे हमारे क्लीनिक पर आए।
मैने बच्ची से पूछा कि आपको क्या समस्या है तब उसने बताया कि जब वह रस्सी कूदती है या खेल रही होती है तब उसको पेट मे दर्द महसूस होता है जोकि थोडी देर लेटने या आराम करने से ठीक हो जाता है।
बच्ची देखने मे बहुत affectionate धीरे से बोलने वाली और सौम्यता लिए हुए थी, उसका आचरण व बात करने का सलीका व समझ अपनी आयु से अधिक प्रतीत हो रही था। बच्ची की मां ने बताया कि वह बहुत शालीनता से रहती है और अपने से छोटे भाई बहन का बहुत ख्याल रखती है, और कभी किसी चीज के लिए जिद नही करती। जैसे समझा दो मान जाती है। मैने पूछा दर्द होने पर क्या करती है तब मां ने बताया कि जब भी दर्द होता है यह बताने के लिए मेरे पास आती है, मै इसको कह देती हूँ कि थोडी देर लेट जाओ तो लेट जाती है।
मैने बच्ची की प्रकृति को कुछ और समझने के लिए दो टाफी उसके आगे प्रस्तुत की तब उसने अपनी मां की ओर देखा मां से स्वीकृति मिलने पर उसने दोनो टाफी ले ली।
मैने उत्सुकता से पूछा बिटिया आपने दो टाफी क्यों ली, तब उसने मुझे बताया कि  एक टाफी उसने अपनी छोटी बहन के लिए ली है, मैने मां से पूछा क्या इसी तरह अपनी बहन के लिए वस्तुएं ले जा कर दे देती है , मां ने कहा जी बिल्कुल।
एक छोटी से बच्ची अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखती है टाफी खुद न खाकर अपनी बहन के लिए ले जाती है।
हमने निम्न लक्षणों को समझते हुए 
Affectionate
Timidity
Mildness
Communicative
Yielding disposition
Cares full of others about
Suppressing her natural inclinations and desires

उसे Carcinocin 30 दवा दी गई जिससे उसकी समस्या दूर हो गई। अल्ट्रासाउंड कराने पर उसकी एण्डोमैट्रियम बिल्कुल स्वस्थ पाई गई।

Reports  are available on link below

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0AuwsudkF5hmyu2EToMx2e6fTgBPx4uyXBnBiqaj8s6j183FpWHzgzGxGTg9eQA4Al&id=562983437084828&mibextid=ZbWKwL

Saturday, July 1, 2023

Chammomilla: Case of Fever in kid



एक बच्चा लगभग 9 वर्ष की आयु, उसके माता पिता उसे रात मे 8 बजे हमारे पास लाए। उसे खांसी व 102° F बुखार था, बच्चा बिल्कुल बोल नहीं रहा था, उसके मम्मी पापा ने बताया कि यह दोपहर से काफी dull है, और बातचीत नही कर रहा है, उन्होंने पूछा तो पता चला कि बोलने से गले मे दर्द होता है, इसलिए बस चुपचाप सा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा बहुत चिडचिडा हो रहा है यदि इससे बात करो या इसकी तरफ देख भी रहे हैं तो चिड रहा है। कोई इसको छुए या पास आए तो इसको अच्छा नही लग रहा जबकि स्वस्थ रहने पर हमेशा यह किसी न किसी को touch करना पसंद करता है, अब यदि उसकी मां उसके पास जाकर दुलार करना चाहे कि बच्चे को बुखार है तो चिड़ रहा है। 

Taciturn, heat during
Dullness, heat during
Answering aversion to
Fear suffering of
Irritability, looked at, spoken to or touched
Caressed aversion to being

Chammomilla 30 दी गई 

जिससे उसका बुखार अगले दिन और बढ गया, 
दोपहर मे बुखार 103°F तक पहुंच गया खांसी भी बढ गई थी।
पर अब बच्चा बोल रहा था उतना सुस्त व चिडचिडा भी नही था, 

हमने उसे Chammomilla 200 दिया और अगले दिन सुबह बिल्कुल सामान्य हो गया। 

Friday, June 30, 2023

Hyoscyamus niger: Case of Corns



एक 45 वर्ष की महिला के बायें पैर के तलुए मे कार्न (Corn) हो गई । 
जब वे मेरे पास आई तब उन्होंने बताया कि उन्होंने एक फुटवियर पहना था जो टाईट था, उसी के बाद उनको कार्न बना है, और
वे मुझे से पूछती है कि उन्हें इसके लिए क्या करना चाहिए क्या कार्न कैप लगा लेना चाहिए अथवा नहीं, 
मैने उनसे पूछा कार्न कैप तो आप मुझसे पूछे बिना भी लगा सकती थी
तब उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भी कार्न हो गया था, जिसपर कार्न कैप लगाई थी, उससे वह और अधिक पक गया था, जिसके बाद वे मेरे पास ही उन्हें लाई थी और होम्योपैथी से ही उसका कार्न ठीक हुआ था, इसलिए वे कार्न कैप लगाने से डर रही है कि कही उनकी कार्न भी पक न जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले एक ही कार्न था किन्तु अब 4-से 6 कार्न हो गए है। जमीन पर खडे रहने के बाद जब पैर उठाया जाये तब दर्द महसूस होता है।
निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Del. Wrong he has suffered
Groping as if in the dark
Fear betrayed of being
Delusion , injury is being Injured

उन्हें हायोसायमस 30 दवा दी गई जिससे उनके.सभी कार्न एक एक करके समाप्त होने लगे।

A 45-year-old woman had corn on the sole of her left foot.

When she came to me she told that she had worn a footwear which was tight, 
after which this corn appeared and 
She asked me what should she do for this, Should she apply a corn cap or not, 
I asked her, you could have applied corn cap it on without asking me.
Then he told that her daughter had also suffered with corn, on which the corn cap was applied, but it caused inflammation  after which she brought them to me and her corn was cured by homeopathy itself, So she is afraid to put a corn cap, So that her corn may not get inflamed. She also told that earlier there was only one corn but now there are 4 to 6 corns. Pain is felt when the leg is raised after standing on the ground. 
Based on the following rubric 

Del., Wrong, he has suffered 
Groping as if in the dark 
Fear betrayed of being 
Delusion , injury is being Injured 

She was given Hyoscyamus 30 medicine, after which all his corns started disappearing one by one.

Thursday, June 29, 2023

Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis


एक 58 वर्ष की महिला जो हमारे पास अपनी बिटिया के इलाज के लिए आती रहती थी।
एक दिन वे बोली मै भी इलाज कराना चाहती हूँ।
हमने पूछा कि क्या समस्या है?
उन्होंने बताया की उनका गला खराब (Allergic pharyngitis) और खांसी रहती है। खाँसी रात मे ज्यादा रहती है और सुबह नींद खुलने पर भी रहती है परन्तु जैसे जैसे दिन बढ़ता है यह कुछ कम हो जाती है।
यह समस्या काफी वर्षों से है जोकि सर्दियों मे हो जाती है 
रात के समय सोते सोते खांसी उठ जाती है, दिन थोड़ा गर्म रहता तो ठीक रहती पर रात मे थोडा तापमान कम होने लगता है तो यह बढ़ जाती है।
जिसके लिए वे कुछ आयुर्वेद की दवा ले लेती है जिससे कुछ राहत हो जाती है और उनको नींद आ जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कारण वे दवा की शीशी अपने बिस्तर के पास ही रखे रहती है।

हमने उनसे पूछा कि आपने इसका इलाज पहले भी कराया है क्या- तब उन्होंने कहा कि बहुत साल से है शुरू मे कराया था कोई फायदा हुआ नही इसलिए फिर कोई इलाज नही कराती बस यही आयुर्वेद की दवा ले लेती हूँ।
अब तो ये हर वर्ष का किस्सा हो गया है, हर वर्ष ऐसा ही होता है। 
सर्दियां आने से पहले ही मै सतर्कता बरतने लगती हूँ, फिर भी पूरे सीजन यही स्थिति रहती है
हमने उनसे पूछा कि तब आपको ऐसा क्यों लगा कि हमसे दवा ली जाए।
तब उन्होंने बताया कि ये बिटिया मेरे पास ही सोती है , रात मे इसने मुझे परेशान देखा तब इसने ही कहा कि आप भी उन डा. को ही दिखा लो।
मुझे भी लगा कि बिटिया को दिखाने तो जाती ही हूँ try करने मे कोई हर्ज भी नहीं है। 

इसलिए आज जब मै बिटिया को दिखाने आई तो लगा कि दिखा लूं।
Reason increased power to
Prejudiced traditional
Cautious
Gambling passion to
Yielding disposition 

उपरोक्त लक्षणों के आधार पर 
Lycopodium 30 दवा दी गई जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गई ।और बार बार होने वाली समस्या से पूर्णतया मुक्त हो गई। 

Wednesday, June 28, 2023

Cantharis: Case of Proctitis


एक महिला जिसकी उम्र 41वर्ष की है, उनको PROCTITIS की समस्या थी, उन्होंने हमें बताया कि पिछले दो तीन दिन से थोडा कब्ज महसूस कर रही थी, उन्हें stool pass करने मे दिक्कत आ रही थी, क्योंकि वे पहले से हमसे अन्य समस्याओं की दवा ले रही थी, तो उन्होंने हमें बताया कि वे कब्ज महसूस कर रही थी जोकि शायद त्योहार मे कुछ खाने पीने की गडबड से हो गई थी। 
पहले तो वे उसे सामान्य समस्या समझती रही, फिर एक दिन उन्होंने फोन पर आने का समय लिया। 
उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति बिगडती जा रही है, शुरू मे उन्हें मल त्याग करते समय थोडा तकलीफ होती थी थोडा परिश्रम से करना पडता था पर हो जाता था परंतु अब तो बिल्कुल बंद हो गया है, यहां तक कि पेशाब भी बंद हो गया है और मलद्वार से सूजन आगे मूत्रमार्ग तक बढती जा रही है। दर्द लगातार बना हुआ है ।पेशाब या मल की हाजत होती है तो परेशान हो जाती हैं क्योंकि अत्यधिक प्रयत्न के बाद भी न तो मल न मूत्र ही कर पाई हैं। अब स्थिति ये है दर्द ऊपर पेट तक बढ गया है पेट फूल रहा है और दर्द के कारण बिल्कुल बैठ भी नही पा रही हैं बैठने से भी बहुत तकलीफ हो रही है, उन्हें लग रहा है जैसे सब कुछ रुक गया है। कुछ करो जिससे इसमे कुछ आराम मिले।
उपरोक्त मानसिक स्थिति को समझते हुए हमने निम्नलिखित रुब्रिक का चुनाव करके CANTHARIS 30 दी। जिससे दो तीन घंटे मे उन्हें काफी आराम हो गया। वे मूत्र त्याग व थोडा कष्ट से मल त्याग भी कर पाई।
Delusion, injury is being injured
Delusion, seized as if
Anxiety stool before
Anxiety urination before
Delirium crying with help for

रात तक वे काफी अच्छा महसूस कर रही थी।
अगले दिन सुबह उन्होंने खडे रहकर कुछ काम किया जिसके बाद उनकी तकलीफ फिर बढ गई। तब उन्हें Cantharis 200 दी गई, उसने उनकी स्थिति को 80-85% तक सुधार दिया, अब वे थोड़ा काम भी कर पा रही थी  पर बीच बीच मे समस्या हो रही थी जिसके लिए 2 दिन बाद Cantharis 1000 दी जिससे वे पूर्ण तया स्वस्थ हो गई।

Tuesday, June 27, 2023

Hepar Sulph: Case of Migraine


एक महिला लगभग 40 वर्ष की उन्हें Migraine की समस्या जिसके लिए वे एक प्रसिद्ध न्यूरोलाजिस्ट से इलाज करवा रही थी, उनके किसी मित्र ने उन्हें हमसे दवा लेने की सलाह दी।
जब वे हमारे पास आई थी बेहद परेशान थी, उन्होंने हमे बताया कि दर्द खाली पेट रहने,  धूप मे जाने या तनाव से होता है, भारी चीजें जैसे चना आदि खाने से भी परेशानी होती है।
मन करता है पडी रहूँ, काम करने का मन नही करता, लेट लेट कर काम करती हूँ, गुस्सा बहुत आता है
पिछली बार जब तेज दर्द हुआ तो हाथ पैर सुन्न से महसूस हो रहे थे। हिम्मत जवाब  दे गई थी।
Discouraged, pain from
उल्टे सीधे विचार मन मे आने लगे हैं कि मर जांऊ या कही चली जांऊ या कपडो मे आग लगा दू।
Destructiveness
Fire wants to set things on
जब से न्यूरोलॉजिस्ट से दवा ले रही है मलद्वार मे खुजली व पेट मे आग सी लगी रहती है।
दर्द के कारण बहुत चिडचिडापन रहता है , 
Irritability pain during
मुझे गलत बात बर्दाश्त नही होती, यदि कोई मुझसे नाजायज़ बात करता है तो मुझे बर्दाश्त नही होता। 
Injustice can't support 
हमने पूछा Tension किस बात की है आपको?
मुझे अपनी फैमिली की टैंशन है मेरे पति जिद करते है कि घर बेचकर गाँव चले जाँए, जबकि मेरा सोचना ये है कि बेटा अभी 12 कक्षा मे है, और उसके कैरियर बनाने के लिए हमे अभी यही रहना चाहिए।
Objective reasonable 
मुझे दुख इसी बात का है कि बच्चों के भविष्य की बात है पर इनके पापा समझ नही पा रहे ये अपने परिवार (अम्मा पिताजी) के हिसाब से चलते है ये नही समझते कि बच्चों के बारे मे सोचना चाहिए।

Anxiety, family about his
Sadness, family for his

उनकी उपरोक्त मनोस्थिति के आधार पर 
उन्हें HEPAR SULPH 30 दी गई , 

जिससे उनकी स्थिति मे काफी सुधार हो गया,

पहले उनकी मनोदशा मे बदलाव आया , 
फिर धीरे धीरे दर्द होना कम से कमतर हो गया और 3-4 महीने मे ही वे बिल्कुल स्वस्थ हो गई।

Monday, June 26, 2023

Naja Tripudians: Case of Sore throat


एक 40 वर्ष की महिला जोकि पेशे से एक अध्यापिका है वे रात लगभग 9 बजे हमारे पास आई थी उन्होंने हमें बताया कि उनका गला खराब है और गले मे ऐसा दर्द हो रहा कि जैसे कोई ब्लेड से काट रहा हो।
(हमे उनके चेहरे पर परेशानी के भाव नजर आ रहे थे)
दर्द से बहुत परेशान हो रही हूँ। कुछ भी अच्छा नही लग रहा।
यह कल से शुरू हो गया था और बढता ही जा रहा है।
परसों मैने सिर मे मेंहदी लगा ली थी, फिर रातको 10.30 बजे सिर धोया, लगता है उसी से ठंड लगने के कारण यह सब हो गया है।

दवा देने के 5 मिनट मे ही दर्द मे आराम हो गया। 

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Disturbed averse to being
Delusion, injury is being injured
Del. Wrong, he has suffered 

Naja Tripudians 30 दी 
जिससे रात भर में भी ठीक हो गई और अगले दिन उनका गला बिल्कुल ठीक था

Sunday, June 25, 2023

Tarentula H.: Case of diarrhoea in infant


एक छोटी बच्ची उम्र 4 महीने
रोग > 3-4 दिन तक दस्त
क्षेत्र के एक प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा दिए गए एलोपैथी उपचार से कोई राहत नहीं मिली
जब भी उसे दूध पिलाया जाता था तो दस्त लग जाते थे

डॉक्टर ने उन्हें ओआरएस ही पिलाने की सलाह दी
लेकिन बच्ची भूखी है
बहुत कमजोर लग रही है
जब उसे मेरे पास लाया गया तो वह सो रही थी
अचानक वह रोई  और मुंह में उंगलियां डालने की कोशिश करने लगी
माता ने उसे ओआरएस पिलाया, 1-2 चम्मच पीकर ही वह शांत हो गई। 

माता-पिता ने बताया कि वह अभी बात नहीं कर रही है और खेल नहीं रही है लेकिन परसों जब उसे दूध दिया गया तो वह कुछ देर खेलती रही

उन्होंने यह भी शिकायत की कि बच्चा आजकल अपनी उंगलियां मुंह में डालने की कोशिश कर रहा है

मैंने निम्नलिखित रुब्रिक्स लिये
Gestures, put fingers in mouth
Eating, a little amel
Eating, after amel




मैंने लगभग दोपहर 12 बजे Tarantula H 6 दी,
सावधानी के साथ दूध के सेवन की सलाह दी गई

जिसके बाद। रात 8 बजे तक कोई stool नहीं था

8.30 बजे एक बार  stool किया
अगली सुबह 2-3 बार stool हुआ, लेकिन मात्रा बहुत कम हो गई।

Tarantula H 30 दिया गया और जिसके बाद कुछ ही घंटों में बच्ची बिल्कुल ठीक हो गई।

होम्योपैथी सभी आयु समूहों के लिए सुरक्षित और प्रभावी भी है

Pt a little baby age 4 months
C/o 
Diarrhoea for 3-4 days
No relief from allopathy treatment given by a leading paedetrician in the area
Whenever she was fed with milk there is a loose motion

Doctor advised them to feed with ORS only
But pt is hungry
Is looking very weak
When she was brought to me she was sleeping
Suddenly she cried, and tried to put fingers in mouth
The parents fed her with ORS
Little amount of ORS (about just a sip) pacified her

The parents told that she is not talking and  playing now but when she was given milk day before yesterday, she played for sometime

They also complained that child is trying to put her fingers in mouth now a days

I took following rubrics

Gestures, put fingers in mouth
Eating, a little amel
Eating, after amel

I prescribed Tarantula H 6 at around 12 pm
Intake of milk was advised, with caution

After which. There were no stool until 8 pm

Passed one at 8.30
Passed 2-3 stools next morning, but quantity was much reduced, 

Tarantula 30 was given and after which pt recovered absolutely In few hours.

Homeopathy is safe and effective too for all age groups


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...